दीपक पुनिया-सुजीत कलकल को बड़ा झटका, टूट सकता है ओलिंपिक खेलने का ड्रीम, क्वालीफायर में भाग लेने की नहीं मिली अनुमति
#deepak_punia_and_sujeet_kalakal_denied_participation_in_olympic_qualifiers
पेरिस में इस साल 26 जुलाई से ओलंपिक खेला का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर लगातार विभिन्न स्पोर्ट्स के क्वालिफायर राउंड आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं इस इवेंट से पहले भारत के 2 पहलवानों को बड़ा झटका लगा है, जिसमें एक नाम टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने से काफी करीब से चूकने वाले दीपक पूनिया का है तो वहीं दूसरा नाम सुजीत कलकल का है।दरअसल, दीपक पुनिया और साथी पहलवान सुजीत कलकल को शुक्रवार को एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई।बताया गया कि मंगलवार को वे दुबई एयपोर्ट पर फंसने के बाद उन्हें शुक्रवार को सुबह 8 बजे तक बिश्केक शहर पहुंचना था। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। दु
बई में भारी बारिश होने के कारण वे एयरपोर्ट पर ही फंसे रह गए और बिश्केक नहीं पहुंच पाए।दोनों पहलवान शुक्रवार सुबह 8 बजे के बाद मेजबान शहर बिश्केक पहुंचे। तब तक वजन मापने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, जिसमें पहलवानों को अपना वजन दर्ज करना होता है और दिखाना होता है कि वे मानदंडों पर खरे उतरते हैं। जब भारतीय पहलवान पहुंचे तो आयोजकों ने उन्हें इसकी अनुमति देने से मना कर दिया। उन्होंने इस बारे में बताया कि दुबई में बाढ़ की वजह से ऐसा हुआ, लेकिन आयोजकों ने अभी तक कोई छूट नहीं दी।
बता दें कि पहलवान अपने कोच कमल मालिकोव और फिजियो शुभम गुप्ता के साथ मंगलवार से ही दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे हुए थे, क्योंकि भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी और सबकुछ ठप्प पड़ गया था।इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा 15 और रेसलर्स तय समय पर बिश्केक पहुंच गए हैं।
हालांकि, पेरिस ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करने के लिए उनके पास एक और मौका होगा। इसके लिए उन्हें अगले महीने होने वाले वर्ल्ज क्वालीफायर्स में भाग लेना होगा।
Apr 19 2024, 16:26