/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़:शाहजहांपुर के युवक ने अहरौला में फांसी लगाकर की आत्महत्या Azamgarh
आजमगढ़:शाहजहांपुर के युवक ने अहरौला में फांसी लगाकर की आत्महत्या

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के अतरडीहा में ओंगरी नदी के किनारे युवक ने शुक्रवार को सुबह एक जंगली पेड़ में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक के आत्महत्या लगाने की खबर सुनकर लोगों सनसनी फैल गयी । अहरौला पुलिस ने पहुँचकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है ।

मृतक अर्जुन जाटव 28 वर्ष पुत्र राम मिलन जाटव ग्राम चंदौना ,थाना जलालपुर ,जिला शाहजहांपुर का निवासी है । मृत युवक अहरौला थाना के अतरडीहा में पानी की टँकी पर मजदूरी का काम करता था । अतरडीहा में ओंगरी नदी के किनारे युवक अर्जुन जाटव ने एक जंगली पेड़ में गमछा लगाकर आत्महत्या कर लिया । मृतक की शादी हो गयी है ।

आत्महत्या की सूचना थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे एवं फॉरेन्सिक टीम ने पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गई । पुलिस ने शव को पेड़ नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गयी है । थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है । उनके पहुँचने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

मुस्लिमपट्टी गांव में चल रही यज्ञ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

के एम उपाध्याय , निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ब्लाक तहबरपुर में पड़ने वाले ग्राम मुस्लिम पट्टी सेमरी मेंआस्था का केंद्र रहा प्राचीन राम जानकी मंदिर जिसका जीणोर्धार श्रेया ग्रुप के चेयर मैन हेमन्त कुमार राय ने किया । भव्य राम जानकी मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जीणोर्धार के बाद   मंदिर परिसर में चल रही शत चंडी महायज्ञ का जहां नवरात्रि के आखिरी दिन विधि-विधान से समापन किया गया। कथावाचक गगार्चार्य पंडित राकेश शुक्ला द्वारा रामचरित मानस की कथाओं से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। पुरा पंडाल राम कथा में लीन रहा ।  

राम कथा के श्रवण पान से ही दुनिया में में सुख शांति रही रहेगी।राम के आदर्शों पर चलकर देश को नई दिशा मिल सकता है। यज्ञ में 18 अप्रैल को मंदिर की जीणोर्धार कर्ता हेमन्त कुमार राय ,संगीता राय और संगीत क्षेत्र की जानी मानी गायिका ज्योति सिंह और अंशिका सिंह भाग ले रही । जो 18 अप्रैल की शाम श्रेया ग्रुप के चेयर मैन हेमन्त कुमार राय की अध्यक्षता में दो नई भक्ति गीत रिलीज करेगी। क्षेत्र के इस विशाल आयोजन में यह क्षेत्र के लिए पहला मौका होगा ।

जब किसी विशाल मंदिर के भव्य जीणोर्धार के बाद ब्रिदाबन से आए रास लीला और गगार्चार्य पंडित राकेश शुक्ला द्वारा राम कथा और अंत में विशाल भंडारे के बाद भक्तिमई गीतों से लोगो को आनंदित होने का मौका मिलेगा। मंदिर के महंत शीतला दास और यज्ञाचार्य पंडित अभिषेक उपाध्याय ने क्षेत्र की इस भक्तिमई स्थली राम जानकी मंदिर परिसर में 18 अप्रैल के विशाल भंडारे और शाम को मुख्य यजमान हेमंत कुमार राय द्वारा आयोजित एक भव्य संगीत मई भक्ति गीतों के रिलीज के अवसर पर भाग लेने को लोगो से अपील किया है।

आजमगढ़: बेरोजगारी का असली कारण जनसंख्या नहीं पूंजीवादी व्यवस्था

के एम उपाध्याय , निजामाबाद ( आजमगढ़) । बुधवार को जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के खिलाफ अपनी जमीन मकान बचाने के लिए 551वें दिन भी धरना जारी रहा।

धरने में आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में नारे लगाए।

वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से पत्रकार संतोष कुशवाहा द्वारा जब बेरोजगारी पर सवाल पूछा गया तो इनका जवाब रहा कि ' जनता जनसंख्या बढ़ा रही है तो बेरोजगारी बढ़ रही है ।उसे रोकने का प्रयास तो मोदी जी कर रहे हैं सरकार कर रही है और जब नियम कानून लेकर आना चाहते हैं कि कम बच्चा पैदा करें यानी दो ही बच्चा पैदा करो तो बेरोजगार जनता और बेरोजगार पैदा क्यों कर रही है ? खुद अपना पेट पालना नहीं हो रहा है तो जनता आठ आठ बेरोजगार क्यों पैदा कर रही है?मोदी जी ने तो रोक दिया है एक भी बच्चा क्या मोदी योगी जी पैदा किया? योगी मोदी तो बेरोजगारी रोक दिए तो बेरोजगारी कौन बढ़ा रहा है?

