गया में लालू परिवार पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कटाक्ष : मंच से कहां- चारा खाने वाले लोग अब मटन और मछली खाने में लगे हैं
गया। बिहार के गया में लालू परिवार पर एक बार फिर से बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जमकर कटाक्ष किया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंच से कहा कि चारा खाने वाले लोग अब मटन और मछली खाने में लगे हैं। बाप सावन में मटन खाता है तो बेटा रामनवमी के समय मछली खा रहा है।
इन लोगों ने सनातन धर्म को तार-तार कर दिया है। शनिवार को औरंगाबाद लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के समर्थन में गया जिले के कोंच में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को पक्का मकान दिया। वैसे ही पांच सौ साल से टेंट में रह रहे भगवान राम को भव्य मंदिर में विराजमान कराया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया का गया में पिंडदान कर दिया जाएगा। देश के 80 करोड़ गरीबों को पांच-पांच किलो अनाज दिया जा रहा है। भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में है। राजद के लोग क्या बोल रहे हैं कि हम रोजगार देंगे। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ले ली। अब एक करोड़ रोजगार देने के बदले फिर जमीन लेंगे।
वहीं, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पिछले बार आप लोगों ने 40 में 39 सीट पर दिलाई थी। इस बार 40 में 40 सीट जीताकर नरेन्द्र मोदी सरकार के 400 सीट का आंकड़ा पार करने में सहयोग करेंगे। नरेन्द्र मोदी के 10 साल के शासनकाल में देश विश्व के पांचवें सबसे बड़े अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे, तो तीसरे पायदान पर भारत होगा।
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं, वहीं करते हैं। नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटाया, रामलला को भव्य मंदिर में बैठाया। दबे-कुचले और वंचित लोगों को अधिकार दिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सुशील कुमार सिंह को वोट देकर पीएम मोदी को मजबूत करें। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जगह नहीं दिए जाने से कुछ नेता नाराज भी हुए। जनसभा की खास बात यह रही कि औरंगाबाद से एनडीए प्रत्याशी सुशील सिंह नहीं दिखे। वो दूसरी जगह चुनावी जनसभा कर रहे थे। इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी, मनी देवी, कमलेश शर्मा, अनुज कुमार सिंह, चितरंजन सिंह और गिरजेश शर्मा आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 13 2024, 20:07