/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गर्मी में पेयजल की समस्या ना हो इसको लेकर जिलाधिकारी ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक, दिए यह निर्देश Gaya City News
गर्मी में पेयजल की समस्या ना हो इसको लेकर जिलाधिकारी ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक, दिए यह निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में इस गर्मी में संभावित होने वाले पेयजल संकट से निपटारा के लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी मुखिया जी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी टी०ए०, सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक किया साथ ही समाहरणालय सभागार में पीएचईडी नगर/ शेरघाटी के कार्यपालक अभियंता/ सहायक अभियंता एव कनीय अभियंता के साथ साथ सभी संवेदक के साथ डीएम ने बैठक किया।

डीएम ने पीएचईडी नगर/ शेरघाटी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि प्रखंड वार संवेदक की सूची मोबाइल नंबर सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करवाए। जिस टोले/ वार्ड में नल जल योजना बंद की सूचना प्राप्त होते ही अगले 24 घंटे में मरामती करवाते हुए पेयजल बहाल करवाये। वतर्मान समय मे ज़िले में 3125 नल जल की योजना पंचायत राज विभाग की हैं, उनमें से 665 योजना बंद/ खराब है। उन बंद सभी योजनाओं को पूरी जिम्मेदारी के साथ अगले 7 दिनों के अंदर तेजी से चालू करवाये। 

डीएम ने विशेष कर वजीरगंज के फतेर मंगरावा, लुटुआ, पतलुका, जयगीर, बोधगया के अतिया, खिजरसराय, परैया के बगाही इत्यादि पंचायत के वार्डो को प्राथमिकता से पेयजल आपूर्ति बहाल करवाने को कहा। चापाकल मरामती की समीक्षा में बताया गया कि सभी प्रखंडों के टी०ए० के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया गया उसमे 4824 सार्वजनिक चापाकलों को मरामती की आवश्यकता है। उसमें अब तक 955 चापाकलों को ठीक करवाया गया है। डीएम ने कहा कि रोस्टर के अनुसार मरामती करवाये, मरामती दल जब भी फील्ड में जाये तो संबंधित मुखिया जी से हर हाल में संपर्क करते हुए मरम्मत करे।

डीएम ने पीएचईडी के सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि प्रायः फ़ोन नही उठाने की शिकायत प्राप्त होती है। अगले कुछ माह जब तक संभवित जल संकट की समस्या समाप्त नही होती हर हाल में आने वाले सभी कॉल्स का अटेंड करते हुए समस्याओं का समाधान करवाएंगे। वर्तमान समय मे जहां जल संकट है/ नल जल योजना बंद है, वहा प्राथमिकता से चापाकलों की मरामती करवाये। डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी के के यादव को निर्देश दिया कि जिला नियंत्रण कक्ष में एक अलग से पेयजल संकट संबंधित कॉल सेन्टर बनाये साथ ही एक समेकित दूरभाष नंबर को प्रदर्शित करवाये, ताकि आम जन को जहां भी नल जल योजना बंद है, उसकी सूचना देंगे, और यहां से संबंधित विभाग से समन्वय कर पेयजल बहाल करवाएंगे।

इसके पश्चत ज़िले के सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत व्यवस्था यथा रैम्प, पेयजल, टॉयलेट, पहुच पथ, शेड, विद्युत एव रौशनी, फर्नीचर, मोबाइल नेटवर्क एव चार्जिंग पॉइंट की उपलब्धता की समीक्षा किया। डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अंतिम रूप से 30 मार्च तक उक्त सभी व्यवस्था को बहाल करवाये। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बूथ में आस पास के विद्यालयों के फर्नीचर को बूथ पर उपलब्ध रखवाए।

उसके लिये अभी से ही बूथ वार टैग कर ले। डीएम ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कहा कि माइक्रो लेवल पर मोनिटरिंग करने की आवश्यकता है। सभी बूथों की पूरी तरह सफाई करवाये। बड़े बूथों पर अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करवाये। बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता राजस्व, निदेशक डीआरडीए, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

लालू ने रोहणी को किडनी के बदले टिकट देकर कर्जा उतारा: अवधेश सिंह

गया। एक जमाना था जब हमारे पिता जी अपनी बेटी के घर जाते थे तो पानी तक नहीं पीते थे। जब हमारा जमाना आया तो हमलोग बेटी के घर खाने लगे लेकिन उसके बदले में उस खाना में कितना खर्च हुआ होगा। इस बात का अंदाजा लगार उतने रुपए बेटी को दे देते हैं। इसी तरह से रोहणी ने लालू प्रसाद को अपना किडनी दे दिया तो उसके बदले में लालू ने टिकट दे कर किडनी का कर्जा उतार दिया। यह बातें कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व पशुपालन मंत्री अवधेश सिंह ने स्ट्रीटबज्ज न्यूज़ के सवाल के जवाब में कहीं। 

वहीं, गया लोकसभा चुनाव मैदान में राजद के टिकट से खम ठोकने वाले बोधगगया विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुमार सर्वजीत द्वारा 28 मार्च को बुलाई गई आमसभा के आमंत्रण पत्र पर कांग्रेस किसी भी नेता की तस्वीर नहीं होने के सवाल के जवाब में पहले तो वे डिफेंसिव हुए और कहा कि निश्चित तौर पर वाम दलों के नेताओं की तस्वीर होगी पर जब उन्हें बताया गया कि वे भी नहीं है तो उन्होंने कहा कि कुमार सर्वजीत ने ऐसा किया है तो यह उनकी बचकानी हरकत कही जाएगी। वहीं इंडिया गठबन्धन में टिकट को लेकर राजद की अनदेखी के सवाल के जवाब में कहा कि लालू प्रसाद से कांग्रेस का पुराना सम्बन्ध है। वे बड़े भाई हैं। इसलिए उनसे अनुनय विनय और अनुग्रह की बातें की जा रही है। इस मसले पर पार्टी का वरीय नेता का कोई आदेश नहीं आया है। वहीं औरंगाबाद से सांसद का चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में कहा कि यह पार्टी तय करेगी।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक संयुक्त बैठक, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को जीतने पर दिया समर्थन