बेरोजगारी पर ऊल-जुलूल ,अनर्गल ,घटिया जवाब देने वाले पूर्व सांसद के बारे में केंद्रीय चुनाव आयोग संज्ञान क्यों नहीं लेता यह अलग विषय है । लेकिन हम दो हमारे दो की बात आज से नहीं कई सालों से है। निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे अभिनेता खुद अपने गिरेबान में क्या झांकेंगे क्योंकि इन सभी के दो से ज्यादा बच्चे हैं और कई मामले में तो यह आया की बच्चियों ही हो रही थी पुत्र मोह में आकर बार-बार बच्चा पैदा किये और इसलिए इनके दो से ज्यादा बच्चे हुए। ऐसे लोगों को तो बिल्कुल भी शोभा नहीं देता ।जनसंख्या वृद्धि पर बात करने के बजाय बेरोजगारी का जवाब देना चाहिए लेकिन बेरोजगारी पर इनके पास जवाब नहीं है। जिस भारतीय समाज में बच्चों का जन्म लेना शुभ माना जाता है , जश्न मनाया जाता है वहां निरहुआ का बयान निहायत ही घटिया और संवेदनहीन है। ऊपर से यह कहना कि मोदी-योगी तो बच्चा पैदा नहीं कर रहे है ,मानो कि बच्चा पैदा करना बहुत ही गुनाह है। ऐसी बातें करने से बाज आना चाहिए।

यदि बेरोजगारी का कारण जनसंख्या होती तो उन देशों में जहां जनसंख्या नहीं बढ़ रही है बल्कि घट रही है वहां बेरोजगारी नहीं बढ़नी चाहिए ।ओ.इ.सी.डी. संगठन में शामिल 23 विकसित देशों में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है जबकि इन देशों की जनसंख्या या तो स्थिर है या घट रही है। फ्रांस में जनसंख्या इस तरह से घट रही है कि वहां की सरकार ने एक से अधिक बच्चा पैदा करने पर इनाम रखा है, परंतु वहां भी बेरोजगारी बढ़ रही है। निरहुआ ! जिस देश में बेरोजगारों की संख्या बाल मजदूरों की संख्या के लगभग बराबर है ऐसे देश में बेरोजगारी का कारण जनसंख्या को बताना देशवासियों के साथ क्रूर धोखाधड़ी करना है। देश के धोखेबाज तथा कथित राजनेता राष्ट्र की भावी पीढ़ी के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ खिलवाड़ करते हुए अडानी-अंबानी जैसे रक्त पिपासु ,मुनाफाखोर कॉरपोरेट या पूंजीवादी घरानों की सेवा कर रहे हैं ।उन्हें सीधे साफ शब्दों में बताने में शर्म आती है कि बेरोजगारी का असली कारण है- पूंजीवादी व्यवस्था।

वक्ताओं में रामनयन यादव ,दुखहरन राम, राजेश आजाद,सूबेदार यादव, टेकई राम, हरिहर प्रेम ,नारायण राहुल, अजीत , निर्मल,फिरोज ,फूलमती ,सुशीला , सुनीता आदि ने संबोधन किया। अध्यक्षता फूलमती और संचालन रामनयन यादव ने किया।

आजमगढ़:-फूलपुर नगर में निकाली गयी प्रभुश्रीराम की शोभायात्रा

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर में बुधवार देर शाम को प्रभू श्रीराम की शोभा रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी । इस दौरान जयश्रीराम के जयकारे से पूरा नगर गूंज उठा ।

देर शाम वही फूलपुर नगर के अचारी बाबा मंदिर से प्रभु श्रीराम की शोभा रथ यात्रा ऋषि जी के नेतृत्व में निकाली गई । प्रभु श्रीराम की शोभा रथ यात्रा को पूरे फूलपुर नगर में धूमधाम से भ्रमण कराया गया । जगह जगह प्रभु श्रीराम की आरती उतारी गई । महिलाओं ने अपने अपने छतों से प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा किया । इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से पूरा नगर गूंज उठा । फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल के साथ लगे रहे ।

