2 मई को भाजपा का होने वाले नामांकन मे ईचागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बाबूर बागान परिसर में भारतीय जनता पार्टी ईचागढ़ विधानसभा की कोर कमेटी और लोक सभा प्रबंधन समिति की बैठक जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
जिसमें रांची मे 2 मई को होने वाले नामांकन सभा में ईचागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
रांची लोकसभा के सांसद श्री संजय सेठ जी ने कहा कि 2 मई को होने वाला नामांकन ऐतिहासिक होगा एवं भारतीय जनता पार्टी रांची लोकसभा से यहां के जनता के प्यार और आशीर्वाद से ऐतिहासिक विजय करेगी । उनके द्वारा किए विकास कार्य ,जनता से जुड़ाव एवं रांची लोकसभा के सभी विधानसभाओं में लगातार 5 साल तक वह जनता के बीच में रहे हैं ।
भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जी ने चुनावी प्रबंधन और जनसंपर्क से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला सभी कार्यकर्ताओं को बुथस्तर तक लोगों से संपर्क करने एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का टास्क कार्यकर्ताओं को दिया ।
जिला अध्यक्ष श्री उदय सिंहदेव जी ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में कार्यकर्ता संगठित और मजबूत है। रांची लोकसभा में ईचागढ़ विधानसभा पिछले बार से अधिक वोटो से विजयी बनाकर कमल खिलाने का कार्य करेगा।
पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि नामांकन में हजारों की संख्या में ईचागढ़ से कार्यकर्ता जाएंगे और रांची लोकसभा के ऐतिहासिक विजय में ईचागढ़ की जनता एवं यहां के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा ।
मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री एवं लोकसभा चुनाव के निमित ईचागढ़ विधानसभा के संयोजक मधुसूदन गोराई जीने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला के उपाध्यक्ष ठाकुरदास महतो जी ने किया ।
इस मौके पर मंच पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय जी, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू जी लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय जी, ईचागढ़ विधानसभा के प्रभारी दिनेश कुमार जी, सह- प्रभारी प्रभु दयाल बड़ाईक जी ,सारथी महतो जी, राकेश सिंह जी, ईचागढ़ विधानसभा के सभी मंडलों के अध्यक्ष कोर कमेटी के सदस्य गण एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
Apr 19 2024, 20:14