प्राथमिकी दर्ज होने के 6 घंटे के अंदर गया पुलिस को मिली कामयाबी, युवक की हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, एएसपी ने की खुलासा
गया: बिहार के गया में बेलागंज थाना क्षेत्र से एक युवक की हत्या घटना में शामिल तीन आरोपी को एक पीस राइफल और तीन पीस खोखा के साथ प्राथमिकी दर्ज होने के 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। इसकी खुलासा एसएसपी कार्यालय में आयोजित एएसपी ने प्रेस वार्ता कर की है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी ने कहा कि 11 अप्रैल को बेलागंज थाना क्षेत्र में जमीन की पैसे की लेन-देन को लेकर गोली मारकर पिपरा ग्राम के निरंजन वर्मा को हत्या कर दी गई थी।
सूचना मिलते ही बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया और पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर जांच किया गया, तो इस दौरान खोखा बरामद किया गया।
इस संबंध में बेलागंज थाना में कांड संख्या 195/24 दर्ज कर मामले को गंभीरता से लिया गया और इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें बेलागंज थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक चंदौती और बेलागंज के पुलिस पदाधिकारी, कमी और तकनीकी शाखा के पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा प्राथमिकी दर्ज होने के 6 घंटे के अंदर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम शंकर सिंह, शिबू कुमार और मनोज कुमार है जो सभी बेलागंज थाना क्षेत्र के रहने वाला है। गिरफ्तार तीनों आरोपी से पूछताछ किया गया तो उन्होंने इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार है।
मुख्य आरोपी के घर के आगे नाला से जमीन के अंदर से गोली मारने में प्रयोग किए गए राइफल और खोखा को बरामद किया गया। इस कांड में अन्य शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 13 2024, 18:15