पत्नी के प्रेम में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी से करा दी हत्या,पुलिस ने इस हत्या से उठाया पर्दा,पत्नी के साथ प्रेमी गिरफ्तार
गाजियाबाद। दौलतपुरा में रहने वाले ई-रिक्शा चालक की पत्नी ने प्रेम संबंध में बाधक बनने पर प्रेमी से पति की हत्या करवा दी। शव को लावारिस हालत में ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में फेंक दिया गया। शक न हो, इसलिए महिला ने पति की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई। सिहानी गेट पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपित महिला को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है।
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि दौलतपुरा में ई-रिक्शा चालक मनोज रहता था, जो पत्नी राधा के साथ अक्सर मारपीट करता था। वहां किराए पर रहने वाला ट्रक चालक राजेश दोनों का बीच-बचाव करता था। इससे नजदीकियां बढ़ीं और राधा व राजेश के बीच प्रेम संबंध बन गए।
पति को हो गई थी जानकारी
इसकी जानकारी मनोज को हो गई, वह इसका विरोध करता था। प्रेम संबंध में बाधक बनने पर राधा ने प्रेमी राजेश के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत रुपये लेने के लिए उसने सात अप्रैल को मनोज को राजेश के पास लालकुआं भेजा।
ट्रक में छिपाकर लाया शव
जहां मनोज को राजेश ने अपने ट्रक में बैठाया और दादरी की ओर ले गया। रास्ते में उसे शराब पिलाई, नशे में होने पर पहले कपड़े फिर रस्से से गला दबाकर उसने मनोज की हत्या कर दी। शव को ट्रक के केबिन में ही छिपा दिया। इसके बाद ट्रक लेकर वह माल लोड करने के लिए दादरी गया।
एक्सप्रेस-वे की रेलिंग से फेंका शव
माल लोड करने के बाद आठ अप्रैल की सुबह साढ़े चार बजे वह ट्रक लेकर हरियाणा के झज्जर के लिए निकला। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर उसने जहां डासना की दूरी 17 किमी. होने का बोर्ड लगा था, वहां पर शव को एक्सप्रेस-वे की रेलिंग के पार फेंक दिया और ट्रक लेकर झज्जर चला गया।
हत्या के बाद राधा से पति की गुमशुदगी दर्ज कराने को कहा
हत्या की जानकारी उसने राधा को दी और पति की गुमशुदगी दर्ज कराने की सलाह दी, नौ अप्रैल को राधा ने सिहानी गेट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की आठ अप्रैल को दादरी में एक व्यक्ति का शव मिला है, शव के फोटो मंगाकर अलीगढ़ के अतरौली में रहने वाले मनोज के पिता रामखिलाड़ी को दिखाए तो उन्होंने बेटे के रूप में उसे पहचाना।
उन्होंने अपनी पुत्रवधू और उसके प्रेमी के खिलाफ साजिश के तहत मनोज की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने बुधवार को दोनों को सिहानी गेट थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसके बाद आरोपित राजेश की निशानदेही पर ट्रक के केबिन से मनोज का मोबाइल, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, हत्या में इस्तेमाल रस्सा और शव छिपाने के लिए इस्तेमाल किया गया कंबल बरामद किया है, घटनास्थल से मृतक के जूते भी बरामद किए हैं।
Apr 11 2024, 12:24