/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz PM मोदी के बस्तर दौरे पर PCC चीफ दीपक बैज ने कसा तंज, कहा- आज बस्तर में होने वाली है जुमलों की बारिश Chhattisgarh
PM मोदी के बस्तर दौरे पर PCC चीफ दीपक बैज ने कसा तंज, कहा- आज बस्तर में होने वाली है जुमलों की बारिश

रायपुर-   छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी झूठ बोलने आ रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ में वैसे ही मौसम भी खराब है तो जुमले की बारिश बस्तर में होने वाली है. इसके साथ ही दीपक बैज ने बीजेपी लोकसभा प्रभारी नितिन नबीन के सवाल और दिए गए बयान पर भी पलटवार किया है.

पीएम मोदी के दौरे पर कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बस्तर की जनता बीजेपी और विशेष कर प्रधानमंत्री मोदी को अच्छे से समझ चुकी है. विधानसभा चुनाव में बस्तर की जनता से झूठ बोलकर चले गए. अभी लोकसभा चुनाव में फिर झूठ बोलने आ रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ में वैसे ही मौसम भी खराब है तो जुमले की बारिश बस्तर में होने वाली है. इस समय छत्तीसगढ़ में हम बीजेपी में ज्यादा सीट जीतेंगे.

झीरम घाटी कांड पर किये गए सवाल पर पलटवार

झीरम घाटी पर बीजेपी लोकसभा प्रभारी नितिन नवीन के किये गए सवाल पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि झीरम घटना शुरुआत से एनआईए जांच कर रही थी, जब हमारी सरकार जांच कर रही थी तो एनआईए ने पूरा सबूत नहीं दिया. हमारी सरकार ने कई बार उनसे मांग की, बहुत से सबूत मिटा दिए गए. क्या यह एनआईए का रिपोर्ट है या फिर न्यायिक जांच की रिपोर्ट है. पहले नितिन नवीन को यह स्पष्ट करना चाहिए.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सिर्फ बस्तर ही क्यों 11 सीट जीतने के लिए हम काम कर रहे हैं. बस्तर भी हम जीतेंग. छत्तीसगढ़ की 11 सीट भी जीतने के लिए हम काम करेंगे.

दीपक बैज सवाल पूछने का हक नहीं पर पलटवार

नितिन नवीन के बयान दीपक बैज को सवाल पूछने का हक नहीं है पर दीपक बैज ने पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी का बयान बस्तर के हित में नहीं है. छत्तीसगढ़ के हक में नहीं है. मैं बस्तर का जनप्रतिनिधि नहीं हूं. वहां का निवासी भी हूं, बस्तर का बेटा भी हूं. मेरा हक है एक-एक सवाल में बस्तर और छत्तीसगढ़ के लिए पूछूं. क्या बीजेपी इन सवालों से भाग रही है. सिर्फ सवाल दीपक बैज का नहीं बस्तर का एक-एक मतदाता सवाल पूछ रहा है. बस्तर से आदिवासियों का हक बीजेपी क्यों छीन रही है. चाहे आरक्षण, जल जंगल जमीन या नगरनार स्टील प्लांट बेचना हो बीजेपी हमारे अधिकार को रोकने का प्रयास कर रही है. बस्तर की जनता बीजेपी को जरूर जवाब देगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने दंतेवाड़ा में मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन

