गया के बेजीपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के 44वां स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराकर मनाया गया
गया। गया शहर के रसलपुर स्थित बेजीपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के 44वां स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराकर मनाया गया। जिसके अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा ने किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं अपने आप को गौरन्वित महसूस कर रहा हूं, की विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नाते, झंडा फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आज मैं भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज वो हमसबों के बीच नहीं हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी विश्व स्तर के साथ-साथ भाजपा के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा है।
प्रत्येक कार्यकर्ता आज स्थापना दिवस पर शपथ ले कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है अबकी बार 400 पार, उस कड़ी को जोड़ते हुए गया लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी सहित नवादा, औरंगाबाद एवं जहानाबाद के प्रत्याशीयों को भारी मतों से विजयी बनाएं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार, जिला महामंत्री गोपाल यादव, पप्पू चंद्रवंशी, रंजन कुमार सिंह, जिला मंत्री कमल सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पाण्डेय, शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक पुरषोत्तम कुमार, जिला कार्यालय मंत्री राजेश कुमार सिंह, भाजपा नेता सरजू ठाकुर, संजीत कुमार, अशोक सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Apr 06 2024, 19:43