/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अब तक महिलाए समेत छः लोगो की हत्या saraikela
सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अब तक महिलाए समेत छः लोगो की हत्या


आज गला रेतकर 18 वर्षीय विनय मुर्मू की नृशंस हत्या,कल से लापता था युवक। 

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक बार फिर से दहस्त में आ गए अपराधी । विनय मुर्मू 18 वर्षीय को निर्दय रूप से गला रेत कर हत्या कर दिया । कल से युवक था घर से लपाता। एक माह के आखड़े के अनुसार महिलाए समेत छः लोगो की हत्या ।

 6 मार्च को युवक करण महतो एवं वृद्ध महिला बिमला महतो हत्याकांड का पुलिस अब तक गुत्थी सुलझाने में ही लगी हुई थी,वहीं चांडिल थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में 18 वर्षीय युवक विनय मुर्मू की गला रेतकर नृशंस हत्या कर देने से क्षेत्र में फिर से सनसनी फैल गई।

 युवक का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खून से लथपथ खेत में मिला। मंगलवार की सुबह गाय चराने गये थे, युवक की शव ग्रामीणों ने खेत में देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के घरवालों ने बताया कि विनय मुर्मू सोमवार की देर शाम से घर से निकला था देर तक नहीं आने पर उसकी खोजबीन की गई परंतु उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। 

मृतक घर का इकलौता चिराग था। वह टेंट हाउस में काम करता था। इस घटना के बाद चैनपुर गांव में मातम पसर गया,तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ , पूर्व मुखिया ज्योतिलाल महाली चैनपुर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। थाना प्रभारी वरूण यादव ने बताया कि पुलिस प्रेम प्रसंग समेत अन्य सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

सरायकेला : जिला के विभिन्न प्रखण्ड में हर्षोल्लास के साथ बासंती दुर्गोत्सव शुरू


सरायकेला : जिला के विभिन्न अनुमंडल क्षेत्र में चैत्र नवरात्र हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ। चैत्र नवरात्र के प्रतिपदा के दिन मंगलवार से विभिन्न स्थानों में देवी की प्रतिमा और कलश स्थापित कर आराधना की जा रही है. वहीं कई स्थानों में महाषष्ठी के पावन अवसर पर बेलवरण के साथ देवी का आह्वान किया जाएगा. इसके बाद महासप्तमी के दिन कलश यात्रा निकालकर बासंती दुर्गोत्सव मनाया जाएगा. बासंती दुर्गोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

नवरात्र के पहले दिन प्रतिपदा के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई. सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न प्रखण्ड में धूमधाम के साथ बासंती पूजा का आयोजन किया जाता है। चैत्र नवरात्र के अवसर पर देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना शुरू हुई. पहले दिन प्रतिपदा के अवसर पर देवी के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। कई स्थानों में कलश स्थापित कर देवी की पूजा-अर्चना की जाती है।

चांडिल अनुमंडल के आदरडीह में निकली भव्य कलश यात्रा

नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह में दासानुदास भक्तिपद दास, बजरंग सेवा समिति एवं आदारडीह गांव के ग्रामीणों द्वारा लगातार नौवें साल चैत्र नवरात्रि पर मां बासंती के नौ रुपों की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना किया जा रहा है। श्रीश्री नवदुर्गा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भव्य कलश यात्रा में 301 युवती एवं महिलाओं ने भजन-कीर्तन करते हुए माथे पर कलश में पवित्र जल लेकर मंदिर प्रांगण में स्थापित किया।

कलश यात्रा घाघरा नदी से आदरडीह गांव स्थित अनुष्ठान स्थल तक निकाला गया. घाघरा नदी से में कलश यात्रा निकाले जाने के पूर्व पूजा-अर्चना किया गया. यहां नवदुर्गा महायज्ञ के दौरान श्री वृंदावन धाम निवासी सनातन दास महाराज जी द्वारा धर्म सम्मेलन में प्रतिदिन प्रवचन दिया जाएगा. इसके अलावा प्रतिदिन पदावली कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा।

यहां है ,नकटी माता की प्रतिमा

चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत अंतर्गत कोकेबेड़ा, पालना के साथ नीमडीह थाना क्षेत्र के दलमा की तराई में बसे जांता गांव में चैत्र नवरात्रि पर बासंती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यहां बासंती माता, नाकटी माता सिद्धिदात्री मां दुर्गा देवी पूजा कमेटी की ओर से देवी की आराधना की जाती है. कोकेबेड़ा, पालना में स्थायी रूप से स्थापित देवी की आकर्षक प्रतिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं. गुरु मां रातुली मुंडा ने बताया कि महाषष्ठी के अवसर पर देवी का आह्वान व बेलवरण किया जाएगा। 