रायपुर-   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हेतु आज दंतेवाड़ा जिले में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने दंतेवाड़ा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मतदान दलों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा मतदान दलों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन में अपने दायित्वों के सफल एवं निर्विघ्न सम्पादन हेतु ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम हेंडआन करना, मतदान आरंभ करने के पूर्व की तैयारी, माकपोल, समस्त प्रपत्रों को सतर्कतापूर्वक पूर्ण करने सहित निर्वाचन संबंधी अन्य पहलुओं की गहन जानकारी प्राप्त प्राप्त कर लेनी चाहिए, जिससे मतदान दिवस में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट में निर्वाचन प्रशिक्षण सम्बन्धी वीडियो एवं जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध है, जिसका लाभ प्रशिक्षण में शामिल मतदान दलों को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दलों का हिस्सा रहे लोगों को नए साथियों को मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया की जानकारी से अवगत कराना चाहिए। उन्होंने मतदान दलों को प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण में बताए जा रहे विभिन्न बिन्दुओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों क लिए गूगल फॉर्म टेस्ट ऑनलाइन किए जाने तथा कम्युनिकेशन एप प्रारंभ करने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने प्रशिक्षण हेतु मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा तैयार कम्प्यूटर पॉवरपाइंट प्रस्तुति, ईव्हीएम हेंडआन करने सम्बन्धी जानकारी, वाट्सअप के माध्यम से शंका समाधान इत्यादि को बेहतर प्रशिक्षण के लिए जरूरी निरूपित करते हुए इसकी सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने मतदान दलों को प्रोत्सहित करते हुए आत्मविश्वास के साथ निर्वाचन दायित्व को सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने दंतेवाड़ा में स्ट्रांगरूम एवं मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण, सुगम मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चि

रायपुर-  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबासाहेब कंगाले ने दन्तेवाड़ा प्रवास के दौरान स्ट्रांगरूम एवं विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुगम मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना कक्ष का अवलोकन किया और मतगणना केन्द्र परिसर में मीडिया सेंटर तैयार कर मीडिया प्रतिनिधियों के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दंतेवाड़ा में होम वोटिंग की प्रक्रिया का किया निरीक्षण

रायपुर-  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कल दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय के कुम्हाररास निवासी वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मी नारायण सोनी के निवास स्थल जाकर होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। वरिष्ठ नागरिक श्री सोनी के पुत्र ने बताया कि उनके पिता की उम्र लगभग 90 साल हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने श्री सोनी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा के तहत मतदान दलों द्वारा उनके घर जाकर मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

पीएम मोदी का बस्तर दौरा : CM साय के साथ डिप्टी सीएम साव और शर्मा ‘विजय संकल्प शंखनाद रैली’ के लिए हुए रवाना

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर के छोटे आमाबाल गांव में भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हो गए हैं. रवानगी से पहले सीएम साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नारायणपुर आमाबेड़ा में हमारे देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजय संकल्प रैली है. इसमें हम सभी लोग जा रहे हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी जा रहे हैं, दौरा प्रभावी रहेगा. आज छत्तीसगढ़ के जनता का विश्वास देश के प्रधानमंत्री पर है, सभी विश्वास करते हैं. पीएम मोदी का दौरा सफल और प्रभावी रहेगा।

पीएम मोदी के आगमन से बीजेपी को बहुत लाभ होगा- नितिन नवीन

वहीं प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि 2024 के मिशन पर प्रधानमंत्री मोदी तत्परता से खुद एक कार्यकर्ता और एक नेता के रूप में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आने से जनता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. मोदी की गारंटी को जिस तरीके से विष्णुदेव साय सरकार ने पूरा किया है. चाहे महतारी वंदन हो, किसानों का विषय हो उसे पूरा किया है. बस्तर में पिछले चुनाव में जो सभा हुई थी, जन सैलाब उमड़ा था उसे लोगों ने देखा था. बस्तर की जनता के लिए जो उन्होंने गारंटी दिया था उसे भी विष्णुदेव सरकार ने पूरा किया है. चाहे वो तेंदूपत्ता हो या चरण पादुका का विषय हो. एक ट्राइबल को पहली बार छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया गया है. खास कर बस्तर और सरगुजा के इलाकों में जो उत्साह है. आज अपने नेता को अपने प्रधान सेवक को छत्तीसगढ़ की जनता देखकर उत्साहित होगी. बीजेपी को उनके आगमन से बहुत लाभ होगा.

कवासी लखमा की स्थिति पर नितिन नवीन ने कसा तंज

बस्तर लोकसभा में कवासी लखमा की स्थिति पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि यह तो राहुल गांधी को बताना है. महंत चरण दास ने वीडियो में क्या कहा था, क्या टिप्पणी की थी वह तो जनता के बीच है. जनता तो पूछेगी कांग्रेस के नेताओं की हत्या का दोषी कौन है और उस पर कांग्रेस क्यों मेहरबान है.

