झारखंड में चुनावी जंग जीतने की तैयारी में जुटी कांग्रेस, दो दिवसीय झारखंड दौरे में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने चलाया बैठकों का दौड़
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मिर दिनो लगातार झारखंड दौरे कर हैं। 6 अप्रैल से आए दो दिवसीय झारखंड दौरे में जहा कल प्रदेश प्रभारी ने रांची के प्रेस क्लब में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एक ओर वह कांग्रेस पार्टी की 25 गारंटी को घर-घर तक पहुंचाए।
वहीं दूसरी तरफ अपने लोकसभा क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं की भी पहचान करें और उसे दूर करने की योजना बनाकर उसे जनता तक ले जाएं।
वही आज उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के पदाधिकारीयों, वार रूम के पदाधिकारीयों, सोशल मीडिया पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे।
बैठक में गुलाम अहमद मीर ने पूरे मीडिया विभागों के कार्यों का विवेचना किया और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा पांच न्याय 25 गारंटी तथा कांग्रेस के मेनिफेस्टो को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने के लिए झारखंड की स्थानीय भाषा में अनुवाद कर लोगों तक पहुंचाए। लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न क्षेत्रों मे व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रदेश स्तर के प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रभारी के रूप में जिला एवं लोकसभा स्तर पर किया जाए ताकि वह जिला और लोकसभा स्तर के प्रवक्ताओं से समन्वय स्थापित कर सके।
बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि चुनावी जंग का मैदान तैयार है जंग जीतने के लिए हर हथियार का इस्तेमाल किया जाता है परंतु लोकतंत्र में जनता की आवाज को हुकूमत तक पहुंचाने का बेहतरीन और सशक्त हथियार मीडिया ही है। वही उम्मीदवारो की घोषणा में हो रही देरी को लेकर राजेश ठाकुर ने कहा कि नामांकन की तारीख आते ही हम अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देंगे।
Apr 07 2024, 20:45