शेरघाटी में तेजस्वी यादव का चुनावी सभा, कहां- मोदी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर, राजद प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट
गया/शेरघाटी। पिछ्ले 10 साल से केन्द्र की मोदी सरकार जनता को ठगने का काम करते आ रही है और इन दिनों देश में महगांईं चरम सीमा पर पहुंच गई है। उक्त बाते सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शेरघाटी प्रखंड अनतर्गत खण्डैल गांव स्थित चुनावी सभा का संबोधन के दौरान कही।
जिन्होंने गया संसदीय क्षेत्र के इन्डिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में वोट मांगी और भारी मतों से जीत दिलाने की अह्वाहन की। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के युवाएं-बेरोजगार होकर दर-दर भटक रहें है। अगर मेरी सरकार बनी तो बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेगी। साथ ही देशवासियों को महज 5 सौ रूपये में गैस सिलेंडर एवं प्रत्येक परिवार को 2 सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा की।
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो वह 17 सालों में नही किया उसको मैं महज 17 माह के दौरान करके दिखा हूं। आगें मुझे बहुत कुछ करने थे, परन्तु बडका झूठा पार्टी के दलालों ने हमे चाचा से अलग कर दिया। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अब्दुल वारी सिद्धकी, प्रन्तीय उपाध्यक्ष श्याम रजक, राजद विधायक गुरूआ विनय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, डिहरी विधायक फतेह बहादुर के अलावा अन्य वक्तओं ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राजद प्रदेश महासचिव व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रमोद वर्मा ने तेजस्वी यादव को चॉदी के मुकुट पहनाकर स्वागत की। मंच संचालन राजद शेरघाटी प्रखंड इकाई के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद यादव ने की।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।











Apr 16 2024, 11:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
114.6k