/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण Chhattisgarh
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

रायपुर-  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जगदलपुर में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं से डोर-टू-डोर सम्पर्क कर मतदाता पर्ची वितरित करने सहित मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शहर के चौक-चौराहों पर मतदाता सेल्फी बूथ बनाने के निर्देश दिए, ताकि मतदाता मतदान करने के लिए प्रोत्साहित हो सके। उन्होंने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों चित्रकोट एवं तीरथगढ़ जलप्रपात के समीप सेल्फी पाइंट बनाकर मतदाताओं को मतदान में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के भगतसिंह हायर सेकंडरी स्कूल पथरागुड़ा, हाईस्कूल केवरामुण्डा, स्वामी आत्मानन्द स्कूल संजय मार्केट, दन्तेश्वरी कन्या महाविद्यालय शांति नगर में स्थापित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदाताओं की संख्या, नये मतदाताओं के जोड़े गए नाम, ईपिक कार्ड प्रदाय, मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली और विगत विधानसभा निर्वाचन की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास करने निर्देशित किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया तथा ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं के लिए छाया एवं पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क दिव्यांग रथ भी संचालित करने पर बल देते हुए कहा कि उन्हें मतदान हेतु प्रोत्साहित करने की दिशा में उनकी मांग पर घर से मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

डिप्टी CM अरुण साव के बयान पर PCC चीफ दीपक बैज का पलटवार, कहा- कांग्रेस के पास दूल्हा भी है और बाराती भी, घोषणा पत्र देखकर बौखला गई है भाजपा

रायपुर-   लोकसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव के कांग्रेस पर बिन दूल्हे की बारात के दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास दूल्हा और बाराती दोनों हैं. बीजेपी डरी गई है इसलिए ऐसा बयान दे रही है. इसके साथ ही दीपक बैज ने पीएम मोदी के दौरे और कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर भी बयान दिया है.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस को बिन दूल्हे की बारात की दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास दूल्हा भी है और बाराती भी हैं. कवासी लखमा से बड़ा कोई दूल्हा हो सकता है क्या. कांग्रेस का घोषणा पत्र देखकर भाजपा बौखला गई है. इसलिए जहां भी राष्ट्रीय नेता जा रहे हैं कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. भाजपा डरी हुई है इसलिए ऐसा बयान दे रही है.

प्रधानमंत्री मोदी के बस्तर दौरे पर तंज कसते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि जब भी चुनाव होता है तब प्रधानमंत्री और केंद्र के नेता बस्तर आते हैं. चुनाव के बाद कोई बस्तर झांक कर नहीं देखता. प्रधानमंत्री मोदी का बस्तर में स्वागत है. प्रधानमंत्री को बस्तर में जवाब देना चाहिए जो कांग्रेस सरकार ने आरक्षण पास किया उसे राजभवन में रोकने का काम आपकी सरकार ने क्यों रोका है. क्या आप आरक्षण देंगे आदिवासियों को? बस्तर को कहा था कि नगरनार नहीं बिकेगा पर केंद्र की बिकने वाली सूची में आज भी नगरनार शामिल है. बस्तर में इस बार भी जुमलेबाजी करके जाएंगे.

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के भाजपा प्रवेश पर दीपक बैज का कहा कि कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है. जमीन स्तर पर कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. भाजपा हमारे कई नेताओं को डराने-धमकाने का प्रयास कर रही है. प्रेशर की राजनीति भाजपा कर रही है. चुनाव का मेला है आना-जाना लगा रहता है. इससे कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ने वाला.

