आजमगढ़ : भाकपा की बैठक में लोकसभा जीतने की बनी रणनीति
के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आज़मगढ़)। रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी की बैठक दलालघाट स्थित पार्टी कार्यालय पर वरिष्ट कामरेड कमला राय की अध्यक्षता में हुई।बैठक में लोकसभा चुनाव क्षेत्र लालगंज से पार्टी उम्मीदवार गंगादीन के समर्थन में पार्टी संगठन और जन संगठनों को चुस्त दुरुस्त करने की रणनीति बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुये भाकपा जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र हरि पांडेय ने बताया कि लालगंज लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी की मजबूती के लिये 13 अप्रैल को तहसील निज़ामाबाद स्थित भाकपा कैम्प कार्यालय के पास जिला स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं उप्र प्रभारी डॉ. गिरीश शर्मा के साथ भाकपा उप्र राज्य सचिव कामरेड अरविंद राज स्वरूप मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
अन्य वक्ताओं ने भी पार्टी संगठन की लोकसभा क्षेत्र लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत हर विधान सभाओं में अप्रैल माह के अंदर जन सम्पर्क करके पार्टी को गति देने के साथ ही आर्थिक संसाधनों को जुटाने पर बल दिया गया।
बैठक में किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज़ बेग,खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष खरपत्तू राजभर,लोकसभा क्षेत्र लालगंज से पार्टी उम्मीदवार गंगादीन,राज्य परिषद सदस्य रामाज्ञा यादव,नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष शेख मोहम्मद ओबैदुल्ला,हरिगेन राम,बशीर मास्टर,दुर्बली राम,अधिवक्ता अशोक राय,राजनरायन, मखड़ू राजभर मौजूद रहे।
Apr 07 2024, 17:42