रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पीएलएफआई के एरिया कमांडर सूरज महतो को किया गिरफ्तार
रांची पुलिस ने पीएलएफआई का एरिया कमांडर सूरज महतो को गिरफ्तार किया है। बता दें की सूरज महतो उर्फ सूरज गोप पर कई मामले थे जिसमे हाल के दिनों रांची जिले में एक क्रशर प्लांट में लगे वाहनों में आगजनी का भी मामला शामिल है तो वही कॉल कर व्यवसाययों से रंगदारी मांगने का भी आरोप है।
इंटरनेट कॉल के जरिए व्यवसाईयो को कॉल कर उनसे रंगदारी मांगने में सूरज महतो का नाम इनदिनों चर्चा में था। कई मामले पुलिस के समक्ष भी आए थे जिसे लेकर पुलिस सूरज की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया। वहीं एसपी चंदन कुमार ने बताया कि सूरज जंगी एप का इस्तेमाल कर रंगदारी मांगता था जिस कारण उसका लोकेशन ट्रेस नही हो पा रहा था। वही उन्होंने कहा कि रांची पुलिस इसे लेकर जल्द ही टेलीकॉम मिनिस्ट्री से भी संपर्क कर सकती है।
बता दें की आरोपी के पास से एक पिस्टल, कई कारतूस और 02 मोबाइल फोन बरामद हुए है। वही सूरज ने कई अहम सुराग भी पुलिस को पीएलएफआई के बाबत दिए है जिससे आनेवाले दिनों में पीएलएफआई पर नकेल कसने में पुलिस को कामयाबी मिलेगी।
साथी एक दूसरे मामले में रांची पुलिस ने सूचना के आधार पर दो लोगों को मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और गांजा की खरीद बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया है।
बता दे की कोतवाली उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें एक अभियुक्त अभिमन्यु को और दूसरा अजय कक्ष को सुखदेव नगर थाना अंतर्गत ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है इसके पास से दो पुड़िया ब्राउन शुगर और 1 किलो गांजा की बरामदगी की गई है।
Apr 02 2024, 15:38