गीता कोड़ा पर हुए हमले पर भाजपा ने जताया विरोध, बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर लगाया आरोप
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज गीता कोड़ा पर हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, उन्होंने कहा कि अपनी हार को देख कर झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गीता कोड़ा और उनकी सहयोगियों पर चुनाव प्रचार के दौरान जो कायराना हमला किया है उसकी जितनी निंदा की जाय कम हैं।
उन्होंने कहा कि दरअसल झामुमो और उनके सहयोगी दलों को पता है कि वे चुनाव में भाजपा के खिलाफ बुरी तरह हार रहे है, और इसी कुंठा में भाजपा के जुझारू कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं। जेएमएम राज्य में महिला सुरक्षा का दावा करती है और वही उनके गुंडे महिला जनप्रतिनिधि पर हमला करती है। ऐसे में राज्य के जनता की क्या हालत होगी?
बाबूलाल ने मुख्यमंत्री पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सरायकेला उनका गृह जिला है और इस कार्य में उनकी भी संलिप्तता का हमें संदेह हैं। दरअसल जबसे गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल हुई हैं और कांग्रेस और झामुमो की सरकार नाकामियां और भ्रष्टाचार पर मुखर रूप से बोलने लगी है उस दिन से हेमंत सोरेन और उनकी षडयंत्रकारी लोगो ने पहले सोशल मीडिया पर और अब सामने से हमले शुरू कर दिए हैं।
बबूला ने कहा कि चुनाव आयोग से आग्रह करूंगा की इस अपराधिक कृत्य का संज्ञान ले और तुरंत करवाई करें। वहीं उन्होंने वहा के लोगों से शांति की अपील की और कहा लोकतंत्र के इस उत्सव को शांति पूर्वक मनाएं ।
Apr 15 2024, 13:50