/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz मोदी के खिलाफ टिप्पणी के बाद आई नेता प्रतिपक्ष महंत की सफाई को डिप्टी सीएम साव ने किया खारिज, कहा- जनता के बीच नहीं कर पा रहे मुकाबला इसलिए Chhattisgarh
मोदी के खिलाफ टिप्पणी के बाद आई नेता प्रतिपक्ष महंत की सफाई को डिप्टी सीएम साव ने किया खारिज, कहा- जनता के बीच नहीं कर पा रहे मुकाबला इसलिए

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देने के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की सामने आई सफाई को डिप्टी सीएम अरुण साव ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि सब लोगों ने बयान को स्पष्ट सुना है. उनकी भाषा बिल्कुल भी वाजिब नहीं है. यह छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता का अपमान है. दरअसल, ये जनता के बीच मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं. जनता इनसे दूर जा चुकी है.

डिप्टी सीएम ने डॉ. चरणदास महंत के बयान के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 5 सालों में राज्य की कांग्रेस सरकार ने क्या-क्या करनामे किए. कितने लोग जेल में हैं, कितने लोग बेल मे हैं, कितने और लोग जेल जाने वाले हैं. ईडी की कितनी कार्यवाहियां हो रही है. पहले इस पर नजर डालें फिर टीएस सिंहदेव प्रतिक्रिया दें.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान पर अरुण साव ने कहा कि मोदी की गारंटी क्या होती है, और कैसे होती है, छतीसगढ़ वासियों से आकर पूछ लें, खड़गे जी. 100 दिन के अंदर हमने मोदी की गारंटी को पूरा किया है,

उप मुख्यमंत्री साव ने चरणदास महंत बयान को लेकर कहा कि राजनांदगांव में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. राजनांदगांव के लोग बहुत समझदार हैं. इस तरह की कुटिल राजनीति में नहीं फसेंगे. राजनांदगांव के लोग नरेंद्र मोदी के साथ अडिग होकर खड़े हैं. राजनांदगांव में सब हथकंड़ों को दरकिनर करते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमत्री बनाने का योगदान करेंगे.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने किया कमाल, राजस्व आय में रचा कीर्तिमान

बिलासपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकार्ड 2360 लाख टन लदान कर भारतीय रेलवे में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं राजस्व अर्जन में जोन ने नया कीर्तिमान रचा है। 29 हजार रुपये करोड़ राजस्व हासिल कर प्रथम स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि से जोन में खुशी का माहौल है। रेलवे इस उपलब्धि का असली हकदार अपने कर्मठ कर्मचारियों को मान रही है। जिनकी बदौलत यह सफलता मिली है।

भारतीय रेलवे की ओर से सभी जोन का माल लदान का लक्ष्य दिया जाता है। यह लक्ष्य एक तरह से चुनौती होती है। जिसे जोन न केवल सहजता से स्वीकार करता है बल्कि वित्तीय वर्ष प्रारंभ होने के साथ ही लक्ष्य का हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। इसमें बिलासपुर जोन भी शामिल है। जिसे भारती रेलवे का कमाऊपूत जोन भी कहा जाता है। हर वर्ष माल लदान और सकल अर्जन के क्षेत्र में अपने सारे रिकार्ड तोड़ने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने वर्ष 2023-24 में अब तक का सर्वाधिक माल लदान एवं सकल अर्जन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 236.02 मिलियन टन माल लदान किया गया है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग 21.4 मिलियन टन अधिक है। प्रतिशत में यह वृद्धि 10 फीसद की रही है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 214 मिलियन टन माल लदान का किया गया था। हालांकि यह माल लदान अब तक जोन के लिए सर्वाधिक है। लेकिन, भारतीय रेलवे में स्थान दूसरा रहा। लेकिन, राजस्व अर्जन में प्रथम स्थान हासिल कर जोन की दमदार स्थिति या यू कहें कि कमाऊपूत जोन को लेकर जो छवि बनी है, उसे बरकरार रखा गया है। इस वित्तीय वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने 29,490 करोड़ रुपये का आरंभिक राजस्व अर्जित किया। यह पूरे भारतीय रेलवे में सर्वाधिक है।