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम, अंधड़ के साथ बारिश और ओले गिरने के आसार

रायपुर- वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज और कल 2 दिन के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में तेज अंधड़ चलने के गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। रायपुर में सुबह से ही तेज हवा चल रही थी। हल्की बूंदाबांदी भी हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में मौसम बदला रहेगा। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आंधी भी चल सकती है। प्रदेश में अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री कि गिरावट होगी।

रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। तेज हवाएं चल रही हैं। शनिवार को प्रदेश में सबसे गर्म डोंगरगढ़ रहा। यहां दिन का पारा 42.7 डिग्री रहा। राजनांदगांव में दिन का तापमान 42 डिग्री रहा। रायपुर में 41.4 डिग्री पारा पहुंच गया है।

इन जिलों में आज बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। रायपुर में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है, तेज हवाएं चल रही हैं, इसके साथ बारिश हुई है।

9 और 10 अप्रैल को यलो अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में अगले चार दिन मौसम बदला रहेगा। 9 और 10 अप्रैल को मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम बदलने के कारण अगले 4 दिनों तक प्रदेश का तापमान कम रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र के जिलों में ओले गिरने की संभावना है। इनमें रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, बेमेतरा जिले में आज ओलावृष्टि हो सकती है।

इन जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार

शनिवार को छत्तीसगढ़ के 7 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। रायपुर में दिन का पारा 41.4 डिग्री रहा। राजनांदगांव में 42 डिग्री, दुर्ग में 41.2, बिलासपुर में 40.4 डिग्री, कोरबा में 40.7, महासमुंद में 40.6, बस्तर में 40.2, बीजापुर में 41.4 और दंतेवाड़ा में 41.5 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

बालोद जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज, प्रशासन ने एक लाख से ज्यादा घरों में पहुंचाया ‘चुनई जगार’ नेवता कार्ड

बालोद-  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. जिले में 01 लाख से अधिक घरों में ’चुनई जगार’ नेवता कार्ड पहुंचाने पर जिले को उल्लेखनीय सफलतला मिली है. कल सिवनी में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम के सदस्यों के ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र दिया.

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक एमटी रेजू, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे की उपस्थिति में आज बालोद के ग्राम सिवनी स्थित उप संचालक समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बालोद जिले को 01 लाख से अधिक घरों में ’चुनई-जगार’ हर घर सम्पर्क महा अभियान के अन्तर्गत ’चुनई-जगार’ नेवता कार्ड पहुंचाकर मतदान तिथि 26 अप्रैल को मतदान के लिए अपील की गई. इसे लेकर जिले को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से नवाजा गया.

गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड के सदस्यों ने कहा कि बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के 01 लाख से अधिक घरों में ’चुनई-जगार’ नेवता कार्ड पहुँचाकर लोकतंत्र की महापर्व में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य किया गया है, जो बहुत ही सराहनीय है. इसके लिए उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, महिला स्वसहायता समूह, महिला कमाण्डो, रेडक्राॅस सहित सभी के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि आज का दिन एवं आज आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम बालोद जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. आज आयोजित कार्यक्रम में बालोद जिले को जिले के 01 लाख से ज्यादा घरों में ’चुनई-जगार’ हर घर सम्पर्क महा अभियान के अन्तर्गत ’चुनई-जगार’ नेवता कार्ड पहुँचाने के अतुलनीय कार्यों के लिए जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होने का गौरव प्राप्त है. इस अत्यंत उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े हमारे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा महिला स्वसहायता समूह, महिला कमाण्डो, रेडक्राॅस सहित जिले के आम नागरिकों एवं मतदाताओं को जाता है.

कलेक्टर ने लोगों को मतदान करने की दिलाई शपथ

उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के अथक प्रयासों की भी सराहना की. इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अपने देश के लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करनेे की शपथ भी दिलाई. कलेक्टर ने सभी जिले वासियों को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान तिथि 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की.

सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेशक

इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने सेल्फी पाॅइंट में सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन बालोद जिले के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है. डाॅ. कन्नौजे ने कहा कि आज जिले के 01 लाख से अधिक घरों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ’चुनई जगार’ नेवता कार्ड पहुँचाने के लिए बालोद जिले को गोल्डन बूक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ.

छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को किया जागरुक

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक एमटी रेजू एवं कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिले के दिव्यांग, वृद्ध एवं तृतीय लिंग के मतदाताओं को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के बीच पहुँचकर उनका कुशलक्षेम भी पूछा. जिला प्रशासन के मुखिया के आत्मीय एवं मधुर व्यवहार से कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे. इस अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोद के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित बहुत ही सुंदर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया. कार्यक्रम में कलाकारों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित सुमधुर गीत-संगीत की प्रस्तुति भी दी. कार्यक्रम में पंचायत विभाग के उप संचालक आकाश सोनी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीताम्बर यादव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाओं, महिला कमाण्डो एवं वृद्ध दिव्यांगजनों के अलावा आम नागरिक उपस्थित थे.

आईजी की फटकार का बड़ा असर, RPF को अब रोज मिलने लगा गांजा… GRP के संयुक्त कार्रवाई में 7.8 लाख का गांजा जब्त

रायपुर- रायपुर रेल मंडल की जिस RPF को कभी कभार गांजा मिलता था, वह भी बिना आरोपी के अब आईजी की फटकार के बाद रोज बड़ी मात्रा में गांजा मिल रहा है. जीआरपी के साथ संयुक्त कार्रवाई में भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त टीम ने करीब 8 लाख का गांजा जब्त किया है और 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सामुऐल मांझी पिता मुदुरा मांझी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्रांम पारिमा थाना पदमपुर जिला रायगढ़ा (ओड़िशा) का रहने वाला है.

जीआरपी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जेआर ठाकुर, आरपीएफ कमांडेंड संजय गुप्ता, के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में अवैध रूप से नशीला पदार्थ परिवहन की रोकथाम हेतु ट्रेनों की एवं रेलवे परिक्षेत्र में सघन चेकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश के पालन में जीआरपी एवं आरपीएफ बीएमवाय चरोदा द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी चेकिंग के दौरान दिनांक 05.04.2024 को प्लेटफार्म नं 2 रेलवे स्टेशन पावर हाउस में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से ट्रेन नं-12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के पीछे जनरल बोगी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहे आरोपी सामुऐल मांझी पिता मुदुरा मांझी उम्र 27 वर्ष पता ग्रांम पारिमा पदमपुर जिला रायगढ़ा (ओडिशा) को 4 पीट्टू बैग में रखे मादक पदार्थ गांजा के साथ रेलवे स्टेशन पावर हाउस में ट्रेन से उतारकर कार्ऱवाई किया गया.

प्रत्येक बैग में 1-1 पैकेट कुल 4 पैकेट वजनी 39 किलो 200 ग्राम कीमती 7,84,000/- का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर विशेष एनडीपीएस न्यायालय दुर्ग पेश किया गया. टीम ये भी जांच कर रही है कि उक्त आरोपी के साथ अन्य कोई भी साथ में तो नहीं था. क्योंकि आरोपी के पास से 4 बैग जब्त हुए है.

भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, एक्स पर पोस्ट कर लिखा – भूपेश बघेल घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी तो हैं ही अब वो किसी धर्म का सम्मान भी नहीं कर रहे

रायपुर- भाजपा ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है. पोस्ट पर लिखा है कि घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी तो भूपेश बघेल हैं ही अब तो वो किसी धर्म का सम्मान भी नहीं कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुद्वारे में मोजे और सिर पर टोपी लगाए हुए हैं, गुरुद्वारे में प्रवेश करने के कुछ नियम हैं, जिसे वो नहीं मान रहे हैं.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा के विष्णु, मोहन और भजन करेंगे कमाल

कवर्धा- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा के विष्णु, मोहन और भजन कमाल करेंगे। दाढ़ी वाले बाबा ने गजब का चुनाव किया है। अब विपक्ष मिलकर कहां जाएंगे। कांग्रेस ने 5 साल छत्तीसगढ़ को खराब किया है। कांग्रेस ने चावल, कोयला, गोबर, रेत और लोगों का ईमान तक खा गई। इससे पहले यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले थे, लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया। हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है।

मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेसी कोयला, गोबर, रेत, लोगों का ईमान चावल भी खा गए।छत्तीसगढ़िया को कांग्रेस ने खराब किया छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय अच्छा काम कर रहे हैं। भाजपा का चुनाव ही ऐसा है एमपी में मोहन, छत्तीसगढ़ में विष्णु और राजस्थान में भजन तीनों मिलकर कमाल करेंगे।

CM साय बोले- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को 5 साल में लूटकर कंगाल किया

कवर्धा में विष्णुदेव साय बोले- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को 5 साल में लूटकर कंगाल कर दिया। कबीरधाम में ​​​​​​ सनातनियों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। हिंदुओं का अपमान किया गया। बिरनपुर में भुनेश्वर साहू और कवर्धा में साधराम की हत्या की गई। जनता को धोखा दिया। एक वादा भी पूरा नहीं किया। शराब, रेत, नरवा-गरवा सब में भ्रष्टाचार किया गया। आज वो अधिकारी जेल में हैं जिन्होंने सरकार को भ्रष्टाचार में सहयोग किया।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले- नरेंद्र मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मंच से कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महाकाल के धरती से आए हैं। हम भोरमदेव वाले हैं तो एमपी और छत्तीसगढ़ भाई-भाई हैं, जिन्हें चिकन सेंटर बंद कराया और लाउडस्पीकर बंद करवाया ऐसे मुख्यमंत्री हैं। आगे कहा की राजनांदगांव में दो सांसद प्रत्याशी हैं एक जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ेंगे और एक प्रधानमंत्री को ताज पहनाएंगे तो आप जानो किसको सांसद बनाना है, सिर फोड़ने वाले को या ताज पहनाने वाले को, मोदी जी ने 370 हटवाया तीन तलाक़ हटवाया रामलला का मंदिर बनवाया दो बार के कार्यकाल में बड़ा बड़ा काम किया अब आगे प्रधानमंत्री बनते हैं तो और भी बड़ा काम करेंगे यह भी देखना है। इसलिए भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को प्रचंड बहुमत से विजय बनाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा

रायपुर-   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जगदलपुर में मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेते हुए कहा कि मतदान दल निर्वाचन में मतदान संबंधी दायित्वों को सहज एवं सरल तरीके से सम्पादित करने हेतु बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करे। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्बन्धी प्रत्येक पहलुओं की जानकारी लेने के साथ ही मतदान आरंभ करने के पूर्व की तैयारी, माकपोल सहित अन्य आवश्यक तैयारियों के लिए गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को यूट्यूब में अपलोड निर्वाचन प्रशिक्षण सम्बन्धी वीडियो का अवलोकन कर प्रत्येक बिंदुओं की जानकारी लेने की समझाइश दी। उन्होंने संगवारी मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने वाले संगवारी मतदान दलों के महिला अधिकारियों से रूबरू होकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि नारीशक्ति स्वयं शक्तिस्वरूपा है, जिसे प्रकृति ने अपार शक्ति दी है और जो हर कार्य को शांत और सौम्यता से सिद्ध कर दिखाती है। उन्होंने संगवारी मतदान दलों को बिना डरे पूरे आत्मविश्वास के साथ निर्वाचन दायित्व को सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण हेतु मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा तैयार कम्प्यूटर पॉवर पाइंट प्रस्तुति, ईव्हीएम हेंडआन करने सम्बन्धी जानकारी, वाट्सअप के माध्यम से शंका समाधान इत्यादि को बेहतर प्रशिक्षण के लिए जरूरी निरूपित करते हुए इसे सराहा। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र का भी अवलोकन कर मतदाताओं की सहायता एवं मार्गदर्शन हेतु स्थापित हेल्प डेस्क को सराहनीय प्रयास निरूपित किया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आबकारी विभाग का नया नियम, छत्तीसगढ़ में 1 बोतल से ज्यादा नहीं खरीद पाएंगे शराब

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने शराब बिक्री को लेकर नया नियम बनाया है। अब शराब दुकान से एक व्यक्ति को एक बार में सिर्फ एक बोतल ही शराब दी जाएगी। आधे लीटर की 2 या फिर पाव वाली 4 बोतल ले सकेगा।

