5 माह पहले पति की हुई थी हत्या, पुलिस उद्भेदन में भी विफल, अब पत्नी को ही कर रही टॉर्चर, भद्दी-भद्दी गाली गलौज करने का आरोप
गया. गया में 5 महीने पहले रेल थाना अंतर्गत एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में रेल पुलिस को अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हो सका है. किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. वहीं, इस मामले में मृतक की पत्नी ने रेल थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस उसे न्याय देने के बजाय संदिग्ध अभियुक्तों के मेल में आकर टॉर्चर कर रही है और हत्या के इस मामले को ख़त्म करना चाहती है.
इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी विद्या कुमारी अर्चना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. डेल्हा थाना अंतर्गत बङकी डेल्हा गौतम बुद्ध कॉलोनी की रहने वाली विद्या कुमारी अर्चना ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मेरे द्वारा रेल थाना में पति की हत्या का केस दर्ज कराया गया है. दिनांक 9 नवंबर 2023 को मेरे पति नरेंद्र कुमार की हत्या कर दी गई थी. मेरे पति नरेंद्र कुमार औरंगाबाद के एक हाई स्कूल में शिक्षक थे. वह गया से ही अपने स्कूल औरंगाबाद आया- जाया करते थे. दिनांक 9 नवंबर को वह अपने मित्र कलाम जी के साथ स्कूल गए थे.
स्कूल से वह इंटरसिटी ट्रेन से गया लौट रहे थे. इसी क्रम में गया के प्लेटफार्म से उतरकर अपने घर आ रहे थे, कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. विद्या कुुमारी अर्चना ने बताया की हत्या की इस घटना के पांच महीने होने को हैं, लेकिन रेल थाना की पुलिस कांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. पुलिस अपनी विफलता छुपाने को लेकर अब मुझे ही टॉर्चर कर रही है. गाली गलौज तक मुझे रेल थाना के अफसर के द्वारा किया जा रहा है. बताया कि 10 अप्रैल 2024 को उसे रेल थानाध्यक्ष ने फोन कर बुलाया. 11 बजे दिन में थाने में गई तो थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी. मुझे रेल थानाध्यक्ष द्वारा अपमानित करने का काम किया गया.
एक तो मेरे ऊपर दुख का पहाड़ है, तो दूसरी ओर रेेल थाना की पुलिस के द्वारा इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है. आज तक केस का सही ढंग से इन्वेस्टिगेशन नहीं किया. बताया कि उनके पति को बराबर परिवार वालों के द्वारा मारपीट की जाती थी. संपत्ति को लेकर हमारे पति ने जीवनकाल में ही श्रीमान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आवेदन पत्र दिया था, कि मेरे जीवन में खतरा है. हमारी हत्या कभी भी हो सकती है और वही हुआ. किंतु थाना की पुलिस अभियुक्तों के मेल में आकर हमारे केस को खत्म करने के प्रयास में जुटी है. रेल थाना द्वारा इस केस में हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने के बजाय मुझ अबला नारी को कमजोर समझ कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. वहीं भद्दी गालियां भी दे रही.
बताया कि इस मामले को लेकर गया एसएसपी को भी जानकारी दी गई है. विद्या अर्चना कुमारी ने एसएसपी को आवेदन लिखकर मांग किया है, कि इस मामले की जांच करते हुए मेरे पति की हत्या करने में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए, ताकि मुझे न्याय मिल सके. वही इस तरह मेरे साथ बुरा बर्ताव करने वाले रेल थाना के थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई हो. वही, इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में छानबीन चल रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई है. बताया कि मृतक की पत्नी गाली गलौज करने का आरोप लगा रही है, वह सरासर गलत है. उससे पूछताछ की गई है.
Apr 11 2024, 23:23