/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया के आमस थाना परिसर में ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, दोनो समुदाय से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई Gaya City News
गया के आमस थाना परिसर में ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, दोनो समुदाय से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई

गया : जिले के आमस थाना परिसर में सोमवार को ईद, चैती छठ एवं रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मानने को लेकर थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ अरशद मदनी,अपर थाना अध्यक्ष धन्नू कुमार सिंह मौजूद रहे।

बैठक में समाजिक, राजनीतिक संगठन एवं मुस्लिम समुदाय के बीच मुख्य अतिथि एंव थानाध्यक्ष के द्वारा शांति एंव सोहार्द वातावरण में ईद एंव रामनवमी पर्व मनाने की अपील की गयी। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि ईद एवं रामनवमी पर्व आपस में भाईचारा के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाएं।

इस दौरान मुखिया मनोज यादव,महेंद्र पासवान,अनुराग रंजन,दीपक कुमार सिंह, जानकी चौहान, किशोरी मांझी, वाशिम अकरम,ब्रजेश यादव, सीताराम दास, राजेश प्रकाश, रामवृक्ष प्रसाद, रंजीत यादव सहित अन्य लोग मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

दुष्कर्म करने के प्रयास मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार

गया : जिले के गुरुआ के एक गांव में एक 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने के मामले में गुरुआ पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि गत दिन एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने के मामले में किशोरी के फर्द ब्यान के आधार पर ढिबरा गांव से एक युवक राजा कुमार को शनिवार की शाम में गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही इसी मामले में अन्य पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

बताते चले कि इस घटना के पूर्व गुरुआ के ही एक गांव में छह वर्षीय बच्ची के साथ बेरहमी से दुष्कर्म की घटना घटी थी। जिसमे गुरुआ पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर बैजू बिगहा गांव से दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

गुरुआ में इनदिनों इस प्रकार की अपराध की घटना कमने की बजाए बढ़ने लगी है। इस तरह की घटना से आमजनों में गहरा आक्रोश है।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय

गया की आमस थाना पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया : जिले की आमस थाना पुलिस ने बीते रविवार की देर रात्रि फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक वारंटी के घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। जिसका पहचान आमस गमहरिया गांव निवासी कामेश्वर भुईयां के पुत्र प्रमोद भुईयां बताया गया है।

जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट : धनंजय कुमार

बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे विष्णुपद मंदिर, किये पूजा अर्चना

गया। बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा दोपहर में विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भ गृह में जाकर भगवान विष्णु का दर्शन कर पूजा अर्चना किये।

इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल स्वामी जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी मंडल महामंत्री कमल लाल बारिक ने गुलदस्ता और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना पंडा छोटू बारीक और कमल बारिक के द्वारा कराया गया। पूजा अर्चना करने के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बेला गए जहां वो एक चुनावी सभा में शामिल हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया में पुलिस ने 34 लाख 14 हजार का धोखाधड़ी करने के मामले में एक अभियुक्त को दबोचा, हजारीबाग जिले का है अभियुक्त

बिहार के गया में सिविल लाइन थाना की पुलिस ने 34 लाख 14 हजार 500 रूपया, एक कार, एक मोटरसाईकिल और सात मोबाइल के धोखाधड़ी करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उमेश कुमार है जो झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती की जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना में वादी के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 248/23 दर्ज किया गया था 

और मामले का अनुसंधान किया गई और धोखाधड़ी करने के मामले में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने गया में चुनावी नुक्कड़ सभा के किए सम्बोधित, लोगों से की यह अपील

गया : लोकसभा चुनाव को लेकर गया संसदीय सीट के प्रत्यासी जीतन राम मांझी के लिए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा फतेहपुर के देवी स्थान के पास नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किए। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस रफ्तार से देश विकास कर रहा है। अगर ये रफ्तार बरकरार रह गई तो 21वीं शदी में भारत विश्व गुरु बनेगा। 

उन्होंने कहा कि बिहार विकसित होगा तभी देश विकसित बनेगा। सभी जाति धर्म के लोग परिवार है। परिवर्तन का समय आ गया है। सभी धर्म के लोग मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाये। 

