लोकसभा चुनाव : गया में शांतिपूर्ण वोटिंग जारी, वसुंधरा बूथ बना आकर्षण का केंद्र, गया कॉलेज पहुंच कर SSP ने किया मताधिकार का प्रयोग
गया : बिहार के गया लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. गया जिले में शांतिपूर्ण वोटिंग चल रही है. फिलहाल किसी प्रकार की अनियमितता या किसी प्रकार की घटना की खबर नहीं है. गया के रमना रोड स्थित बूथ संख्या 119 पर ईवीएम में खराबी आने से कुछ मिनट मतदान यहां रुका रहा. हालांकि इसे तुरंत ठीक कर लिया गया और फिर वोटिंग शुरू हो गई.
वसुंधरा बूथ बना आकर्षण का केंद्र
गया के रमना स्कूल में तीन बूथ बनाए गए हैं. मतदन केंद्र संख्या 118, 119 और 120 यहां बनाए गए हैं. यहां वसुंधरा मतदान केंद्र बनाया गया है वसुंधरा मतदान केंद्र की खासियत यह है, कि यहां लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. यूथ वाटर जो आएंगे उन्हें पौधे की गाछ दी जाएगी. वही, मतदान केंद्र पर सबसे पहले पहुंचने वाले बुजुर्ग, यूथ को डीएम के हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है.
महिलाओं के जिम्मे में तीनों बूथ
यहां मतदान कराने के तीनों बूूथ महिलाओं के जिम्मे है. यहां सुरक्षा के लिए पुरुष बलों की तैनाती की गई है. अपवाद स्वरूप पुरुष कर्मी ही इन तीनों मतदान केदो में है. रमना स्कूल में बनाए गए 118, 119 और 120 के लिए मतदान का जिम्मा महिलाओं को है.
किड्स कॉर्नर बनाया गया
वहीं, किड्स कार्नर भी बनाया गया है, जहां बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था की गई है. इस तरह मतदाताओं को यहां काफी सहूलियत दी गई है. इस बार मतदाताओं में खुशी है कि उन्हें कई तरह की सुविधा दी गई है. फिलहाल गया लोकसभा के लिए मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.
18 लाख 16 हजार मतदाता
गया लोकसभा के लिए 18 लाख 16 हजार 815 मतदाता है. महिला मतदाता 8 लाख 72 हजार, पुरुष मतदाता 9 लाख 44 हजार है. वही 1879 बूथ बनाए गए हैं. इस तरह 1879 मतदान केंद्र पर गया लोकसभा के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण चल रही है.
गया कॉलेज में एसएसपी ने किया मताधिकार का प्रयोग
वही, गया कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर गया के एसएसपी आशीष भारती अपने मताधिकार का प्रयोग किए और एसएसपी आशीष भारती ने कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से गया जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र में मतदान चल रही है। अभी कहीं से भी किसी प्रकार की कोई समस्या की सूचना नहीं है। सभी जगह पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रही है। झारखंड राज्य से सेट बॉर्डरिंग क्षेत्र में भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। साथ उन्होंने कहा कि हमने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
गया से मनीष कुमार
Apr 19 2024, 11:28