/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz 5 माह पहले पति की हुई थी हत्या, पुलिस उद्भेदन में भी विफल, अब पत्नी को ही कर रही टॉर्चर, भद्दी-भद्दी गाली गलौज करने का आरोप Gaya City News
5 माह पहले पति की हुई थी हत्या, पुलिस उद्भेदन में भी विफल, अब पत्नी को ही कर रही टॉर्चर, भद्दी-भद्दी गाली गलौज करने का आरोप

गया. गया में 5 महीने पहले रेल थाना अंतर्गत एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में रेल पुलिस को अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हो सका है. किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. वहीं, इस मामले में मृतक की पत्नी ने रेल थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस उसे न्याय देने के बजाय संदिग्ध अभियुक्तों के मेल में आकर टॉर्चर कर रही है और हत्या के इस मामले को ख़त्म करना चाहती है.

इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी विद्या कुमारी अर्चना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. डेल्हा थाना अंतर्गत बङकी डेल्हा गौतम बुद्ध कॉलोनी की रहने वाली विद्या कुमारी अर्चना ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मेरे द्वारा रेल थाना में पति की हत्या का केस दर्ज कराया गया है. दिनांक 9 नवंबर 2023 को मेरे पति नरेंद्र कुमार की हत्या कर दी गई थी. मेरे पति नरेंद्र कुमार औरंगाबाद के एक हाई स्कूल में शिक्षक थे. वह गया से ही अपने स्कूल औरंगाबाद आया- जाया करते थे. दिनांक 9 नवंबर को वह अपने मित्र कलाम जी के साथ स्कूल गए थे.

स्कूल से वह इंटरसिटी ट्रेन से गया लौट रहे थे. इसी क्रम में गया के प्लेटफार्म से उतरकर अपने घर आ रहे थे, कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. विद्या कुुमारी अर्चना ने बताया की हत्या की इस घटना के पांच महीने होने को हैं, लेकिन रेल थाना की पुलिस कांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. पुलिस अपनी विफलता छुपाने को लेकर अब मुझे ही टॉर्चर कर रही है. गाली गलौज तक मुझे रेल थाना के अफसर के द्वारा किया जा रहा है. बताया कि 10 अप्रैल 2024 को उसे रेल थानाध्यक्ष ने फोन कर बुलाया. 11 बजे दिन में थाने में गई तो थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी. मुझे रेल थानाध्यक्ष द्वारा अपमानित करने का काम किया गया.

एक तो मेरे ऊपर दुख का पहाड़ है, तो दूसरी ओर रेेल थाना की पुलिस के द्वारा इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है. आज तक केस का सही ढंग से इन्वेस्टिगेशन नहीं किया. बताया कि उनके पति को बराबर परिवार वालों के द्वारा मारपीट की जाती थी. संपत्ति को लेकर हमारे पति ने जीवनकाल में ही श्रीमान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आवेदन पत्र दिया था, कि मेरे जीवन में खतरा है. हमारी हत्या कभी भी हो सकती है और वही हुआ. किंतु थाना की पुलिस अभियुक्तों के मेल में आकर हमारे केस को खत्म करने के प्रयास में जुटी है. रेल थाना द्वारा इस केस में हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने के बजाय मुझ अबला नारी को कमजोर समझ कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. वहीं भद्दी गालियां भी दे रही.

बताया कि इस मामले को लेकर गया एसएसपी को भी जानकारी दी गई है. विद्या अर्चना कुमारी ने एसएसपी को आवेदन लिखकर मांग किया है, कि इस मामले की जांच करते हुए मेरे पति की हत्या करने में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए, ताकि मुझे न्याय मिल सके. वही इस तरह मेरे साथ बुरा बर्ताव करने वाले रेल थाना के थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई हो. वही, इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में छानबीन चल रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई है. बताया कि मृतक की पत्नी गाली गलौज करने का आरोप लगा रही है, वह सरासर गलत है. उससे पूछताछ की गई है.

लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य और जिले की सीमा पर बढ़ाई गई सख्ती, की जा रही है सघन जांच

गया। बिहार के गया में गया लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है। जिसको लेकर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर गया पुलिस सर्तक है।

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य

और जिले की सीमा से लगे विभिन्न थाना पुलिस के द्वारा प्रमुख स्थलों पर बैरिकेडिंग कर सघन वाहन जांच की जा रही है। इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहन की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया पहुंची स्टेट स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर, लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

गया : लोकसभा चुनाव 2024 में प्रथम चरण का मतदान 19.04.2024 को होना है। जिसमें गया जिला भी शामिल है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सौजन्य से द्वारा प्रथम चरण के जिलों में स्टेट स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संस्कृतिक गतिविधि का आयोजन किया गया है।

इसी क्रम में 11.4 2024 को स्टेट स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर सुविख्यात लोक गायिका द्वारा महाबोधि संस्कृति केंद्र में सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन किया गया। स्वीप के तहत इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मतदाता के रूप NCC सदस्य, NSS सदस्य, भारत स्कॉउट एवं गाइड तथा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इस अवसर पर महिला मतदातों की सहभागिता कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र रहा।

राज्य स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर जी ने सभी मतदाता से बढ़चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।"वोट करेगा गया हमारा" की गूंज के साथ यह संदेश दिया कि हम अपने अधिकारों का सम्मान करें और मतदान जरूर करें।सुश्री मैथिली जी ने अपने गीतों से शमां बाँध दिया और उपस्थित जन समुदाय को मतदान हेतु प्रेरित करने का पूरा प्रयास किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में मैथिली ठाकुर का स्वागत पौधा एवं स्वीप मोमेंटो के साथ, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी (राजस्व) परितोष कुमार द्वारा भी गयावासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए अपील की गई। मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल कॉलेज से आये युवा खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी, आशा कर्मी सहित भारी संख्या में आम जन पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

आमस पुलिस ने 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

गया : जिले की आमस थाना की पुलिस ने शराब धंधेबाज के खिलाफ लगातार जंगल, पहाड़, गांव कस्बे में छापेमारी कर गिरफ्तारी करने के काम कर रही है। जिसके तहत महुआवाँ गांव से 20 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर महुआवां गांव में छापेमारी कर 20 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। जिसका पहचान महुआवां गांव निवासी वृहस्पति भुईयां के पुत्र प्रदीप कुमार बताया गया है। जिसे पुछ ताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

गया में आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता के तहत ईद पर्व पर विभिन्न मस्जिदों में पुलिस बल की हैं तैनाती

गया : एसएससी आशीष भारती के निर्देश पर गया जिले में ईद पर्व के अवसर पर आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता के तहत गया जिला अंतर्गत विभिन्न मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गया जिला अंतर्गत विभिन्न मस्जिदों पर ईद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

लगातार गया पुलिस के द्वारा विभिन्न मस्जिदों पर विशेष निगरानी रख रही है और शांतिपूर्ण माहौल में ईद पर्व को संपन्न कराया जा रहा है।

गया से मनीष कुमार

गया में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया सघन वाहन जांच रोको-टोको अभियान

गया : एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाय गया। इस दौरान आने जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रुकवा कर डिग्गी का जांच किया गया और वाहन से संबंधित कागजात की जांच की गई। 

इसकी जानकारी देते हुए गया के एसएससी आशीष भारती ने बताया कि बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गया जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

जिसके बाद सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाकर आने-जाने वाले लोगों के वाहन को रुकवा कर डिक्की जांच किया गया और सतर्क होकर वाहन को चलाने का सलाह निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

कुशवाहा-दांगी समाज का राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को मिला समर्थन, बोलें- लालू यादव ने कुशवाहा समाज का मान बढ़ाया

गया। गया लोकसभा क्षेत्र के लिए राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को कुशवाहा का समर्थन मिला है. गया के एक निजी होटल में कुशवाहा दांगी समाज के लोगों ने बैठक की और सर्वजीत को समर्थन देने का निर्णय लिया. कुशवाहा दांगी समाज के नेताओं ने कहा कि भाजपा ने कुशवाहा समाज के लोगों को टिकट नहीं दिया, वहीं, सम्राट चौधरी भाजपा के मुखौटा बनकर रह गए हैं. सम्राट चौधरी कुशवाहा दांगी के नेता नहीं हो सकते हैं.

कुशवाहा समाज की बैठक में कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा, विनय कुशवाहा, कुंडल वर्मा, अशोक मुखिया, इंद्रदेव विद्रोही, अरविंद मेहता, लालू मुखिया, धर्मेंद्र वर्मा, अनुज वर्मा, रवि मेहता, अशोक मुखिया, विजय मेहता, जितेंद्र पुष्प, मनोज कुमार सिंह, धीरज दांगी, सुरेश दांगी सहित अन्य मौजूद थे।

मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, कांग्रेस नेता अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। इस संबंध विनय कुशवाहा व कुंडल वर्मा संयुक्त रूप से कहा कि हम लोग कभी भी किसी पार्टी विशेष के वोटर नहीं रहे हैं जो हमारे हित की बात करेगा। उसी को हम लोग वोट देंगे। इस बार लालू जी ने कुशवाहा समाज लोगों को कई लोकसभा से टिकट दिया है।