उप मुख्यमंत्री ने सम्बोधन में विपक्ष के उपर हमला करते हुए कहा कि जो पार्टी बेटी को सम्मान देता है और बहू को अपमानित करता है। वह देश के हित मे कभी अच्छा नहीं सोच सकता है। जाती के नाम पर समाज को बांटने वाला देश को क्या सम्हाल पायेगा। जो देश की एकता,अखंडता, सम्प्रभुता के बारे में बेहतर सोचता है। वहीं देश को विकसित बना सकता है। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक लोगो को बताए। 

नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं संचालन युवा अध्यक्ष शशिकांत कुमार ने किया। मौके पर पूर्व विधायक डा. श्यामदेव पासवान, जैनेन्द्र सिंह, जयनेंद्र शर्मा, गोपाल सिंह, दिलीप सिंह, नंदलाल मांझी, कृष्णा सिंह, चंद्रिका साव, विनोद सिंह,गजेंद्र सिंह,रणविजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार

डीएम-एसएसपी ने ईवीएम की कमीशनिंग हॉल की तैयारी, बैरिकेडिंग एंव डिस्पैच की व्यवस्था का किया निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदान एव मतगणना को लेकर युद्घस्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एव वरीय पुलिस अधीक्षक ने गया कॉलेज पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। पार्टी मिलान की जानकारी लेने पर अपर समाहर्ता राजस्व द्वारा बताया गया कि गया कॉलेज में 4 विधानसभा का पार्टी मिलान किया जाएगा, जिसमे सदर विधानसभा का सीवी रमन भवन के पास, बेला विधानसभा का मानविकी भवन के पास, वजीरगंज विधानसभा का मनो विज्ञान भवन पास एव गुरुआ विधानसभा का परीक्षा भवन के पास पार्टी मिलान किया जाएगा।

ईवीएम डिस्पैच की समीक्षा में बताया गया कि गया कॉलेज में 4 विधानसभा का ईवीएम डिस्पैच किया जाएगा, जिसमे सदर विधानसभा का सीवी रमन भवन के पास, बेला विधानसभा का मानविकी भवन के पास, वजीरगंज विधानसभा का मनो विज्ञान भवन पास एव गुरुआ विधानसभा का परीक्षा भवन के पास ईवीएम डिस्पैच किया जाएगा। ईवीएम कमिसनिंग की समीक्षा में बताया गया कि जिस स्थान पर पार्टी मिलान होना है, उसी स्थान पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ईवीएम कमिसनिंग किया जाएगा, उसके लिये सभी तैयारियां की जा रही है।

ईवीएम रिसीव के समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया कॉलेज में 6 विधानसभा का ईवीएम रिसीव किया जाना है। मानवीकी भवन में गया टाउन विधानसभा, बेला विधानसभा एव शेरघाटी विधानसभा का ईवीएम रिसीव किया जाएगा। कॉमर्स भवन में बोधगया एवं बाराचट्टी विधानसभा का ईवीएम रिसीव किया जाएगा। साइकोलॉजी भवन में वजीरगंज विधानसभा का ईवीएम रिसीव किया जाएगा। 

गया कॉलेज में निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी के साथ ईवीएम रिसीविंग के लिए बनाए गए टेंट पंडाल का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिया कि पंडाल में पर्याप्त पंखा कूलर एव लाइट की व्यवस्था रखे। गर्मी को देखते हुए सभी अपेक्षित तैयारी कर लें। ईवीएम डिस्पैच एव ईवीएम रिसीविंग के लिए हर विधानसभा बार 10-10 काउंटर लगवाए, ताकि जल्दी जल्दी काम हो सके। सेक्टर वार काउंटर लगाए। पार्टी मिलान/ ईवीएम डिस्पैच इत्यादि कर दौरान कयू-मैनेजमेंट की पूरी व्यवस्था रखें। मानविकी भवन, सीवी रमन एवं कॉमर्स भवन के पास खाली पड़े मैदान को पूरी साफ सफाई एवं समतल करावे साथ ही दरी बिछवाने का काम करे, ताकि लोग इंतजार के दौरान आराम से बैठ सके।

