ढुल्लू महतो को टिकट मिलने के बाद गरमाया राजनीति,सरयू राय की इंट्री,उठाया कई सवाल
धनबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की ओर से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से राजनीति गरमाई हुई है। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने ढुल्लू महतो पर पहले तो कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के ऊपर 49 मुकदमां चल रहा है भाजपा वैसे लोगों को अपना उम्मीदवार बना रही है।
ढुल्लू पर दर्ज 21 मामले धारा 307 के हैं, 13 मुकदमे रंगदारी और दबंगई के हैं और 15 मुकदमे आर्म्स और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत दर्ज हैं। इनमें से 4 मामलों में ढुल्लू सजायाफ्ता हैं। उन्होंने तीन मुकदमों में एक-एक साल और एक मुकदमे में डेढ़ साल सजा काटी है।कुल मिलाकर उन्हें साढ़े चार साल की सजा हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट केके प्रभाकरण बनाम पी जयराजन केस के जजमेंट के तहत देखें तो ढुल्लू चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं। इसलिए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होनी चाहिए।
वही विधायक सरयू राय ने एक बड़ी बात कही कि अगर इंडी गठबंधन समर्थन करे तो वे धनबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
Mar 31 2024, 19:27