नवरात्र के पहले दिन प्रतिपदा के अवसर पर सुवर्णरेखा नदी के ऐतिहासिक जयदा घाट से कलश जलयात्रा निकाली गई. इसके अलावा चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्थानों में बासंती पूजा के अवसर पर देवी की प्रतिमा स्थापित की जाती है. नवरात्र पर श्रद्धालु अपने घरों में भी पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान श्रद्धालु उपवास व फलाहार पर भी रहते हैं।

सरायकेला : स्वीप कार्यक्रम के तहत सरायकेला प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया





सरायकेला : लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सरायकेला प्रखंड सरायकेला प्रोजेक्ट, हुडू में मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया। साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा रंगोली भी बनाया गया, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।
सरायकेला :हाथी के चपेट में बालिका घायल ,ग्रामीणों में आक्रोश

सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह थाना क्षेत्र के कदला गांव टोला सालटांड निवासी गुनिता महतो 30 वर्षीय आज सुबह प्रति दिन की तरह सुबह शौच गयी थी । इसी दौरान मस्त होकर भटकते हुए एक ट्रास्कर हाथी के सामने आने से उसे सुड से उठाकर फेक दिए जिससे गुनिता महतो 

को बुरी तरह घायल हो गयी।

 ग्रामीण द्वारा तत्काल वन विभाग को सूचना दिए जाने पर चांडिल वनक्षेत्र के वनपाल राणा कुमार महतो द्वारा घायल महिलाए को नीमडीह सामुदायिक अस्पताल में पहुंचाया गया। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जमशदेमपुर एमजीएम हस्पताल रेफर कर दिया ।

हाथी द्वारा फेकने

से गुनीता के बाए हाथ टूट गया और सर में कोई जगह स्टिच पड़ा।

चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी मिर्जा मिर्धा ने तत्काल उपचार हेतु दस हजार रुपए नगद अपने वनकर्मी के माध्यम से दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह घर से तलाब गयी थी उसी क्रम में मस्त होकर भटकते हुए एक विशाल गजराज के आमने सामने वन के कारण महिलाए को सुङ से उठाकर फेंक दिया जिसे बालिका की जान बच गया और गजराज चिंगाड़ने के प्रश्चात् गजराज कादला जंगल की चलते बने ,

बालिका बेहुश होकर पड़े रहे जंगली हाथी की आवाज सुनकर ग्रामीण वनपाल को जानकारी दिए ।जिसके बाद घायल बालिका को नीमडीह सामुदायिक अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम भेजा गया। 

विदित हो कि कादला, जुगीलोंग, पूड़ीयारा,वनडीह,हेवेन, चातरमां के साथ दर्जनों गांव 12 महीना हाथी की आतंक से परेशान रहते हे।कोई लोग आपने जान हाथी की पेयर तले दे चुके हे।चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि आज साम को एलिफेंट ड्राइव टीम लगाकर गजराज हाथी को पश्चिम बंगाल की खदेड़ दिया जायेगा।

सरायकेला : लीजेंड प्रीमियर लीग के धमाकेदार ग्रैंड फिनाले में बल्लेबाजी में उतरी मुख्य अतिथि हरेलाल महतो


सरायकेला : लक्की बॉयज क्लब द्वारा कॉलेज मैदान में आयोजित चांडिल लीजेंड प्रीमियर लीग का ग्रैंड फिनाले का धमाकेदार आगाज हुआ। 

यहां नाइट मैच देखने को बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही हैं। फाइनल मैच Killer Whales और Dragon Rider के बीच शुरू हो चुका है, जिसमें Killer Whales बल्लेबाजी में उतरी हैं। 

जबकि, ड्रैगन रीडर फील्डिंग कर रही हैं। पहली दो ओवर तक Dragon Rider की फील्डिंग जबरदस्त रही। इसके बाद Killer Whales के बल्लेबाजों ने अपनी रणनीति बदल दी, जिससे रन में बढ़ोतरी हो रही हैं। अबतक एक विकेट के नुकसान पर Killer Whales ने सात ओवर में 70 रन बनाया है। 

ग्रैंड फिनाले में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने शिरकत की। उन्होंने फाइनल मैच के दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि चांडिल अनुमंडल हर तरफ से पिछड़ा क्षेत्र है। यहां सुविधाओं की कमी है। लेकिन ऐसा नहीं है कि यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी है, यहां अनेकों अच्छे और मेहनती खिलाड़ी हैं जो आगे बढ़ने की तैयारी करते हैं।