प्रॉपर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन को दिया। विधानसभा वार एंट्री एक्सिस्ट की सेपरेट व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया है। ईवीएम डिस्पैच एव रिसीविंग के तिथि में ट्रैफिक प्लान अच्छे से संचालित रहे इसके लिए अभी से ही ट्रैफिक प्लान बनाकर उसे इंप्लीमेंट करवाने का निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिया कि ईवीएम डिस्पैच एव रिसीविंग के तिथि में गया कॉलेज में कोई भी वहां प्रवेश नहीं करेगा, वह सीधे गया खेल परिसर में प्रवेश करेगा। 

डीएम ने निर्देश दिया कि लाइट, पंखा, पानी, टॉयलेट, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी इत्यादि की पूरी व्यवस्था मुकम्मल रखे। डीएम एव एसएसपी ने सीसीटीवी का मोनिटरिंग किया कि कौन कौन क्षेत्र कवर कर रहा है, निर्देश दिया कि हर तरफ के गतिविधियों पर पूरी नजर रखने के लिये पर्याप्त सीसीटीवी लगवाए।

जिस भी भवन में ईवीएम रखा जाएगा वहां के 50 मीटर की परिधि में पूरी तरह आवागमन को रिष्टिकटेड रखा जाएगा। डीएम ने अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया कॉलेज में बिभिन्न बनाये गए पंडाल की सुरक्षा को देखते हुए पर्याप्त फायर इंस्ट्रुगर मशीन एव पर्याप्त मैंन पावर एव 01 छोटा वाहन तथा 01 बड़ा वाहन यहां नियमित रूप से उपलब्ध रखे। निर्देश दिया कि विभिन्न पंडालों में फायर के कर्मियों का पालिवार दूरभाष संख्या को प्रदर्शित करवाये। डीएम ने निर्देश दिया कि हर दिन अपर समाहर्ता रैंक के पदाधिकारी एव डीएसपी स्तर के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से गया कॉलेज आकर लॉग बुक, ड्यूटी चार्ट बुक, सीसीटीवी, फायर इत्यादि का जांच करेंगे।

इसके पश्चात गया कॉलेज खेल परिसर में बनाये गए वाहन कोषांग का निरीक्षण किया। ज़िला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बूथ वार वाहनों को सीक्वेंस में लगवाए। सभी प्रोविजनिंग पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी को संबंधित गाड़ी चालक का मोबाइल नंबर एवं गाड़ी का नंबर हर हाल में बता दे ताकि संपर्क स्थापित करने में कोई दिक्कत नहीं रहे। खेल परिसर में पर्याप्त पानी का व्यवस्था टॉयलेट चाय पानी नाश्ता इत्यादि की पूरी मुकम्मल व्यवस्था रखवाएं। इसके उपरांत हरिदास सेमिनरी विद्यालय एवं जिला स्कूल में चुनाव कार्य में लगे कर्मियों द्वारा पोस्टल वैलेट के माध्यम से किए जा रहे मतदान का निरीक्षण किया। मतदान करने आए मतदान कर्मियों से प्रशिक्षण के बारे में जिला पदाधिकारी ने पूछने पर कर्मियों ने बताया कि काफी अच्छी तरीके से प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया है। प्रशिक्षण अवधि में नाश्ता चाय खाना पानी इत्यादि की पूरी अच्छी व्यवस्था मिली है। 

निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, निदेशक डीआरडीए, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, एएसपी सदर, डीसीएलआर सदर, कार्यपालक अभियंता भवन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

नीतीश कुमार के रोड शो को सफल बनाने के लिए युवा जदयू संकल्पबद्धः गौरव सिन्हा

गया : शहर के बिसार तालाब स्थित युवा जदयू कार्यालय में युवा जदयू के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। 

इस बैठक में मूलरुप से युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के निर्देशानुसार गया जिला के बेलागंज में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गया में लोकसभा चुनाव-2024 में एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में रोड शो करेंगे।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो को सफल बनाने के लिए युवा जदयू ने बैठक कर उसे सफल बनाने की योजना बनायी। 

