आजमगढ़:विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रांत की कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई
उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़::विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रांत की कार्यकर्ता बैठक आजमगढ़ नगर के हीरापट्टी स्थित पैराडाइज मैरिज हॉल में संपन्न हुई।मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त गोरक्षा प्रमुख सतीश राय एवं विशिष्ट अतिथि आरएसएस विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी ने दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवंश मांस निर्यात एवं निरोध परिषद के प्रान्त अध्यक्ष भानुप्रकाश पाण्डेय एवं संचालन प्रान्त मंत्री केशरी कुमार जी ने किया इनके अलावा मंच पर विहिप के प्रान्त सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल एवं प्रान्त अध्यक्ष गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन परिषद रामाशीष राय की उपस्थिति रही।
कार्यकतार्ओं को सम्बोधित करते हुए श्री सतीश राय ने बताया की प्रत्येक छह माह पर गौरक्षा विभाग की प्रांतीय कार्यकर्ता योजना बैठक आयोजित कर बीते कार्य की समीक्षा एवं आगामी लक्ष्य तय किए जाते हैँ एवं संगठन का विस्तार किया जाता है ।
विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी ने कहा की हर किसान के खूंटे पर देसी गाय हो क्योंकि एक देसी गाय का गोबर और गोमूत्र पांच एकड़ की खेती करने के लिए पर्याप्त होता है इसके लिए बड़े पैमाने पर जनजागरूकता की आवश्यकता है इसके लिए हम सभी को लगातार प्रयास करना होगा।
संगठन के कार्य को विस्तार देते हुए प्रान्त प्रमुख सतीश राय जी द्वारा अशोक अग्रवाल जी एवं राजेंद्र राय जी को प्रान्त संरक्षक, मोहन उपाध्याय जी एवं बालकृष्ण थरण जी को प्रान्त कार्यसमिति सदस्य, श्री राणाप्रताप राय सोनू को प्रान्त अध्यक्ष भारतीय गौविज्ञान परीक्षा समिति, गौरव सिंह रघुवंशी को प्रान्त संयोजक राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति, प्रवीण सिंह प्रान्त उपाध्यक्ष, कुंवर गजेंद्र सिंह को विभाग संयोजक आर्यमगढ़, शौर्य गुप्ता को विभाग संयोजक गोरखपुर विभाग, दिनेश साहनी को विभाग मंत्री आर्यमगढ़, रामकुमार को विभाग उपाध्यक्ष, शशांक तिवारी को जिला मंत्री आर्यमगढ़, अमन मोदी को जिला सह मंत्री, उत्कर्ष सिंह को जिला संयोजक आर्यमगढ़, आकाश राय को जिला सह मंत्री लालगंज, सूरज पाण्डेय को जिला संयोजक लालगंज, प्रशांत सिंह को जिला संयोजक फूलपुर वही आर्यमगढ़ नगर का नगर अध्यक्ष गोरक्षा अरविन्द मोदनवाल, नगर संयोजक हिमांशु राज को बनाया गया।
इस अवसर पर दीनानाथ सिंह, राकेश दुबे, पवन जी, अरविन्द अग्रवाल, अरविन्द पाण्डेय, मनोज सिंह, अनिरुद्ध पाण्डेय, चंदन सिंह, मनोज विश्वकर्मा, विजय मौर्या, संतोष गुप्ता, नितीश मिश्रा, प्रांशु, शशिकांत, तारकेश्वर जायसवाल, राजकुमार यादव, शंकर यादव, नितेश, शिवम, रवि मौर्या, हरेन्द्र मौर्या, अमित दुबे, श्रीराम मिश्रा, यशपाल, अंकुर, मन्नू, चंद्रकेश, अंकुर, अभी निषाद, गौतम बरनवाल, केके सिंह, शिशिर स्थाना जी, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Apr 15 2024, 13:22