आजमगढ़:-विजय यादव आइडियल पत्रकार संगठन जिला सचिव का जोरदार स्वागत

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी ग्राम निवासी युवा पत्रकार विजय यादव जिला सचिव आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ का चैत्र राम नवमी के पावन पर्व पर हड़वां गांव में एक कार्यक्रम के तहत में उपस्थित लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। अपने स्वागत से गद-गद जिला सचिव आइडियल पत्रकार संगठन विजय यादव नें कहा कि आप सम्मानित जन नें जो मेरा सम्मान किया है उसका मैं चिर ऋणी रहूंगा तथा जनता जनार्दन की समस्याओं को समाचार पत्रों के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने तथा उसके समाधान हेतु दिल से काम करता रहूगां।

इस अवसर पर बाबा विजय, भीम यादव, बृजेश प्रजापति, उदय भान ,द्वारिका प्रसाद, प्रमोद राजभर, शंकर राजभर आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़:-वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन हड़वां गांव में रामनवमी के दिन नव कुवारी कन्याओं को कराया गया भोजन

डॉ एसके यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)।दीदारगंज क्षेत्र के बरदह बूढ़नपुर मार्ग स्थित पल्थी बाजार से डेढ़ किमी पूरब हड़वां गांव स्थित मां शीतल, मां विंध्वासिनी, तथा मां काली जी का नव्य भब्य दिब्य मंदिर है जहां पर वैसे तो प्रति दिन तीनों मां की पूजा होती है लेकिन शारदीय नव रात्र तथा वासंतिक नम रात्र में यहां मां का पूजन अर्चन करनें के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं यहां महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि प्रांतों के श्रद्धालु दर्शन पूजन हेतु आते हैं तथा मन्नतें मांगते हैं। बुधवार को दर्शन पूजन को भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा ।मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी बाबा विजय व पं0 चंद्रशेखर पांडे ने श्रद्धालुओं की उपस्थिती में वैदिक मंत्रोच्चार के बीज हवन पूजन कराया। इसके बाद कलश यात्रा निकाली गई।

बाबा विजय ने नौ कुवारी कन्याओं का पद प्राक्षालन कर उनको भोजन कराया। तत्पश्चात दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया तथा उनके मंगल भविष्य की कामना की इस अवसर पर बाबा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते कहा कि हमें अपने धन तथा सम्पत्ति पर घमंड नहीं करना चाहिए। अगर आप को कोई एक थप्पड मारता है तो आप उसका जवाब मत दीजिए। जहां ज्ञान है वहां भूत प्रेत नहीं है। जहां अज्ञानता है व वहीं भूत प्रेत होते हैं जहां प्रेम नहीं वहीं कलह है वहां लक्ष्मी जी कभी भी वास नहीं करती हैं।

अपने माता पिता का पैर छूओ इसी में सब तीर्थ हैं। बाबा विजय गरीब कन्याओ की शादी अपने खर्च पर कराते हैं असहाय पीड़ितों की सेवा निरंतर करते चले आ रहे है ।स्वच्छ भारत मिशन में भी इनका कार्य सरासनीय है प्रति दिन अपने हाथों से मंदिर परिसर तथा गांव के रास्ते की साफ-सफाई झाड़ू लगाकर करते है इस अवसर पर भीम यादव, राजेश यादव, जियालाल यादव, उदय भान गुप्ता, जय मूरत ,बृजेश प्रजापति प्रमोद राजभर, पूरन चंद राजभर ,मुंटी राजभर, आकाश राजभर, दुर्बली प्रजापति आदि सेवादार उपस्थित थे।

आजमगढ़:-सैयद तकिब अहमद पहले प्रयास में बने आइएएस, करेंगे देश सेवा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव निवासी सैयद तालिब अहमद पुत्र जफर अब्बास ने अपने पहले ही प्रयास में देश की सबसे बड़ी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।उन्होंने 677 वीं रैंक प्राप्त की है।तालिब की इस सफलता से घर परिवार के साथ गांव के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। परीक्षा परिणाम आने के बाद से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।सैय्यद तालिब ने बताया कि उनकी प्राराभिक शिक्षा महाराष्ट्र में हुई है।

उन्होंने जामिया मिल्लिया दिल्ली में कोचिंग किया बीटेक आईटी की डिग्री हासिल करने के बाद से ही वह लगातार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गया था।इसके लिए मुंबई में रहकर ही परीक्षा की पूरी तैयारी की और पहले ही प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और चाचा को देते हुए सैय्यद तालिब ने बताया कि उनकी प्रेरणा से ही वह पहले ही प्रयास में सफल हो सका।

सिविल सेवा में चयन होने पर गांव के अली कौसर,मुंसी रज़ा,इब्ने हसन मुहम्मद सादिक,अनवर अहमद शमीम हैदर,ज़फ़र अब्बास, जाफर रज़ा,मास्टर नजमी,कायम रज़ा,प्रधान पति सभाजीत, उमाकांत पाठक,राम अचल मौर्य, हीरा जायसवाल,राजनाथ चौहान, हरि यादव चंदवा,दयाराम यादव, अवध यादव आदि ने बधाई दी है।