पहले फेज में ही देख लीजिए चार सीट में औरंगाबाद अभय कुशवाहा और नवादा से श्रवण कुशवाहा समाज को दिया गया। इसे लेकर कुशवाहा समाज में खुशी है कुशवाहा दांगी समाज में इसके लिए लालू यादव को धन्यवाद दिया है। लालू यादव अति पिछड़ा वर्ग दलित महा दलित के सच्चे नेता हैं। वहीं कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा भाजपा पर जमकर कटाक्ष के साथ कहा कि भाजपा ने सम्राट चौधरी को मुखौटा बनाया है। सम्राट चौधरी एक भी कुशवाहा दांगी को टिकट नहीं दिला पाए। इसलिए कुशवाहा दांगी समाज नेता नहीं मानता है। तभी नेताओं और उपस्थित लोगों ने एक मत से कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में गया से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत जी के पक्ष में समर्थन के साथ वोट करेंगे।

रिपोर्ट; मनीष कुमार।

30 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी स्थानीय थाना की पुलिस ने आज भारी मात्रा में महुआ निर्मित शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव वर्मा-यमन बिगहा गांव के समीप से दुपहिया वाहन से शराब की खेप लेकर गंतव्य की ओर जा रहे उपेन्द्र कुमार नामक शराब तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया।

जिसने अपनी पहचान झारखंड इलाके के गांव जवडा वासी के तौर पर पुलिस के समझ उजागर की। वाहन की तलाशी के दौरान तकरीबन 30 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुए। जिसको लेकर पुलिस ने सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज की है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

खडी दुपहिया वाहन पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ, थाना में मुकदमा दर्ज


गया/शेरघाटी। बीते रात स्थानीय शहर के नया बाजार इलाके से दुकान के समीप खडी दुपहिया वाहन पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर डाली। जिसको लेकर वाहन मालिक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक स्थानीय शहर के नया बाजार मुहल्ला स्थित भरोसा मार्केट के समीप खडी एक दुपहिया वाहन की चोरी कर ली गयी। जिसे स्थानीय शहर के नूतन नगर निवासी दिपक सिंह ने पार्क कर जरूरत के सामान की खरीदारी करने गए थे। 

जब वे वापस पहुंचे तो वहां से वाहन को गायव पाया। काफी खोजबीन के तदोपरान्त नहीं मिलने पर आखिरकार उन्होंने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई गई।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

गया में बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्य की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी

गया : राजद के युवा नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को फतेहपुर प्रखंड के राम सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित किए। संबोधन में कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। देश बनाने का चुनाव है। देश तभी विकसित बनेगा, जब गांव का विकास होगा। 

कहा कि आप जनता मालिक है। ताकत आपके हाथ मे है। हम मन्दिर मस्जिद की बात नहीं करते। हम मुद्दे की बात करते है। जिससे देश एवं राज्य का विकास होगा। देश मे सुनवाई एवं कार्रवाई वाली सरकार होनी चाहिए। 

पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला पार्टी है। मोदी जी कभी भी बेरोजगारी मिटाने की बात नहीं करते। सिर्फ जुमलेबाजी करते है। बीजेपी को रोकने के लिए हम कुछ भी कर सकते है। मोदी अमीरों को कर्ज माफ करते है, किसानों को नहीं। 17 माह में मैने पांच लाख नौकरी दी है। डबल इंजन की सरकार ने पहले कितने बेरोजगार को नौकरी दी है।

सीएम नीतीश कुमार के उपर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि चाचा मेरे पास आये थे तो बोले थे मर जायेंगे, मिट जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। लेकिन देखिये कहते कुछ है, और करते कुछ और है। पलटी मारने में पलटू चाचा महारथ हाशिल किए हुए है। सभा मे तेजस्वी ने चाचा के प्रति एक गाना गाये तुम तो धोखे बाज हो, वादा करके भूल जाते हो। 

वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहानी ने कहा कि मोदी एवं नीतीश कुमार दोनों धोखेबाज है। बीजेपी झूठ बोलने का ठेका ले रखा है। देश में हिटलरशाही वाली राज चल रहा है। इसे खत्म करना है। आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूती के साथ खड़ा होना पड़ेगा। तभी आजादी मिलेगी। 

सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव, संचालन अरुण कुमार दादपुरी ने किया। इस मौके पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष डा. शीतल प्रसाद यादव, पूर्व जिला पार्षद नागेन्द्र यादव, मुखिया मनीष कुमार, रुद्रदेव कुमार, दिलीप यादव, उमेश दास, माले सचिव वीरेंद्र संयाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार