दुमका के एक किशोरी पर पेट्रोल छिड़कने के बाद आग लगा कर जान लेने वाले अपराधी को मिली उम्रकैद की सजा
इस जघन्य कांड के लिए भाजपा ने कहा फांसी की सजा होनी चाहिए
राँची: झारखंड के दुमका में नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह में 23 अगस्त 22 की अहले सुबह घर में सोती हुए किशोरी को पेट्रोल डालकर आग लगाकर जान लेने वाले शाहरूख हुसैन और उसके साथी छोटू उर्फ नईम को उनके किए की सजा मिल ही गई। अदालत ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
दुमका में हुई इस हत्या कांड को लेकर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने अदालत के द्वारा आरोपित को सजा सुनाये जाने के बाद कहा कि जब यह घटना हुई थी उस दौरान हमलोग सरकार से मांग किया था की आरोपित को फांसी की सजा सुनाई जाए। बीजेपी के कारण एफआईआर दर्ज हुई थी उस समय तत्कालीन एसपी मामले को रफा दफा करने की कोशिश की थी लेकिन उसके मंसूबा पर पानी फिर गया।
आरती कुजूर ने कोर्ट के द्वारा सुनाए गए फैसले का स्वागत करते हुए याद दिलाया कि रांची रिम्स में पीड़िता ने इलाज के क्रम में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के साथ अपनी जैसी मौत मांगी थी। इसी कथन को आगे बढ़ते हुए उन्होंने सरकार से कहा है कि वह हाई कोर्ट में अपील कर दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग करें।
Mar 30 2024, 12:36