बीजेपी मोदी की गारंटी का हवाला दे रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने पांच न्याय 25 गारंटी का एलान किया
रांची:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी पार्टियों के द्वारा कई बड़े और लोकलुभावन वादे किए जा हैं। एक ओर जहां बीजेपी मोदी की गारंटी का हवाला दे रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने पांच न्याय 25 गारंटी का एलान किया है।
झाखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी कसते हुए कहा कि मोदी की ‘गारंटी’ लोगों को नहीं मिली, लेकिन उनकी पार्टी जो गारंटी दे रही है, उन पर वह अमल करेगी। झारखंड कांग्रेस ‘घर-घर गारंटी’ अभियान की शुरुआत भी करेगी।
कांग्रेस का चुनावी अभियान पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर राजेश ठाकुर ने कहा इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ वाला कार्ड घर-घर जाकर वितरित करेंगे। लोगों को बताएंगे कि हमारी सरकार आने के बाद हम क्या क्या काम करेंगे।’’ उन्होंने कहा ‘‘हम लोगों को गारंटी देते हैं कि हमारी सरकार हमेशा गरीबों के साथ रहेगी और गरीबों के लिए काम करेगी।’’
मोदी की गारंटी लोगों को नहीं मिली उनकी गारंटी की बात झूठी निकली। मोदी जी का दो करोड़ नौकरियों की बात, 15-15 लाख रुपये देने का वादा झूठा निकाला।
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि ये यात्राएं सिर्फ राजनीतिक रूप से ही महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि हमारे राजनीतिक इतिहास में एक ऐसी कोशिश के रूप में दर्ज हो गई हैं, जो जन संपर्क का सबसे बड़ा प्रयास है। इतनी लंबी पदयात्रा लंबे समय से किसी राजनेता ने नहीं की है, जिसे कोई चाहे तो भी नजरअंदाज नहीं कर सकता। अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लोगों को समझा और उनके दर्द को जाना।
इसके बाद उन्होंने किसानों को न्याय, श्रमिकों को न्याय, युवाओं को न्याय महिलाओं को न्याय, हिस्सेदारी न्याय दिलाने के मुद्दे को लेकर चुनाव में आएंगे। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में पांच न्याय की बात कही है। इस पांच न्याय में 5-5 गारंटी भी देने की बात कही है।
Apr 06 2024, 18:42