आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रांची के बापू वाटिका में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रखा एक दिवसीय उपवास
आज 7 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रांची के बापू वाटिका में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखा।
राजधानी दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच जमकर गहमागहमी चल रही है। आम आदमी पार्टी लगातार ईडी की कार्रवाई और मोदी सरकार पर जमकर हमलावर है। आप नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के इशारे पर ईडी ने दिल्ली के सीएम, झारखंड के सीएम व पार्टी के अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी वाले चाहे हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को कितना भी परेशान क्यों न कर लें, उससे हम लोग डरने वाले नहीं है। जिस तरह से संजय सिंह रियाह हुए हुए। इससे प्रतीत होता है कि हम भ्रष्टाचारी नही है। इस जंग में तानाशाही हारेगी और लोकतंत्र की जीत होगी।
Apr 07 2024, 16:26