अंबा प्रसाद ने भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं के ऊपर बदसलूकी करने का लगाया आरोप
बरकाकाना नया नगर में रामनवमी जुलूस में शामिल होने गई विधायक अंबा प्रसाद के साथ की गई बदसलूकी व सुरक्षाकर्मियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने हथियार लूटने की कोशिश करने पर विधायक अंबा प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। घटना के दूसरे दिन विधायक अंबा प्रसाद ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आजसू कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी फिर से जग जाहिर हुई है, चुनाव नजदीक है इसीलिए आजसू पार्टी के कार्यकर्ता खुलकर गुंडागर्दी कर रहे हैं।
विधायक अंबा प्रसाद ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या भगवान् राम किसी दल विशेष के हो सकते हैं ? क्या उनके स्वागत में स्थानीय विधायक का उपस्थित होना अपराध है ? राम तो मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, जीवन के हर संबंधों में उन्हें हम आदर्श के रूप में देखते हैं। अम्मा प्रसाद ने कहा कि मुझे यह कहते हुए तनिक भी संकोच नहीं है कि बरकाकाना में मंच पर उपस्थित एक पार्टी विशेष के कुछ मनचलों का व्यवहार कहीं से भी राम भक्तों का नहीं लग रहा था।
विधायक ने कहा कि पूजा समिति के कार्यकर्ता के द्वारा जब मुझे आशीर्वचन देने हेतु माइक प्रदान किया गया तो विरोधी लोगों ने उस कार्यकर्ता के साथ भी मारपीट किया मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मेरे हाथों से माइक छीना गया। आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्व त्यौहार के दौरान 100% उपस्थिति रही है, ऐसे में रामनवमी की शुभकामनाएं देने पहुंचने पर विरोधियों के द्वारा बदसलुकी किया गया, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों से ठेल धकेल गाली गलौज एवं उनके हथियार तक लूटने का प्रयास किया गया। धार्मिक मंच का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया गया जहां एक महिला विधायक होने के बाद भी बुरा व्यवहार किया गया जबकि इनके बड़े-बड़े नेता महिला आरक्षण, महिला स्वतंत्रता, महिला स्वाधीनता की बात करते हैं, महिलाओं के रक्षा की बात करते हैं। मुझे एक महिला के रूप में एक जनप्रतिनिधि के तौर पर अपनी शक्ति का व अधिकारों का पूरा ज्ञान है।
विधायक ने पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने को कहा है। विधायक अंबा प्रसाद ने यह भी कहा कि जब स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ आजसू के कार्यकर्ता इस प्रकार की हरकत कर सकते हैं तो पूरे क्षेत्र वासियों के साथ क्या किया जाएगा यह चिंता व चिंतन का विषय है।
Apr 19 2024, 13:54