पहचानिए इस 51 साल की एक्ट्रेस को जो कभी आईएएस बनने का सपना देखी, फिर की होटल में काम, आज जी रही है एक कुंवारी मां की जिंदगी
नयी दिल्ली : ऐसे कई सफल एक्टर हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा है. बॉलीवुड में शाहरुख खान, विद्या बालन और सुशांत सिंह राजपूत ये चुनिंदा वो नाम हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शोज से की थी. बाद में उन्हें फिल्मों में मौका मिला और वे स्टार सेलिब्रिटी बन गए. इस एक्ट्रेस ने IAS अफसर बनने का सपना देखा था, लेकिन गुजारे के लिए उन्होंने होटल में भी काम किया. 51 की हो चुकी ये हसीना कुंवारी मां है. कौन है ये एक्ट्रेस चलिए आपको बताते हैं।
आम हो या खास सफलता का स्वाद चखने के लिए इंसान को मेहनत तो करनी पड़ती हैं. हिंदी सिनेमा हो या साउथ सिनेमा, ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और बड़े पर्दे का रुख किया. किसी को सफलता अपने संबंधों पर मिल गई तो कोई सालों तक मेहनत करता रहा.
टीवी से बॉलीवुड का रुख करने वाली एक एक्ट्रेस. टीवी पर जो संस्कारी बहू बनकर लोगों को लुभाती रही. लेकिन, उनके लिए ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था. कई चुनौतियों का सामना करते हुए, धीरे-धीरे वह एक्ट्रेस आगे बढ़ीं.
आमिर खान की ऑनस्क्रीन पत्नी बनकर इस एक्ट्रेस ने खूब तालियां बटौरीं, ये कोई और नहीं बल्कि टीवी से बॉलीवुड का रुख करने वाली साक्षी तंवर हैं, जिनको आज भी लोग टीवी की दुनिया की रॉकस्टार कहते हैं. साक्षी कभी आईएएस बनने का सपना देखती थीं, लेकिन फिर कैसे इस इंजस्ट्री में आ गईं।
आईएएस बनने का सपना देख होटल में काम करने के दौरान दिए गए ऑडिशन ने उनकी जिंदगी बदल दी. ग्लैमर की दुनिया में उन्होंने कदम रखा और टेलीविजन इंडस्ट्री ने उन्हें चमका दिया.
साक्षी तंवर लेडी श्री राम कॉलेज, नई दिल्ली से ग्रेजुएट हैं. 1990 में उन्होंने अपना प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स पूरा किया था. उस समय वह एक फाइव स्टार होटल में सेल्स ट्रेनी के तौर पर काम करती थीं. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी पहली सैलरी 900 रुपये थी और उन्होंने उन पैसों से एक साड़ी खरीदी थी. कॉलेज में साक्षी तंवर ड्रामेटिक सोसायटी की सचिव और अध्यक्ष थीं. 1998 में, उन्होंने दूरदर्शन के फिल्मी गीत कार्यक्रम 'अलबेला सुर मेला' के लिए ऑडिशन दिया और उन्हें एंकर के रूप में मौका मिला।
टीवी की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने अपने डेब्यू के बाद से ही अच्छी प्रतिष्ठा हासिल की. 'कहानी घर घर की' में 'पार्वती' की भूमिका में वह नजर आई थी. यह सीरियल टेलीविजन पर काफी लंबे समय तक चला. भारी सफलता मिलने के बाद लोगों ने उन्हें 'पार्वती' कहना ही शुरु कर दिया था. उनके अन्य लोकप्रिय धारावाहिक 'कुड्डम', 'देवी', 'बड़े अच्छे लगते हैं'.
'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. एकता कपूर का सीरियल 'बड़े अच्छे लगते है' एक रोमांटिक ड्रामा . इस कॉन्सेप्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शो में राम कपूर और साक्षी तंवर के 17 मिनट लंबे किस सीन ने भी खूब विवाद मचाया था.
साल 2006 में उन्होंने 'ओ रे मनवा' से फिल्मों में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने संध्या का किरदार निभाया था. यह पहली फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन साक्षी को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से मिला. 'दंगल' ने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसमें आमिर की पत्नी, गीता फोगाट और बबीता फोगाट की मां का किरदार निभाया था.
'दंगल' की सफलता के बाद साक्षी तंवर ने अक्षय कुमार के साथ 'मोहल्ला अस्सी' और 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. ये दोनों फ्लॉप हो गए. बाद में ओटीटी पर आई वेब सीरीज 'माई' में भी काम किया. इसमें वह अपनी बेटी के हत्यारों को ढूंढने की कोशिश करती एक मां की भूमिका में नजर आईं,एन।एफ जिसको खूब सराहा गया.
साक्षी ने अपने करियर में 20 टीवी सीरियल्स, 9 फिल्मों और 4 वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. साक्षी को लगातार करियर में सफलता मिल रही है. लेकिन, सफल करियर होने के बाद भी उन्होंने शादी न करने का फैसला किया. लेकिन एक मां बनने के लिए वह तैयार हो गईं. साल 2018 में उन्होंने एक बेटी को गोद लिया और मां बनने रे अपने सपने को पूरा किया. उनकी बेटी का नाम दित्या है. 51 साल एक्ट्रेस एक सिंगल मदर हैं.
Mar 26 2024, 17:47