हथनेबेड़ा वन में स्थापित मां संबलेश्वरी मंदिर पहुंची भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा, की पूजा अर्चना लिया मां का आशीर्वाद
चाईबासा: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मगदागौड़ कमेटी के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले हथनाबेड़ा में स्थापित मां संबलेश्वरी मंदीर में सालाना पूजा सह मेला का आयोजन किया गया।मां संबलेश्वरी मंदीर में गौड़ समुदाय के लोगों की बड़ी आबादी की जुटान होती है,इस मंदीर में कोलहान से गौड़ समुदाय के लोग आते ही पड़ोसी राज्य यानी ओड़िसा और बंगाल से श्रद्दालु पूजा अर्चना करने पहूंचतें है।
कहते मां संबलेश्वरी मंदिर में जो सच्चे मन से पूजा अर्चना करते है उन भक्तों की मुरादें पुरी हो जाती।इस वार्षिक पूजा सह मेला में सोमबार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा मां संबलेश्वरी मंदीर पहूंची और पहले पुजा अर्चना की और मां संबलेश्वरी का आर्शिवाद ली।उसके बाद मगधागौड़ कमेटी के द्वारा भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का भव्य स्वागत किया और सभी नें एक स्वर में अपना आशीर्वाद दिया।उसके बाद भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा नें जहां मगधागौड़ कमेटी के लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी और कही पहले भी आप लोगों की समस्याओं का निदान के लिए हम खड़े रहें है और आगे भी रहेगें हम आप लोगों का रिणी है मां संबलेश्वरी से अराधना कि की क्षेत्र का विकास के साथ साथ मगदागौड़ कमेटी भी निरंतर अगे बढ़ता रहे।बस आप सबों का आर्शिवाद चाहिए,इस पर कमेटी के लोगों नें कहा पहले भी था और आज भी है और आगे भी मां संबलेश्वरी की आशिम कृपा रहेगी आप पर।इसके बाद कृतन मण्डली और मेले का जायजा भी लिया गया।
पहले तो एक महिला होने के नाते गीता कोड़ा नें झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी को दी शुभकामनाएं।
पत्रकार से बाते करते हुए कहा भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा नें कही की पहले हम एक महिला है और महिला होने के नाते मेरे लिए हर्ष की बात है की एक महिला प्रत्याशी मेरे सामने है और मैं झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी को शुभकामनाएं दी।गीता कोड़ा ने कही की जोबा माझी को चुनाव मैदान में उताड़ा है,सभी अपने अपने तरिके से जनता के समक्ष अपनी बातों को रखेगें,चुनाव है।उसके बाद भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा नें विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि यहां बेरोजगारी चरम पर है।सिंहभूम लोकसभा में इतना माइंस होते हुए भी एक समय में छोटा बड़ा मिलाकर 35-40 माइंस चला करता था आज सारे के सारे बंद पड़े है।हमने लगातार झारखंड मुक्ती मोर्चा के सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया ताकी माइंस खोला जाय।बेरोजगारी के कारण यहां के हजारों लोग,युवा और महिलाएं रोजगार के लिए पलायन ना करें और पलायन होने से रोका जाय लेकिन एक नहीं सुनी गई।वहीं यह भी कहा गया की आज संविधान की बात कर रही है विपक्षी क्यों नहीं जेएमएम की सरकार नें अब तक पंचायतों का अधिकार नहीं दिया गया है।पेशा कानुन अब तक क्यों लागु नहीं किया,जबकी केंद्र सरकार नें पेशा कानुन बना दिया है,अब तक क्यों नहीं लागु किया ये जेएमएम की सरकार नहीं चाहती है गांव का विकास हो और लोगों को उनका अधिकार मिले ये सारे बातों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगें।
एक सवाल पर भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा नें कहा कि धोखा तो जेएमएम की सरकार और नेताओं नें यहां के लोगों को धोखा दिया है,छला है।कहा हम रोजगार देगें कितने लोगों को रोजगार दिया गया बताये जेएमएम की सरकार।हां पेपर लिक करवाकर अपने चहेते और भाई भतिजों को बीडीओ और सीओ बनाने का साजिश रचा गया था ताकी यह प्रयास था की झारखंड को लुट सके।ये तो अच्छा हूआ की समय रहते हुए पेपर लीक होने का खुलाशा हो गया और झारखंड लुटने का प्रयास विफल हो गया।किसे रोजगार दिया यह बताना चाहिए इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार और नेताओं नें झारखंड के लोगों को धोखा दिया है।
Apr 14 2024, 16:58