राहुल गांधी को “टेंशन” देने वायनाड तक पहुंची स्मृति ईरानी, रोड शो कर जनता को दिलाई अमेठी की याद
#smriti_irani_road_show_in_rahul_gandhi_stronghold_wayanad
“हाथ धोकर पीछे पड़ना” इस मुहावरे का अर्थ तो सभी जानते ही होंगे सभी। लोकसभा चुनाव के माहौल में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी पर ये कहावत एकदम फिट बैठ रही है। अमेठी से राहुल गांधी को वायनाड “भगाकर” भी स्मृति ईरानी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। जी हां, स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता की “पीछे” वायनाड तक पहुंच गई हैं और उनकी टेंशन बढ़ाने का काम किया। ये खबर पढ़कर आपलोग टेंशन में मत आइएगा। अगर आप सोच रहे हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपना लोकसभा क्षेत्र बदलने वाली हैं, तो ये गलत है। दरअसल, स्मृति ईरानी आज केरल के वायनाड में हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन के 24 घंटे बाद ईरानी बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन में शामिल हुईं और रोडशो कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
केरल भाजपा प्रमुख और वायनाड से उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज रोड शो किया। सुरेंद्रन के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी दिखीं, जिन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बुधवार को राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी को साथ लेकर रोडशो करते हुए नामांकन किया था। आज बारी भाजपा के उम्मीदवार के. सुरेंद्रन की थी। रोडशो के दौरान स्मृति इरानी ने धनुष-बाण लेकर निशाना साधा।
कल जहां राहुल गांधी ने अंग्रेजी में भाषण दिया था और वेणुगोपाल उसका मलयालम में अनुवाद करते जाते। आज स्मृति हिंदी में बोलीं और अनुवाद के सवाल पर कह दिया कि आप अनुवाद करना जाने दो। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं उस निर्वाचन क्षेत्र से आई हूं, जहां गांधी परिवार ने 50 वर्षों तक सत्ता संभाली थी, लेकिन अब वहां हार चुकी है। आज हम केरल में लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 150 से अधिक स्वयं सेवकों के आशीर्वाद के साथ इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।
बता दें कि स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराया था। वह इस सीट से मौजूदा सांसद हैं और पार्टी ने उन्हें दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी का मानना है कि राहुल गांधी की काट स्मृति ईरानी हैं। शायद इसी वजह से अब केरल की वायनाड सीट पर भी स्मृति को चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया है।
Apr 04 2024, 14:49