 ऐसे खिलाड़ियों को सपोर्ट की जरूरत है। हरेलाल महतो ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भी एक स्टेडियम की जरूरत है।  

इससे पहले शनिवार को रात को Semi Finale मुकाबला हुआ था, जिसमें कुल तीन Match हुआ। सेमीफाइनल में Qualifier मैच Killer Whales बनाम Mighty Tiger के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें Mighty Tiger ने 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर पहले बल्लेबाजी करके Killer Whales को 98 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके विरुद्ध Killer Whales ने 9.4 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान से 101 रन बनाकर Mighty Tiger को हराया था। वहीं, Eliminator मैच Dragon Rider बनाम Brutal Leopard के बीच हुआ था, जिसमें Brutal Leopard ने पहले बल्लेबाजी की। पर, Dragon Rider की जबरदस्त फील्डिंग और बोलिंग के सामने Brutal Leopard ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। मात्र 52 रन बनाकर 9.2 ओवर में ही Brutal Leopard ऑल आउट हो गई। जबकि Dragon Rider ने मात्र बिना किसी विकेट के नुकसान से मात्र 3.5 ओवर में 53 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

Second Qualifier मैच Dragon Rider और Mighty Tiger के बीच संपन्न हुआ, जिसमें Mighty Tiger ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन का लक्ष्य दिया था। Dragon Rider ने 11.3 ओवर में ही तीन विकेट से 110 रन बनाकर फाइनल मैच में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में हुए तीन मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए रोहित मोदक, गौरव गोप तथा राहुल रॉय को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। 

चांडिल लीजेंड प्रीमियर लीग नाइट मैच में आज विजेता टीम को मिलेंगे 75 हजार रुपये व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, उपविजेता टीम को 55 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार राशि प्रदान किया जाएगा।

सरायकेला :रसुनिया पंचायत के रावताड़ा के ग्रामीणों ने करण महतो के मौत का खुलासा नही किये जाने के विरोध में मतदान नही डालने का लिया निर्णय


सरायकेला : - जिला के चांडिल पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले में करण महतो के संदिग्ध मौत का खुलासा नहीं होने से क्षेत्र के लोग पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। यहां तक की आम जनता ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में आपने वोट नहीं डालने का भी फरमान जारी कर दिया है।

चांडिल थाना क्षेत्र के रावताड़ा निवासी 19 वर्षीय करण महतो का शव संदिग्ध हालात में एनएच 32 से बरामद हुआ था। मृतक करण महतो के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है और न्याय की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर इससे पूर्व में चांडिल थाना का घेराव किया गया था। वहीं, मामले का खुलासा करने की मांग पर एसपी तथा डीआईजी तक गुहार लगाई है। करीब एक माह पूर्व 6 मार्च की सुबह करण महतो का शव बरामद हुआ था। 

लेकिन अबतक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इधर, चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया पंचायत के ग्रामीण मृतक के परिजनों के समर्थन में है और न्याय की मांग कर रहे हैं। रविवार को रावताड़ा में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे, जहां करण महतो के मौत को हत्या बताया गया। वहीं, ग्रामीणों ने चांडिल पुलिस पर हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया है। 

 ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय किया है। 

ग्रामीणों ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिलेगा तो हमलोग मतदान भी नहीं करेंगे। 

बता दें कि बीते मार्च महीने में चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया पंचायत के अलग अलग क्षेत्र में संदिग्ध हालात में तीन शव बरामद हुआ था, जिसमें से एक भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है। छह मार्च की सुबह चांडिल थाना क्षेत्र के रावताड़ा निवासी 19 वर्षीय युवक करण महतो का शव लेंगडीह के एनएच 32 से बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और इसे दुर्घटना बताया था। लेकिन मृतक करण महतो के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने जांच शरू की। करण महतो के व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल ने कई सवालों को जन्म दिया है। करण महतो के परिजनों ने अनुसार शव के गले में किसी धारदार हथियार से हमला करने का निशान था। परिजनों का कहना है कि हत्या के बाद करण महतो के शव को एनएच 32 में लाकर फेंका गया था, ताकि हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा सके। परिजनों तथा क्षेत्र के ग्रामीणों ने घटना की जांच करने और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

 यहां तक की बीते 10 मार्च को सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला था। वहीं, चांडिल थाना का घेराव किया था और न्याय की मांग की थी। थाना घेराव करने वाले लोगों ने खुलेआम चांडिल पुलिस पर करण महतो के हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया था।

