आमस प्रखंड क्षेत्र मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद का त्यौहार, लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद
-देश में अमन चैन बने रहें इसके लिए लोगों ने मांगी दुआएं।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र मे गुरुवार को हर्षउल्लास के साथ ईद -उल- फ़ित्र यानी ईद का त्योहार मनाई गई।इस पर्व के मौके पर प्रखंड क्षेत्र मे काफी चहल पहल देखने को मिला।सुबह से ही गली, मुहल्ले, ईदगाह से लेकर मस्जिदों तक साफ -सफाई के साथ सजा हुआ था।क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी ख़ुश नज़र आ रहें थे।प्रखंड क्षेत्र के कथक बीघा,बालियारी, आमस, सिमरी, झरी बहेरा, मूंगराईन, सुग्गी चंडीस्थान, सिहुली, अकौना, सुपाई, कोरमाथु, बैदा व हमजापुर ईदगाह व मस्जिदों मे ईद-उल -फ़ित्र कि नमाज़ अदा की गई।
नमाज़ के बाद लोगों ने देश व दुनिया मे अमन चैन बना रहें उसके लिए दुआएं कि।जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर लोगों को ईद कि मुबारक़बाद दी।इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रसाशन काफी चुस्त दिखी। आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार क्षेत्र मे शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मने इसको लेकर अपने जवानों के साथ क्षेत्र का जायजा लेते नज़र आए।
इस मौके पर जनाब एनामूल हक, इश्तेयाक अहमद, हाफ़िज़ शम्स तबरेज़, हाफिज अब्दुल मुग़नी,सगीर अहमद,आफताब आलम, वक़ील अहमद,अंजुम परवेज़, शाहजहाँ खान, सरफ़राज़ एनाम,हूज़ैफा खान के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित थें।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार
Apr 11 2024, 23:26