डिप्टी सीएम साव ने लिया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी सभा की तैयारी का जायजा, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
लोरमी- डिप्टी सीएम अरुण साव शनिवार को लोरमी पहुंचे. यहां उन्होंने 22 अप्रैल को हाईस्कूल मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा की होने वाली चुनावी सभा की तैयारी का जायजा लिया. इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधा. बता दें कि 22 अप्रैल को जगतप्रसाद नड्डा बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान डिप्टी सीएम साव के साथ भाजपा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी समेत कार्यकर्ताओं की बैठक ली और राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए. बता दें कि बिलासपुर लोकसभा का मतदान 7 मई को होना है. इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमसभा को संबोधित करेंगे और लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार करेंगे.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में स्थिति यह है कि कांग्रेस टूट रही है, बिखर रही है, भगदड़ मची है. आज कांग्रेस के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस से लोगों की आस्था खत्म हो चुकी है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव के बाद ऐसा नहीं लगता कि कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष बनाने की स्थिति में भी होगी.
Apr 20 2024, 18:50