10 मार्च देर रात तक चांडिल थाना का घेराव कर सैकड़ों लोग अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए अपने घर चले जाते हैं, वहीं इसके ठीक अगले दिन सुबह 11 मार्च को चांडिल थाना क्षेत्र के लेंगडीह निवासी विमला महतो का शव खेत से बरामद हुआ था। विमला महतो का शव भी संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। महिला का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर कई चोट के निशान थे। जिस खेत पर महिला विमला महतो का शव बरामद हुआ था वह नीमडीह थाना क्षेत्र में आता है लेकिन यह महज संयोग ही था। चूंकि चांडिल थाना क्षेत्र का लेंगडीह गांव का कुछ अंश नीमडीह थाना क्षेत्र तथा अधिकांश हिस्सा चांडिल थाना क्षेत्र में आता है। सीमावर्ती क्षेत्र के चलते असमंजस की स्थिति उत्पन्न होती हैं लेकिन मृतका विमला महतो चांडिल थाना क्षेत्र के लेंगडीह की रहने की थी। 

18 मार्च को चांडिल थाना क्षेत्र के सुखसारी में पत्थर खदान से थुमु मांझी नामक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक चांडिल थाना क्षेत्र के हाथीनादा गांव का निवासी था। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक थुमु मांझी सरहुल पर्व मनाने के लिए घर से निकला था लेकिन वह घर नहीं लौटा था। अगले दिन पत्थर खदान से उसका शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ था। आनन फानन में कुछ लोगों ने मिर्गी का दौरा पड़ने की बात कही थी लेकिन शव को देखने से कई सवाल उत्पन्न हो रहे थे।

स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा खरसावां प्रखंड के चिलकु, जोजोडीह एवं कृष्णपुर पंचायत, कुचाई प्रखंड के पोंडकाटा पंचायत, सरायकेला प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत, चांडिल प्रखंड के भादुडीह एवं चौका पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

स्वीप कार्यक्रम के तहत चांडिल प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया,

 मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया...

सरायकेला :लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज चांडिल प्रखंड के बूथ संख्या 249 एवं 250 में मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया। 

साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा रंगोली भी बनाया गया, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। 

इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। 

यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से PLV कार्तिक गोप ने महिलाओं को दी कानूनी जानकारी


सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वाधान मे अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति चाण्डील की और से PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ प्रखण्ड़ अनतर्गत  ग्राम लेपाटाड़ गाँव मे ग्रामीण महिलाओं के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया ।

 साथ ही ग्रामीणों को कहा की स्वास्थ्य रहना है  और रोजगार पाने हेतु ग्रामीण महिलाओं को श्रमिक कार्ड के लिए निबंधित कराने को कहा गया ।

और महिलाओं को कानूनी जानकारी दिया गया कि कैसे आप अपनी सुरक्षा के लिए कानून का उपयोग कर सके।

 इस अवसर पर बाल विवाह, डायन प्रथा एवं घरेलू हिंसा के बारे में ग्रामीण महिलाओं को कानुनी जानकारी दिया गया।

उपस्थित ग्रामीण छुटुलाल उरांव कृष्ण महन उरांव खुदीराम उरांव पानो सरी उरांव सिरो देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

चांडिल गोलचक्कर में मानेगा 11 अप्रैल को दिशोम बाहा महोत्सव


सरायकेला :झारखण्ड दिशोम बाहा (सरहूल) महोत्सव चांडिल गोलचक्कर में 11 अप्रैल को मनेगा इसकी तैयारिया अंतिम छोर पर है, इस महोत्सव मे अनेक वक्ता व पारगाना, भद्द, पराणिक,मांझी हाडाम, नायके ,शिक्षाविद, एक्टर, एक्ट्रेस आदि समाजिक व सामूहिक रुप से हजारो - हजार की तादात मे लोग शिरकत करेगे ,दिशोम जाहेरगाढ चांडिल गोलचक्कर तय कार्यक्रम के अनुसार 11 अप्रैल को सुबह 9 बजे बोंगा बुरू यानि पूजा अर्चना किया जायेगा इसके बाद बाहा हाटिग (फूल वितरण) दोपहर 1 बजे से प्रसाद के रुप मे खिचडी वितरण होगा,।

 बाहा (सरहूल) महोत्सव के दौरान दोपहर 2 बजे से सांस्कृतिक पारंपरिक बाहा नृत्य दल द्वारा बाहा नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा महोत्सव का समापन शाम 8 बजे होगा ! इस बात की जानकारी दिशोम बाहा कमेटी के प्रवक्ता सुदामा हेम्ब्रम ने दी !!