जीबीएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गया। गया शहर के सिविल लाइन थाना के समीप जीबीएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ ने तथा संचालन (NSS) एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने किया।
कार्यक्रम को मंचासीन प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं परीक्षा प्रभारी सह हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्यारे मांझी ने संबोधित किया। सभी ने छात्राओं से लोकसभा चुनाव-2024 में अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करने का आग्रह किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वोट देने से इस बात की गर्वानुभूति रहती है कि सरकार बनाने में हमारी भी अहम भूमिका रही। साथ ही, लोकतंत्र के महापर्व अर्थात चुनाव में भाग न ले पाने का अफसोस भी नहीं रह जाता। उन्होंने छात्राओं को मतदान के दरम्यान प्रयोग में लाये जाने वाले "नोटा" (नन आंफ द एवब) बटन की उपयोगिता से भी अवगत कराया। कहा कि यदि हमारी नजर में कोई भी उम्मीदवार हमारा वोट पाने के लायक न लगे, तो हमारे पास नोटा (ऊपरोक्त में से कोई नहीं) बटन दबाने का विकल्प भी होता है। नोटा बटन दबाने के लिये ही सही, किंतु अपना मत देने जरूर जायें। डॉ मांझी ने हर भेदभाव एवं प्रलोभन से ऊपर उठकर उस नेता को वोट देने कहा, जो जनता की समस्याओं के निराकरण में वास्तव में तत्परता दिखलाये। डॉ बाउरी ने छात्राओं से कहा कि वे स्वयं भी मतदान दें तथा अपने मम्मी, पापा, भाई-बहन, बड़े-बुजुर्गों सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ जावैद अशरफ़ ने कहा कि लोकतंत्र में सभी मत का समान मूल्य होता है। उन्होंने अल्लामा इक़बाल के प्रसिद्ध शेर "जम्हूरियत इक तर्ज़-ए-हुकूमत है कि जिस में बंदों को गिना करते हैं, तौला नहीं करते" को पढ़ते हुए कहा कि लोकतंत्र में मत को गिना जाता है, तौला नहीं जाता है।
प्रधानाचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार ने लोकसभा चुनाव में आलस्य त्यागकर बढ़चढ़कर भाग लेने हेतु प्रण लिया। डॉ प्रियंका कुमारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं एवं उपस्थित प्रोफेसर्स की सक्रिय प्रतिभागिता पर खुशी जताते हुए एनएसएस टीम की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने भी छात्राओं को मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की गरिमा बनाये रखने की बात कही।
कार्यक्रम में डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ कृति सिंह आनंद, हर्षिता, निकिता, अन्या, माया, सृष्टि, रिभा, रिशू, मुस्कान, जूही, प्रगति, आरुषि, काजल आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
Apr 14 2024, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.2k