18 वर्ष पूरी कर चुके मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को लेकर फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण आवेदन लेने का दिया निर्देश
सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चौथे चरण में 10- सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 11- खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 13.05.2024 को,जबकि 08- रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 25.05.2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार , दिनांक 01.04.2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके ऐसे सभी नागरिक, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है,वह वर्तमान लोकसभा आम निर्वाचन में मतदान के अधिकार का प्रयोग करने हेतु अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले तक फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं।
मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु अपने नजदीकी मतदाता सुविधा केंद्र में जाकर या अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर ऑफलाइन तरीके से फॉर्म 6 में आवेदन दिया जा सकता है अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते हैं।
इसी क्रम में जनसामान्य को अवगत कराते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह - उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां ने जानकारी दी कि वर्तमान लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 में मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदाता सूची में अबतक अपंजीकृत सभी योग्य नागरिक 10- सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला विधानसभा क्षेत्र एवं 11- खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत खरसावां विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु 15.04.2024 तक एवं रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 25.04.2024 तक फॉर्म- 6 के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन दे सकते हैं।
इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त नें समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सरायकेला जिला अंतर्गत चौथे चरण में 10- सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 11- खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 13.05.2024 को,जबकि 08- रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 25.05.2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है, जिसमे भाग लेकर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।
Apr 10 2024, 12:28