देश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में मैं देर नहीं करना चाहता...पीएम मोदी ने बताया 25 साल का विजन
#pmnarendramodi_interview
19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग है। इससे ठीक पहले पीएम मोदी ने एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने चुनावी बॉन्ड से लकर सीएए तक हर मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में तुलना कीजिए, हमारे प्रयास में कमी नहीं रही होगी। हमने दो साल तक कोविड से लड़ाई लड़ी, फिर भी चाहे स्पीड कहिए, स्केल कहिए, सर्वांगीण विकास कहिए हर पैमाने पर हम खरे उतरे। यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा लक्ष्य 2024 नहीं बल्कि 2047 है। गति भी बढ़ानी है और स्केल भी बढ़ाना।
इलेक्टोरल बॉन्ड पर क्या बोले पीएम मोदी
इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर राहुल गांधी की ओर से किए जा रहे अटैक पर प्रधानमंत्री ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड थे तो आपको ट्रेल मिल रहा मनी का। किस कंपनी ने दिया, कैसे दिया, कहां दिया। इसलिए मैं कहता हूं सब लोग पछताएंगे। ईमानदारी से सोचेंगे तो सब लोग पछताएंगे। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारी प्रतिबद्धता है। कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं। बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।
एक राष्ट्र-एक चुनाव पर पीएम मोदी के विचार
एक राष्ट्र-एक चुनाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने साक्षात्कार में कहा कि यह हमारी प्रतिबद्धता है। हमने इसके लिए समिति बनाई, जिसे कई लोगों ने अपने सुझाव दिए। एक राष्ट्र-एक चुनाव योजना को लेकर सकारात्मक सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा। मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं हैं। मेरे निर्णय किसी को दबाने के लिए भी नहीं हैं। मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास के लिए हैं।
मैं अभी बहुत कुछ करना चाहता हूं-पीएम मोदी
‘यह तो सिर्फ ट्रेलर है’ का क्या मतलब होता है, इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि मेरे मन में बहुत बड़े-बड़े प्लान हैं। देश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में मैं देर नहीं करना चाहता। मैं समय नहीं बिगाड़ना चाहता। इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर सरकारों का स्वाभाव होता है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने सब कुछ कर लिया लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता कि मैंने सब कुछ कर लिया। मैंने ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास किया है। सही दिशा में जाने का प्रयास किया है। बावजूद इसके बहुत कुछ है, जो मुझे अभी भी करना है। मुझे पता है कि देश में बहुत चीजों की आवश्यकता है। हर परिवार के बहुत सपने होते हैं, उनका सपना कैसे पूरा किया जाए, वह मेरे दिल में है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो हुआ वह बस ट्रेलर है। मैं अभी बहुत कुछ करना चाहता हूं।
विजन 2047 पर खुलकर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा 25 साल का विजन है और मैं जो आज कर रहा हूं ऐसा नहीं है। जब मैं गुजरात में था तभी इस दिशा में सोचता था। 2024 का चुनाव देश के सामने एक अवसर है। एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक बीजेपी सरकार का मॉडल। उनका 5-6 दशक का काल और मेरा एक दशक का काल... किसी में क्षेत्र में तुलना कर लीजिए, पता चल जाएगा। 2047 में देश की आजादी के 100 साल होंगे। ऐसे समय में देश में एक प्रेरणा जगनी चाहिए। ये अपने आप में बहुत इन्स्पायरेशनल है। जहां तक 2024 का सवाल है तो यह एक महापर्व है और इसे उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। 2047 का जो मेरा विजन है वो मोदी की बपौती नहीं है। इसमें 15-20 लाख लोगों के विचारों को समाहित किया है। एक प्रकार से इसकी ऑनरशिप देश की है। मैंने उसको डॉक्यूमेंट के रूप में बनाया है।
पैसा किसी का भी लगे, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए-पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आना चाहिए, पैसा किसी का भी लगे, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए। इसके लिए मैं गूगल, सैमसंग, एपल, एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर के क्षेत्र समेत हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे देश के युवाओं को रोजगार मिले, हम ये नहीं चाहते कि मेरे देश का गेहूं बाहर जाए और ब्रेड हम बाहर से मंगाएष हम जो भी करेंगे अपने देश और यहां के युवाओं के लिए करेंगे।
एलन मस्क मूलत: भारत के प्रशंसक-पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क के भारत दौरे, टेस्ला की स्थापना के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि एलन मस्क पीएम मोदी के प्रशंसक हैं वह अपनी जगह पर है, मूलत: वह भारत के प्रशंसक हैं। मैं पहली बार एलन मस्क से नहीं मिला। मैंने 2015 में उनकी फैक्ट्री में गया था, वह कहीं बाहर थे, लेकिन सारा कार्यक्रम निरस्त कर भारत आए। मुझे खुद सब दिखाया। अब वह भारत आने वाले हैं। भारत में पिछले 10 साल में दुनिया भर से निवेश हो रहा है। हमारा इलेक्ट्रिकल व्हीकल मार्केट लगातार बढ़ रहा है। हमारे देश में 2014 -15 में दो हजार इलेक्ट्रिकल व्हीकल बिके थे. 2023-24 में 12 लाख EV बिके हैं।
Apr 16 2024, 14:50