यही नियम बीयर के लिए भी लागू होगा। वहीं, एक व्यक्ति एक साथ 3 लीटर से ज्यादा शराब अपने पास नहीं रख सकेगा। आबकारी विभाग के मुताबिक यह नया नियम शराब के अवैध स्टोरेज और अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए बनाया गया है।

पहले एक व्यक्ति को 4 बोतल खरीदने का था नियम

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले शराब दुकान के काउंटर से एक व्यक्ति को 4 बोतल शराब खरीदने की परमिशन थी। लेकिन अब यह नियम बदल गया है। अब प्रदेश के देशी अंग्रेजी और प्रीमियम शराब दुकान में एक ही बोतल मिलेगी। हालांकि शराबप्रेमी अलग-अलग दुकान जाकर शराब खरीद सकते हैं या फिर एक ही दुकान से अलग-अलग समय में भी एक-एक बोतल ले सकते हैं।

इस नियम में नहीं हुआ बदलाव

नए आदेश में शराब की बोतल रखने के नियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक व्यक्ति 3 लीटर तक शराब रख सकता है। लेकिन 3 लीटर शराब खरीदने के लिए उसे अलग-अलग समय में शराब दुकान के काउंटर में जाना होगा। या फिर दूसरे शराब दुकान से लेना होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि, सरकार के इस फैसले से शराब में कालाबाजारी बढ़ेगी।

कुनकुरी में सीएम साय ने भरी हुंकार, कहा – भाजपा में साधारण कार्यकर्ता ही लड़ते हैं चुनाव, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं

कुनकुरी/जशपुर-   कांग्रेस ने पिछले चुनाव में अपने जनघोषणा पत्र में लोक लुभावन वादे कर जनता से खूब वोट बटोरा पर सत्ता में बैठते ही लोगों से खूब छलावा किया, खूब ठगा, खूब धोखाधड़ी की. प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए भारी जनादेश का अपमान किया, जिसका करारा जवाब आप सभी ने विधानसभा चुनाव में दिया है और अब लोकसभा में कांग्रेस को खाता खोलने भी नहीं देना है. कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है. ये बातें आज कुनकुरी में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कही.

साय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में भारी बिखराव है, कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. उनके नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है. उन्होंने राजनांदगांव के कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ वैष्णव का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे एक भरी सभा में भूपेश बघेल की उपस्थिति में सुरेंद्र दाऊ ने कहा कि “भूपेश जी मैं 3 बार जिला पंचायत सदस्य रहा लेकिन आपने एक बार भी मिलने का समय नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है.” लेकिन हमारी पार्टी भाजपा में कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रायगढ़ लोकसभा से हमने राधेश्याम राठिया को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्याशी हैं इसलिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाई राधेश्याम राठिया को आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताना है. आप सभी का विधायक होने के नाते मैं ये आग्रह करने आया हूं. साय ने कहा कि हमारी सरकार में मोदी की गारंटी का सारा काम सांय-सांय हो रहा है और चुनाव के बाद भी सांय-सांय करेंगे. भाजपा के सुशासन को देखकर कांग्रेस का बाय-बाय हो जा रहा है. कांग्रेस में भगदड़ मची है, जिससे उनके नेता उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शांत स्वभाव के नेता चरणदास महंत भी प्रधानमंत्री पर कुछ भी अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. ये सब कांग्रेस में हार की हताशा को बताता है.

सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

विष्णुदेव साय ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 3 महीने 23 दिन उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों का 2 साल का बकाया बोनस दिया. पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपा और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी. साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है.

सीएम ने श्री रामलला दर्शन योजना की याद दिलाते हुए जनता से कहा कि उनकी सरकार राम भक्तों को भांचा राम से मिलाने का काम कर रही है. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, विधायकगण प्रबोध मिंज, रायमुनी भगत, गोमती साय, भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कृष्णा राय, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, विजय आदित्य सिंह जूदेव भी उपस्थित थे.