आजमगढ़ :लेखपाल संघ के द्वारा सम्मान एवं विदायी समारोह का हुआ आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील सभागार में लेखपाल संघ फूलपुर के द्वारा सम्मान समारोह एवं विदायी समारोह का अयोजन किया गया । सेवानिवृत्त लेखपाल , नवागत लेखपाल , पदोन्नति करने वालो के अलावा लेखपाल संघ फूलपुर के अध्यक्ष करुणेश सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी में संगठन मंत्री पद पर निर्वाचित किये जाने को लेकर माल्यार्पण के स्वागत किया गया ।
लेखपाल संघ फूलपुर के द्वारा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह और तहसीलदार चमन सिंह की मौजूदगी में सम्मान समारोह और विदायी समारोह आयोजित किया गया । लेखपाल पद से समरजीत यादव ,राम प्रवेश यादव और कानूनगों पद से राम नयन ,यशवंत के सेवानिवृत्त होने पर अंगवस्त्रम ,रामायण ,छाता और अन्य उपहार देकर भावभीनी बिदाई दिया गया ।
कानूनगों पद से पदोन्नति करके राजेन्द्र प्रसाद को नायब तहसीलदार बनाये जाने पर लोगों माल्यार्पण कर स्वागत किया । वही लेखपाल संघ फूलपुर के अध्यक्ष करुणेश सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी में संगठन मंत्री पर निर्वाचित किये जाने पर राजस्व के सभी लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति होकर भी सेवा करते रहे यह बड़ी बात है । कदमी अपने दायित्वों से सेवानिवृत्त होते है । कर्मो से नही हमारा एक कर्म ऐसा है ,जो हमे जीवन पर्यन्त बोध कराता है ,वह है परिवार और समाज । उस उत्तदायित्व का निर्वहन करके नए समाज का निर्माण करते है । तहसीलदार चमन सिंह ने कहा कि जितने भी साथी सेवानिवृत्त हो रहे है ,वह अपनी यादे और कार्य करने की शैली छोड़ के जा रहे है । उनके किये गए अच्छे कार्यो को ग्रहण करके आगे चलना हमारी परंपरा रही है ।
अध्यक्षता करुणेश सिंह एवं संचालन कृष्ण कुमार यादव ने किया । इस अवसर पर बार संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव ,मंत्री घनश्याम तिवारी , जिलाध्यक्ष अंजनी तिवारी ,जिलामंत्री लालधर यादव ,शकील अहमद ,वासुदेव यादव, राकेश पाण्डेय ,सोनू गिरी ,गंगा प्रस्ताव ,धर्मेंद्र, सन्तोष ,यशपाल चौहान, महेश प्रजापति ,सुखबीर , विशाल सिंह आदि लोग रहे ।
Apr 10 2024, 20:02