आजमगढ़: फरिहां रेलवे माल गोदाम के पास ट्रैक पर मिला शव

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़) । निजामाबाद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले फरिहा चौकी अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग फरीहा माल गोदाम के समीप बुधवार की सुबह टहल रहे लोगों ने रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति का छत विछत शव देखा। जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल को दिया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी।लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।काफी मशक्कत के बाद पता चला कि सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा स्थित झाड़ू पूरा गांव का रहने वाले सुधीर श्रीवास्तव उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र विनोद श्रीवास्तव रात को ट्रेन पड़कर लखनऊ जा रहे थे ।

किन परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर गिर गए हैं। जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई।दुर्घटना आउटर सिग्नल के अंदर का है ‌। इस वजह से जीआरपी आजमगढ़ की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया ।

आजमगढ़:चहुओर रही रामनवमी की धूम, रामनवमी पर नौ कन्याओं की पूजा कर लिया आशीर्वाद


वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़) फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन हवन और राम नवमी के अवसर श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा के रूप में कन्याओं का पूजन के साथ मिष्ठान्न भोजन कराया गया ।

श्रद्धालुओं भक्तों ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । वही तहसील क्षेत्र में जगह जगह राम नवमी पर राम चरित्र मानस की शुरुआत किया गया ।

बुधवार को फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर ,माहुल नगर के अलावा अम्बारी , पवई ,गोधना ,मैगना ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर , फुलवरिया ,हब्बीगंज ,पलिया ,बिलारमऊ सहित आदि गांवो में चैत्र नवरात्रि पर 9 दिन के व्रती महिलाओं और पुरूषों मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन और पूजन किया गया , इसके बाद 9 कन्याओं की पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन कराकर आशीर्वाद लिया ।

अम्बारी के निर्मल आश्रम पर दुर्वासा देवज्ञ मण्डल मुन्ना बाबा के द्वारा नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओ का बिधिवत पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन विधिवत कराया ,एवं कन्याओ का पद पखार कर आशीर्वाद लिया । वही माहुल नगर के शिवजी चौक पर भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाउपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल आँशु ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । मंदिरों और घरों में मां शेरावाली एवं जय श्री राम के जयकारे से परिसर गूँज उठा ।

वही चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जगह जगह राम चरित्र मानस की शुरुआत श्रद्धालु भक्तों द्वारा किया गया ।

अम्बारी स्थित राधाकृष्ण मन्दिर पर राम चरित्र मानस शुरू हुआ । दिन भर अम्बारी के राधाकृष्ण मन्दिर पर चहल पहल बनी रही । वही फूलपुर नगर में नवरात्रि के अंतिम दिन राम नवमी के अवसर पर जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

आजमगढ़::रामनवमी के पावन पर्व पर विहिप गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::रामनवमी के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों पर विहिप गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भगवा ध्वज ।

बुधवार को रामनवमी के अवसरपर विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा आज़मगढ़ नगर के प्रमुख मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाकर मनाया गया श्री रामोत्सव कार्यक्रम।

कार्यक्रम का शुभारंभ सिधारी के हाईडील स्थित बजरंग बली के मंदिर से करते हुए शंकर जी की मूर्ति, सिधारी पुराना पुल, रैदोपुर, सिविल लाइन, रोडवेज, नगरपालिका, मातबरगंज, बडादेव, चौक,पुरानी कोतवाली, मुकेरीगंज,बिलरिया की चुंगी, ब्रह्मस्थान, पाण्डेय बाजार स्थित मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाते हुए बड़ा गणेश मंदिर पर कार्यक्रम का समापन हुआ ।

नगर अध्यक्ष अरविन्द मोदनवाल ने बताया की प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर विहिप द्वारा नगर के प्रमुख देवस्थलो पर भगवा ध्वज लगा कर कार्यकर्ताओं द्वारा रामोत्सव मनाया जाता है ।

अबकी बार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पहली रामनवमी है और यह दिन हिन्दू समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं उत्साहवर्धक है।

इस अवसर पर प्रान्त संयोजक गोरक्षा गौरव रघुवंशी, विभाग संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, जिला संयोजक उत्कर्ष, बजरंगल विद्यार्थि सम्पर्क प्रमुख अंकुर गुप्ता, नगर संयोजक हिमांशु राज, राजेश्वर, दुर्गेश वर्मा, सुधांशु जायसवाल, एवं शिवम समेत अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।