इस बैठक में युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक नीतीश कुमार जी के रोड शो को सफल बनाने के लिए की गई है। हर कोई इसमें अपनी भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि युवाओं का कोई प्रकोष्ठ नहीं होता बल्कि यह खुद में एक पार्टी होते हैं। युवा किसी भी दल और समाज, संस्था की रीढ़ होते हैं। युवा वर्ग एक जुनूनी वर्ग होता है, जिस काम को ठान लिया उसको मुकाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। 

कहा कि हम युवा वर्ग के तमाम साथी मुख्यमंत्री के रोड शो को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में इसमें शामिल होकर जीतनराम मांझी को जिताने के लिए मुख्यमंत्री के साथ रोड शो में शामिल होंगे।

इस बैठक में युवा जदयू प्रदेश प्रभारी सह पूर्व विधायक वसिष्ठ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव नरेश दांगी,प्रदेश सचिव राकेश पासवान, युवा नेता अभिषेक पटेल,नगर अध्यक्ष अमरनाथ रॉय, जिला प्रभारी शिवा पांडेय,जिला प्रवक्ता दिनेश यादव और पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष और जिला के कार्यकर्ता शामिल हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया के पथरा गांव में सर्पदंश से एक युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

गया : जिले के आमस पंचायत अंतर्गत पथरा गांव में सर्पदंश से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति पथरा निवासी ललन प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र सतनंदन कुमार बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि तकरीबन 10 बजे सांप ने युवक को डंस लिया। जिसके बाद परिजनो ने युवक को आनन-फानन में आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया। 

लेकिन गया जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई। परिजनों ने शव को घर ले आया। जिसकी सूचना आमस थाना के पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया। 

सूचना मिलते ही आमस पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

सर्पदंश से मौत की सूचना मिलते ही मुखिया मनोज यादव, अरुण पासवान, हम नेता शैलेश मिश्रा, रविंद्र शर्मा, कुलेंद्र यादव, श्याम यादव, लाखनदेव यादव, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, दीपक कुमार सिंह ने शोक व्यक्त किया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

मेयर के घर पास लगाया चुनावी मजमा, भारी संख्या में अचानक पहुंची पुलिस, करनी पड़ी सभा स्थगित

गया। गया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत की सभा बैरागी मोहल्ले में नहीं हो सकी। जबकि मंच भी सजा था, कुर्सियां भी लगी थी और बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे। यही नहीं कुमार सर्वजीत के स्वागत के लिए बड़ी-बड़ी भारी भरकम मालाएं भी लोग लेकर सभा स्थल आए थे लेकिन अचानक कुमार सर्वजीत की चुनावी सभा परवान नहीं चढ़ सकी।

सभा स्थगित करनी पड़ी। स्ट्रीटबज्ज न्यूज़ ने जब उनसे यह पूछा कि आपकी चुनावी सभा पर प्रशासन ने रोक लगा दी क्या तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि जब मैं यहां आया तो स्वागत की भव्य तैयारी देख मैंने लोगों से सभा करने से मना कर दिया। हमने लोगों से यह कहा कि प्रशासन चुनाव के दौरान इस तरह की अनुमति नहीं देता है। इसलिए सभा नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान की मां से यहां आशीर्वाद लेने आया था लेकिन लोगों का उमंग इतना जबरदस्त था कि उन्होंने हमारे आगमन को एक सभा का रूप दे दिया था जिसे मैंने सख्ती से मना कर दिया।

वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि भाजपा के लोग 400 के पार होने पर संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। यह सुनते ही वे भाजपा के ऊपर हमलावर हो गए। कहा कि संविधान बदलने की बातें करना बाबा भीम राव अम्बेडकर के गाल पर तमाचा है। और बाबा भीम राव अम्बेडकर के गाल पर तमाचा मारने वालों से देश की जनता बदला लेगी। उन्होंने कहा कि इस देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश का सँविधान बदलने की बातें करती है जबकि देश बाबा भीम राव अंबेडकर के संविधान से देश चलता है।

वहीं जब कुमार सर्वजीत से यह पूछा गया कि एनडीए के बड़े बड़े नेता आपके शहर में आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उनका स्वागत है। हमने तो अपना सब कुछ अपनी जनता पर छोड़ दिया। जनता का प्यार हमें मिला तो कोई भी कितना बड़ा नेता क्यों न हो वह जनता का फैसला नहीं बदल सकता है।