आधारभूत संरचना पर भी जोर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे माल लदान व राजस्व अर्जन में तो पूरा ध्यान दिया। लेकिन, यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया। आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधाओं को लेकर जोन में जिस तरह के कार्य हुए है, वह शायद ही किसी जोन में हुआ हो। बिलासपुर की बात करें तो यहां तारबाहर अंडरब्रिज का विस्तार, गजरा चौक से आरएमएस तक फुट ओवरब्रिज जैसे महत्वपूर्ण व जरूरी सुविधाओं को देकर यात्री व आम जनता को राहत दी गई। इतना ही नहीं कटनी रेल खंड के अलग-अलग सेक्शन में नई तीसरी लाइन बिछाने का कार्य भी पूरा किया गया। जिनका सेफ्टी कमिश्नर ने निरीक्षण भी कर लिया है। जल्द ही अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। एक बड़ी उपलब्धि 10 किमी का फ्लाईओवर भी है। जिससे मालगाड़ी की गति में बढ़ोत्तरी आई है।

सतीश जग्गी ने कहा – परिवार को जान का खतरा, सरकार से मांगी सुरक्षा

रायपुर-   कांग्रेस नेता और स्व. रामअवतार जग्गी के पुत्र सतीश जग्गी ने कहा, मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है. मैंने सरकार से सुरक्षा मांगी है. क्योंकि मुझे कोर्ट के काम से लगातार बाहर आना-जाना करना पड़ता है. और मैं जिन लोगों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूँ वो किस प्रभावशाली वर्ग के हैं यह सभी जानते हैं.

सतीश जग्गी ने कहा, मेरे पिता की राजनीतिक हत्या हुई थी. और हत्या के पीछे गहरी साजिश रची गई थी. इस हत्या में बड़े राजनीतिक लोग सहित कई आपराधिक प्रवत्ति के लोग शामिल रहे हैं. 2003 से लगातार इस मामले की कानूनी लड़ाई परिवार के लोग लड़ रहे हैं.

21 सालों से जारी हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. हाईकोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है. और इस मामले के जो नामजद 27 आरोपी है उनकी उम्रकैद की सजा बरकरार रखा है. जमानत में जो आरोपी अभी बाहर उन्हें वापस जेल जाना पड़ेगा. लेकिन इस मामले में आरोपी रहे अमित जोगी कोर्ट ने दोषमुक्त कर बरी कर दिया था. उनके खिलाफ भी लड़ाई जारी है.

हत्या के पीछे किसका हाथ था ? किसके कहने पर साजिश रची गई ? किसके कहने पर गोली चलाई गई थी ? इन सभी सवालों का जवाब मिलना बाकी है. वो तो जानते हैं लेकिन कोर्ट के जरिये इस सवाल का जवाब मिलेगा. न्याय मिलेगा. न्याय के लिए ही उन्होंने अमित जोगी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. कोर्ट से अमित जोगी को नोटिस भी गया. इस मामले में जल्द सुनवाई होगी. अमित जोगी पर जग्गी परिवार का जो आरोप है उसे न्यायालय में साबित करेंगे. हाईकोर्ट से जो ताजा निर्णय आया उससे मदद मिलेगी.

बता दें कि 4 जून 2003 को एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 31 अभियुक्त बनाए गए थे, जिनमें से दो बल्टू पाठक और सुरेंद्र सिंह सरकारी गवाह बन गए थे. और एक अमित जोगी को छोड़कर बाकी 28 लोगों को सजा गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस अरविंद वर्मा डिवीजन बेंच ने आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है. आजीवन कारावास की सजा पाने वालों में दो तत्कालीन सीएसपी और एक तत्कालीन थाना प्रभारी के अलावा याहया ढेबर और शूटर चिमन सिंह शामिल हैं.

गर्मी में छात्रों को मिली राहत, छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय

रायपुर- छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेशभर में स्कूल संचालन के समय में बदलाव किया है. सभी संभागीय संचालक व सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूल का समय बदलने कहा गया है.

एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला, हायर सेकेंडरी स्कूलों का समय बदला गया है. स्कूल का संचालन अब सुबह 7 बजे 11 बजे तक होगा. दो पाली में संचालित स्कूलों के लिए प्राथमिक स्कूलों का संचालन सात बजे से 11 बजे तक होगा. हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों के लिए 11 से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक नियुक्त

रायपुर-  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में आम निर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। आयोग ने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के अधिकारी डॉ. एम.टी. रेजु को सामान्य प्रेक्षक, भारतीय पुलिस सेवा के 2011 बैच के अधिकारी एम. राकेश चंद्र कलासागर को पुलिस प्रेक्षक और भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 2014 बैच के अधिकारी संदीप मोंडल को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है।

भारत निर्वाचन आयोग ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के शशि रंजन को सामान्य प्रेक्षक, भारतीय पुलिस सेवा के 2014 बैच के अधिकारी योगेन्द्र कुमार को पुलिस प्रेक्षक तथा भारतीय प्रतिरक्षा लेखा सेवा (IDAS) के प्रवीण रंजन को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2004 बैच के अधिकारी डॉ. समित शर्मा को सामान्य प्रेक्षक एवं भारतीय पुलिस सेवा के 2011 बैच के अधिकारी एम. राकेश चंद्र कलासागर को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयोग द्वारा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत महासमुंद जिले के लिए भारतीय राजस्व सेवा के 2014 बैच के अधिकारी मनीष कुमार डबास को तथा धमतरी और गरियाबंद जिले के लिए भारतीय राजस्व सेवा के 2016 बैच के अधिकारी राम प्रभु उदय आर. को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी के सिर फोड़ने वाले बयान पर चरणदास महंत ने जताया खेद, कहा – मेरे बयान को बनाया गया तिल का ताड़

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने खेद जताया है. उन्हाेंने कहा, मेरे बयान से अगर बुरा लगा हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं. छत्तीसगढ़ी में दिए गए मेरे बयान पर तिल का ताड़ बनाया गया. मेरे कहने का जो मतलब है उसे गलत ढंग से प्रचारित किया गया.

चरणदास महंत ने कहा, मैं शुद्ध रूप से छत्तीसगढ़िया कबीर पंथी हूं. मैं किसी के अपमान और प्रधानमंत्री के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता. जो भी मेरे बारे में प्रचारित किया जा रहा है वह हास्यास्पद है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार के लिए महादेव को भी नहीं छोड़ा, 11 की 11 सीटें PM मोदी को जिताकर दें’, CM साय का करारा हमला

बिलाईगढ़- सारंगढ़ के पवनी में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की समस्त माताओं-बहनों को खुशखबरी दी है. रैली को संबोधित करते हुए सीएम साय ने वहां मौजूद महिलाओं से कहा, माताओं-बहनों अपना खाता चेक कर लो, महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी कर दी गई है. इतना ही उन्होंने मोदी की गारंटी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.

आगे सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार में मोदी की गारंटी के सभी वादे सांय-सांय पूरा हो रहे हैं और कांग्रेस बाय-बाय हो रही है, जिसके कारण कांग्रेसी कुछ भी अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने पहले भी पीएम मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है. उन्हें चौकीदार चोर है कहा, मौत का सौदागर कहा, लेकिन जनता ने इसका करारा जवाब देते हुए कांग्रेस को विपक्ष में बैठा दिया. अब चरणदास महंत ने हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ जो बयान दिया है, जनता फिर से उसका करारा जवाब देगी. कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. मोदी दिन-रात 140 करोड़ भारतवासियों की चिंता करते हैं, 24 घण्टे में 18 घंटे देशवासियों के लिए काम करते हैं. इसलिए आप सभी से आशीर्वाद मांगता हूं कि बहन कमलेश जांगड़े को अपना बहुमूल्य वोट देकर सांसद बनाएं. प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें पीएम मोदी को जिताकर दें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने कांग्रेस की सरकार को भी देखा है. उसने 36 बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया. छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़, भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार के लिए भगवान को भी नहीं छोड़ा. पहले गंगाजल की कसम खाकर झूठे वादे किए और गंगा मैया को बदनाम किया. ठीक उसी तरह महादेव को भी नहीं छोड़ा. इस दौरान सभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, पूर्व विधायक खिलावन साहू, लोकसभा के सह प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला भी उपस्थित थे.

