गया संसदीय क्षेत्र के सभी कुल 14 अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश को पालन करने पर चर्चा
गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर समाहरणालय सभागार में गया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरुकर एव व्यय प्रेक्षक नरेश कुमार सैनी की उपस्थिति में जिला निर्वाची पदाधिकारी गया सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एव वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गया संसदीय क्षेत्र के सभी कुल 14 अभ्यर्थियों एवं मान्यता के राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश को अच्छी तरह पालन करने को कहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में स्वच्छ एवं पूरी पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु हम सभी कटिबद्ध हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को कहा कि एक्सपेंडिचर से संबंधित आप सभी अभ्यर्थियों को नॉमिनेशन के दौरान एक रजिस्टर उपलब्ध कराया गया है जिसमें आप सभी एक्सपेंडिचर को उसे रजिस्टर में संधारित करेंगे, ताकि उसे रजिस्टर का मिलान, व्यय प्रेषक द्वारा विभिन्न समय पर किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार तथा अन्य चुनाव प्रचार के लिए कई प्रकार के मेटेरियल का दर निर्धारण कर रेट लिस्ट आप सभी अभियर्थियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया है उसी के अनुरूप आप खर्च करें।
मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत सभी अभ्यार्थियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को पूरी अच्छी तरीके से पालन करना बेहद जरूरी है। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम कमिश्निंग एवं ईवीएम मूवमेंट इत्यादि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मतदान के पश्चात गया संसदीय क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा का पोल्ड ईवीएम गया कॉलेज में सुरक्षित रखा जाएगा। गया कॉलेज में 3 लेयर के सुरक्षा घेरा में तबदील किया जाएगा। मतदान कर्मियों को पोस्ट वॉलेट के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा ईवीएम वैलेट पेपर कोलकाता से लाया जाएगा।
07 अप्रैल 8 अप्रैल एव 09 अप्रैल को मतदान कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। द्वितीय प्रशिक्षण में शामिल होने वाले कर्मी, जो प्रथम प्रशिक्षण के दौरान वैसे मतदान कर्मी जो पूर्ण रूप से "प्रपत्र 12" को भरे होंगे, उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण अवधि के दौरान बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर यथा गया संसदीय क्षेत्र के लिए जिला स्कूल एवं औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए हरिदास सेमिनरी गया में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। मतदान कर्मियों द्वारा पूर्ण रूप से "प्रपत्र 12" के लगभग 11000 फार्म जमा हुए हैं जिन्हें उक्त तिथि में प्रशिक्षण के दौरान डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इसके अलावा 269 वैसे मतदाता है जिन्हें घर पर ही मतदान करवाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार 40% से ऊपर दिव्यांगता होने वाले मतदाता एव 85 वर्ष के ऊपर वाले मतदाता जो अपना इच्छा जाहिर किए हैं कि वह घर पर ही मतदान करेंगे, वैसे उक्त मतदाताओं का वेरिफिकेशन कराने के उपरांत कुल 269 मतदाताओं को 10 एवं 12 अप्रैल को होम वोटिंग कराई जाएगी।
इसके अलावा लगभग 4000 सर्विस वोटर को ईमेल एव पोस्ट आफिस के माध्यम से पोस्टल पेपर भेजा गया है, वह सभी सर्विस वोटर अपना पोस्टल पेपर के माध्यम से मतदान के पश्चात गया समाहरणालय स्थित भविष्य निधि कार्यालय में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से रिसीव करवाएंगे। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी में सभी अभ्यर्थियों को कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आयोजकों को क्या-क्या करना है उसकी पूरी डिटेल गाइडलाइंस आप सभी को अवगत कराया गया है। उसकी पूरी अच्छी तरीके से पालन करें। मतदान केंद्र पर किसी भी पोलिंग एजेंट के पास मोबाइल फोन नहीं रहे इसे सुनिश्चित करावे। इस बार पहली बार 50% मतदान केंद्रों पर ऑडियो एवं वीडियो के साथ वेब कास्टिंग करवाया जा रहा है। किसी भी अभ्यर्थियों को सभा/ रैली/ हेलीकॉप्टर या वाहन की अनुमति या आवश्यकता रहने पर उसकी प्रॉपर अनुमति लेनी आवश्यक है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 03 2024, 21:56