पीएम मोदी के सिर फोड़ने वाले महंत के बयान की डिप्टी सीएम शर्मा ने की निंदा, कहा – अब और ज्यादा वोटों से जीतेगी भाजपा, साव बोले – ये कांग्रेस की
राजनांदगांव/रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ने वाले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान की डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि देश के पीएम के खिलाफ ऐसा बयान प्रदेश के वरिष्ठ नेता ने दिया है. इस बयान की बड़ी निंदा करते हैं. शर्मा ने कहा, भाजपा सभी 11 सीटें जीतेंगी. चरणदास महंत के बयान के कारण जनता लामबंद होंगे. अब और भारी मतों से भाजपा की जीत होगी.
वहीं डिप्टी CM उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, ये कांग्रेस की हार का बौखलाहट है. हर तरह हार ही हार कांग्रेस को दिखाई दे रही है. डंडे से मारना सिर फोड़ना जैसे बयान राजनीति के गरिमा अनुरूप नहीं है, निंदनीय है. उद्योगपति नवीन जिंदल जब तक उनके पार्टी में थे तो अच्छे थे, आज वो पार्टी बदले तो ख़राब हो गए. आज कांग्रेस की दयनीय हालत है, जनता में कांग्रेस की विश्वसनीयता खो दी है.
Apr 03 2024, 13:27