टीएस सिंहदेव का X पर पोस्ट, बताया भाजपा का फुलफार्म

रायपुर- पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा का फुलफार्म बताया है. उन्होंने लिखा है कि पिछले दस सालों से जिसे हम वाशिंग मशीन समझ रहे थे, वह तो पूरी लॉन्ड्री सर्विस निकली. भाजपा मतलब भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी. प्रधानमंत्री जिनको देश में घूम-घूम कर भ्रष्टाचारी बताते हैं, फिर अपनी ED, CBI की छड़ी घुमाते हैं और सभी भ्रष्टाचार के दागी नेता अचानक बेदाग हो जाते हैं.

सिंहदेव ने आगे लिखा है कि जिनके खिलाफ सबसे ज़्यादा नारे लगाए, सत्ता के लालच में उन पर ही फूल बरसाए. 25 ऐसे विपक्षी नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया, जिनके ऊपर लगातार आरोप लगते रहे, मुकदमे डलते रहे और पार्टी बदलते ही अचानक वो मुकदमे रफा दफा हो गए.

नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान पर विवाद जारी, अजय चंद्राकर बोले- कांग्रेस में पागलों की संख्या बढ़ गई है, चुनाव छोड़ पहले इनका इलाज कराएं

महासमुंद- पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर आज महासमुंद जिले में नामांकन रैली में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान राजनांदगांव में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के प्रधानमंत्री को लेकर दिए विवादित बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वो लोकतंत्र में कतई स्वीकार नहीं है. कांग्रेस में पागलों की संख्या बढ़ गई है तो कांग्रेस को चुनाव छोड़कर अपने ऐसे नेताओं को चिन्हित कर उनके पागल पन का इलाज कराना चाहिए. 

पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार का जिस प्रकार स्तुतिगान और चरण सेवा करते हैं, ऐसे परिवार के पार्टी के लोग हैं जो पीएम मोदी के परिवार पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए. इनमें लालू प्रसाद यादव हो, मणिशंकर अय्यर या फिर सोनिया गांधी की ओर से हो. कांग्रेस गाली-गलौज से अभी मारपीट के स्तर पर आ गए हैं.

अजय चंद्राकर ने कहा कि क्या नेहरू गांधी परिवार के अलावा राजनीति में और कोई न रहे? बाकी सब का सिर फोड़े जाएं? परिवार वाली और वंशवादी पार्टी ही इस देश में रहेंगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी या नरेंद्र मोदी के ऊपर किसी तरह का आरोप लगाने से पहले कांग्रेस को अपने भाषा का स्तर सुधारने के साथ ही मानसिकता भी सुधार करना चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि कांग्रेस में पागलों की संख्या बढ़ गई है तो कांग्रेस को चुनाव छोड़कर अपने ऐसे नेताओं को चिन्हित कर उनके पागल पन का इलाज कराना चाहिए.

मैं हूं मोदी का परिवार : पीएम मोदी के खिलाफ महंत के विवादास्पद बयान पर भाजपा आक्रामक, जारी किया पोस्टर

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा विवादास्पद बयान देने के दूसरे दिन ही भाजपा ने पूरा मोर्चा खोल दिया है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को भाजपा का पोस्टर लांच किया जिसमें लिखा है ‘मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो.’ 

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया के सामने पोस्टर जारी करते हुए कहा कि भाजपा पोस्टर के जरिए जनता तक मुद्दे को ले जाना चाहती है. मोदी और जनता से माफी मांगने की अपील की गई है. इसके साथ चुनाव आयोग से भी माफी मांगनी चाहिए. महंत ने सामूहिक रूप से हिंसा फैलाने के लिए प्रेरित किया है. जब-जब ऐसे बयान आए हैं मोदी जी के लिए जनता का प्रेम बढ़ा ही है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हो और दिग्गज नेता हो, अगर वह यह कहें कि जो मोदी का सिर फोड़ेगा, उसे जिताओ. देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस तरीके का बयान अशोभनीय है. चुनाव आयोग से आग्रह है कि उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, यह आचार संहिता का उल्लंघन है.

विजय शर्मा ने कहा कि पहले भी चाय वाला नीच राजनीति करने वाला कहा गया है. यहां तक उनके व्यक्तिगत जीवन पर भी सवाल उठाए गए. आज सिर फोड़ने की बात कही जा रही है. लोकतांत्रिक मान-मर्यादाओं के साथ इस चीज का विरोध किया जाएगा. बयान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंस रहे थे. नेताओं के अपील में ताकत होती है, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.