झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को , सिंहभूम ,खूंटी लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी
रांची : झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को सिंहभूम ,खूंटी लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए होगा, इसकी अधिसूचना आज 18 अप्रैल को की जाएगी जारी आज की तिथि से ही नामांकन शुरू हो जाएगा एनडीए इंडिया गठबंधन के अलावा झापा और सीपीआई ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी पहले चरण के चार सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने के 25 अप्रैल अंतिम तिथि है ।
जबकि 29 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे....खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल,जबकि कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के नामांकन में भी इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे।। सिंहभूम से गीता कोड़ा के नामांकन में बाबूलाल मरांडी समेत भाजपा के कई नेता पहुंचेंगे ।
जबकि जोबा मांझी के नामांकन में सीएम चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन के शामिल होने की है संभावना..... लोहरदगा व पलामू में भी नामांकन में एनडीए व इंडिया गठबंधन के पहुंचेंगे नेता
वही सभी दलों के अपने-अपने दावे हैं यह कहा जा रहा है कि हम सिर्फ यह चार सीट ही नहीं झारखंड की 14 लोकसभा सीट जीतेंगे झारखंड कांग्रेस ने यह दावा किया है कि इस बार जनता बदलाव देखना चाहती है और हमें पूरा विश्वास है कि एनडीए के खिलाफ लोगों में आक्रोश है और उन्हें अब यह मौका मिला है अपने मतों के माध्यम से जनता उन्हें जवाब देने का कार्य करेगी ।
जनता दल और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी दावा किया है की जनता महंगाई बेरोजगारी से अब त्रस्त हो चुकी है हम चार सीट ही नहीं 14 सीट जीत रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का विरोध जनता के बीच देखने को मिल रहा है कई लोग सांसद भी रहे हैं इन लोगों ने सर्वोच्च सदन में जनता के मुद्दों को उठाने का कार्य नहीं किया है और इसका परिणाम होगा कि इंडिया गठबंधन 14 सीट जीतेगी ही।
वहीं भाजपा ने दावा किया है कि पहले चरण में ही हम 4-0 से बढ़त बना कर रहेंगे जनता 400 पार का नारा लगा रही है
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि खूंटी से अर्जुन मुंडा ,लोहरदगा से समीर उराव ,सिंहभूम से गीता कोड़ा और पलामू से बीडी राम की जीत निश्चित है इंडि गठबंधन अपने प्रत्याशी के घोषणा करने में ही इतनी देर की है तो यह जनहित के लिए क्या करेंगे यह जनता को भी पता है।
Apr 18 2024, 19:52