RPF के नन्हे फरिश्ते टीम ने हटिया स्टेशन से 7 नाबालिगों को मानव तस्करों से रेस्क्यू किया, तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
राँची: हटिया आरपीएफ के नन्हे फरिश्ते टीम ने तस्करी होने से पहले हटिया स्टेशन पर 7 नाबालिग को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। इस दौरान दो तस्करों को पकड़ा गया है।
रांची डिवीजन के द्वारा हटिया समेत सभी स्टेशन पर बाल और मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत हटिया स्टेशन में आरपीएफ के नन्हे फरिश्ते की टीम ने चेकिंग के दौरान शाम करीब 5 बजे देखा गया कि 7 नाबालिग लड़को के साथ कुछ व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर एक पर एस्केलेटर के नीचे ट्रेन नंबर 18637 का इंतजार कर रहे थे।संदेह होने पर सभी से पूछताछ की गई। पता चला कि ये लोग सात बच्चों के साथ बस से हटिया रेलवे स्टेशन आए और हटिया स्टेशन आए से विजयवाड़ा जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस ने तीन युवको को शक के आधार पर हिरासत में ले कर कड़ाई से पूछताछ की तब उन्होंने सब कुछ उगल दिया।घटना के संबंध में गिरफ्तार हुए मानव तस्कर सुरेश कच्छप ने बताया कि वह ठेकेदार रियाज अंसारी के कहने पर ही बच्चों को लेकर विजयवाड़ा जा रहा था।
रियाज अंसारी ने ही सभी बच्चों को विजयवाड़ा स्थित इलेक्ट्रिक बोर्ड बनाने वाली कंपनी में ले जाने को कहा था। रियाज़ ने इस काम के लिए 5 हज़ार रूपए भी दिए थे। रियाज द्वारा सभी बच्चों के फर्जी आधार कार्ड भी बनाये गये थे। गिरफ्तार हुए मानव तस्करों में प्रदीप प्रज्ञा, बब्लू राम और सुरेश कच्छप शामिल है।
Apr 07 2024, 20:56