पीएम मोदी से किये गए सवाल पर दीपक बैज पर पलटवार

पीसीसी चीफ दीपक बैज के प्रधानमंत्री से पूछे गए तीन सवालों पर नितिन नवीन ने तंज कसते हुए कहा कि दीपक बैज को सबसे पहले हमारे मंडल अध्यक्ष से जाकर बात करनी चाहिए. जिस व्यक्ति को बीजेपी का मंडल अध्यक्ष हारता हो उसे प्रधानमंत्री से सवाल करने का कोई हक नहीं. राहुल गांधी तो प्रधानमंत्री से सवाल पूछ नहीं पाते. दीपक बैज कवासी लखमा को चुनाव जितवा पाएंगे कि नहीं, अभी तो यह बात भी स्पष्ट नहीं है.

जो अपने कार्यकर्ताओं-नेता का नहीं वो किसी काम का नहीं – नितिन नबीन

राहुल गांधी के बस्तर दौरे पर नितिन नवीन ने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा, निश्चित रूप से आपके नेताओं की शहादत हुई थी. 5 साल आपकी सरकार थी आखिर क्या हुआ कि आपके नेताओं के शहादत पर भी आपने कोई टिप्पणी नहीं की. हर कोई जानता है झीरम में क्या खेल हुआ था, लेकिन कांग्रेस से किसी नेताओं को इसकी चिंता नहीं है. जो अपने कार्यकर्ताओं-नेता का नहीं वो किसी काम का नहीं.

छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी के बदलाव पर नितिन नविन का बयान

छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी के बदलाव पर प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी का बात नहीं है, लेकिन पिछले 5 सालों में इसे बदलने का प्रयास किया गया. हमारी सरकार उसका पूरा आकलन कर रही है. गृह मंत्री को इसका पूरा आकलन है और इस पर फैसला करेंगे.

BJP कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, बिलासपुर लोकसभा से ऐतिहासिक जीत का किया दावा

लोरमी- भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का कल समापन कार्यक्रम बिलासपुर लोकसभा के लोरमी में संपन्न हुआ. जहां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में भाजपा नेताओं के ने जोश भरने का काम किया है इस बीच डिप्टी सीएम अरुण साव ने केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने पूरी ताकत के सांथ काम करने की अपील की. साथ ही डिप्टी सीएम साव ने बिलासपुर लोकसभा सीट ऐतिहासिक वोट से जीतने का दावा भी किया है.

बता दें कि इस कार्यक्रम में बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू, मंत्री दयालदास बघेल, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, पुन्नूलाल मोहले, सुशांत शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने माहौल बनाते हुए कार्यकर्ताओ को चार्ज किया. वही इस दौरान बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी उत्साह है, इस बार भी बिलासपुर लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज करेंगे.

धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी के इस सम्मेलन में भाजपा नेत्री वर्षा विक्रम सिंह के नेतृत्व में कई महिलाओं ने भी पार्टी में प्रवेश किया. इस बीच मीडिया के सवाल पर विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि यदि कोई क्राइम करेगा तो उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध होगा. उनके नेता आज जेल और बेल में है. संवैधानिक संस्था है किसी से पूछे बिना ही कार्यवाही करेगी. बता दें कांग्रेस से बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने लोक सेवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के पहले राज्यपाल की अनुमति नहीं लेने का आरोप लगाया था.

इस दौरान विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में रेत वाले और खेत वाले की लड़ाई है. कांग्रेसियों की स्थिति थोड़ा उनसे ही अलग से बात करने से पता चल जाएगा. लगभग कांग्रेस हताश और निराश है. उनको मालूम है उनका हार सुनिश्चित है. कांग्रेस के प्रत्याशी पैसे वाले हैं. विधानसभा चुनाव में कुछ लोग खर्चा किए हैं. ये उनको भरपाई करने का समय आ गया है. मेरे ख्याल से देवेंद्र के पैसा से भरपाई करेंगे.

कांग्रेस ने कोरबा में की लोकसभा समन्वयकों की नियुक्ति, पूर्व विधायक यूडी मिंज को सौंपी जिम्मेदारी

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा-कांग्रेस के नेता जुट गए हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज लगातार समन्वयकों की नियुक्ति कर रहे है, इसी कड़ी में आज उन्होंने कोरबा लोकसभा में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नजीर अज़हर और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक यू.डी. मिंज को कोरबा संसदीय क्षेत्र का लोकसभा समन्वयक नियुक्त किया है.

पीसीसी ने नव नियुक्त लोकसभा समन्वयकों को कोरबा संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय पार्टी संगठन के पदाधिकारियों, जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी से सम्पर्क और समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है.

फरार वारंटी पर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 18 स्थायी समेत 66 वारंटियों को दबोचा

रायगढ़-    जिला पुलिस की ओर से फरार वारंटियों के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इसमें पूरे जिले में 18 फरार स्थायी वारंटी और 48 गिरफ्तारी वारंट समेत 66 वारंटियों काे पुलिस ने पकड़ा है.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर फरार आरोपियों और वारंटियों की नियमित जांच पतासाजी थानों की ओर से की जा रही है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने प्रशासन और पुलिस की ओर से आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है और सभी गतिविधियों पर पुलिस टीमें नजर रखे हुए हैं.

इसी कड़ी में 6 अप्रैल को फरार वारंटियों के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पूरे जिले में 18 फरार स्थायी वारंटी और 48 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 66 वारंटियों काे पुलिस ने पकड़ा है. इसमें रायगढ़ अनुविभाग के कोतवाली थाना से 5 गिरफ्तार वारंट, चक्रधरनगर से 8, जूटमिल से 5 गिरफ्तारी और 3 स्थायी, पुसौर से 3 गिरफ्तारी और 1 स्थायी, कोतरारोड़ से 3 गिरफ्तारी और 1 स्थायी वारंट कुल 29 स्थायी/गिरफ्तारी वारंटों को पकड़ा गया. वहीं खरसिया अनुविभाग में 15 वारंटी पकड़े गए हैं, जिसमें खरसिया थाना में 6 गिरफ्तारी और 2 स्थायी, खरसिया चौकी ने 2 गिरफ्तारी और 3 स्थायी और छाल और भूपदेवपुर ने 1-1 गिरफ्तारी वारंट को पकड़ा.

इसी प्रकार धरमजयगढ़ अनुविभाग के कापू थाना से 9 गिरफ्तारी वारंट, लैलूंगा से 3 स्थायी वारंट, धरमजयगढ़ से 2 गिरफ्तारी वारंट और चौकी रैरूमाखुर्द से 1 कुल 15 वारंटों को पकड़ा गया. साथ ही तमनार थाना ने 4 स्थायी और 1 गिरफ्तारी वारंट तथा पूंजीपथरा थाने की ओर से 1 गिरफ्तारी वारंट और 1 स्थायी वारंटी को पकड़ा गया है.

राजधानी के अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, लाखों का सामान जलकर खाक

रायपुर- राजधानी के भनपुरी स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगी है. आगजनी की घटना से आसपास के इलाके में हड़कम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते की फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.

लगातार बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- बिजली नहीं तो वोट नहीं

पिथौरा- महासमुंद के पिथौरा में लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्र की जनता काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बिजली कटौती होने से लोगों को पानी की भी किल्लत हो रही है. इसके चलते लोगों में अब इसका आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन कर बिजली कटौती बंद करने की बात कही. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो वोट भी नहीं देंगे. 

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में विगत 2 महीनों से बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या जारी है. वर्तमान में वोल्टेज पूरी तरह से ठप हो चुकी है, जिससे इस भीषण गर्मी में पंखा, कूलर, फ्रिज बिल्कुल भी नहीं चल पा रहा है और तो और बिजली उपकरण भी खराब हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों में इतना ज्यादा बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या नहीं हुई है, लेकिन सरकार बदलने के बाद यह समस्या बढ़ गई है.