गया/शेरघाटी। शुक्रवार को शेरघाटी के एक निजी होटल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एक संयुक्त बैठक जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। 

बैठक का संचालन भाजपा के नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया। बैठक में गया संसदीय क्षेत्र से जीतन राम मांझी जी के जीत का संकल्प लिया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर जीतन राम मांझी को गया संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। मांझी को चुनाव जीता कर मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। मोदी के मंत्रिमंडल में मांझी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।

कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि राजग के कार्यकर्ता तन-मन लगाकर मांझी को भारी मतों से जीताने का काम करेंगे। बैठक में अन्य लोगों के अलावा हम सेकुलर के जिला अध्यक्ष एकराम खां, टूटू खां, लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान, हम के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, दिलीप यादव, शेरघाटी विधानसभा प्रभारी अजीत कुमार मिश्रा, अरुण चंद्रवंशी, मुरारी प्रसाद सिन्हा, पशुपतिनाथ पाठक, राम जय सिंह, गूगून सिंह, राजेश मालाकार, राजीव गोयल, शुभांशु सिंह, दीपक कुमार, वार्ड पार्षद प्रभात कुमार गुप्ता, सुरेश शाह, बसंती देवी, चंपा देवी, शांति देवी, कुसुम देवी, संतोष कुमार, गोविंद कुमार, गुड्डू मांझी, चन्दन मांझी, रामप्रवेश दास इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

काफी दिनों से अमारूत से सेवईचक बाजार का मुख्य सड़क मार्ग जर्जर, ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया बैनर

गया/डोभी। डोभी नगर पंचायत के अमारूत बाजार से सेवईचक तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर होने पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क पर बैनर लगाकर विरोध जताया है।

इस मामले में ग्रामीणों ने बताया यह सड़क कई वर्षों से जर्जर है। यह सड़क दो थानों डोभी एवं बहेरा ओपी का सीमा रेखा के रूप में कार्यरत जर्जर अवस्था में है।

समस्या को लेकर स्थानीय विधायक, सांसद को भी बिगत दिनों पूर्व अवगत कराया गया था, परंतु अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। वर्षा के मौसम में यह सड़क तालाब बना रहता है। लोगों को आना जाना काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

होली खेले रघुवीरा अवध में... होली गीत पर झूमे मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षद, नगर निगम के जनप्रतिनिधियों होली मिलन समारोह आयोजित

गया। शहर के बिसार तालाब स्थित एक होटल में शुक्रवार को नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश और पूर्व डिप्टी मेयर सह निगम के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की देखरेख में किया गया। जहां काफी संख्या में वार्ड पार्षद के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। 

होली खेल रघुवीर अवध में होली गीत में मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर एवं पार्षदों ने खूब झूमे। साथ ही गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। वहीं, स्टैंडिंग मेम्बर मोहन श्रीवास्तव ने होली की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारा का त्योहार है। भेदभाव भूलकर आपसी में मिलकर होली पर्व का आनंद उठाएं। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद और निगमकर्मियों के सहयोग से शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था काफी बेहतर है। 

साथ ही शहर में कई बदलाव हुआ, स्ट्रीट सहित तिरंगा रोप लाइट से शहर जगमग हुआ, इसके अलावा पार्कों का सुंदरीकरण सहित कई काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा। वहीं बाहर से आए कलाकारों होली के गीतों पर जनप्रतिनिधियों को जमकर झुमाया।

समारोह में पार्षद विनोद कुमार यादव, दीपक चंद्रवंशी, मनोज कुमार, मुन्नी देवी, उपेंद्र कुमार, धमेंद्र कुमार, संजय कुमार सिन्हा, अंजली कुमारी, सारिका वर्मा, जितेंद्र वर्मा, अमृता सिंह, गोपाल कुमार सहित कई लोग थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन

गया। शहर के एक निजी होटल में शुक्रवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई गयाजी के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। 

यह होली मिलन समारोह महासभा के जिलाध्यक्ष अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के देखरेख में किया गया। जिसमें चित्रांश परिवार लोग शामिल हुए। उस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने होली के गीतों पर जमकर झुमाया।

मौके पर अबीर-गुलाल के साथ फूलों की होली खेली गई। वहीं समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। महासभा के जिलाध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि होली खुशियों का पर्व है। लोग होली के दिन अपने परिवारों के साथ होली शांति पूर्वक मनाए। होली का आंनद परिवारों के साथ रहकर ही मनाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पूरे गया शहरवासियों को होली पर्व की बधाई दी है।

मौके बिपिन कुमार सिन्हा, डॉ. मनोज, डॉ. नवनीत बिहारी शरण, कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा, राजेश सहाय, राजीव सहाय, नवीन बिहारी प्रसाद उर्फ झुन्नू, कुमार गौरव, विभूति भूषण, सुनील कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, सुनीता रानी, रीता रानी, रंजना सिन्हा, मीना सिन्हा, अन्तन धीश अमन, गौरव श्रीवास्तव, किशन राज सिन्हा, धीरज सिन्हा आदि मौजूद रहे।

कल 23 मार्च को शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के द्वारा 5 स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविर का किया जायेगा आयोजन

गया : कल 23 मार्च शनिवार को शहर के 5 स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा और संरक्षक प्रमोद कुमार भदानी के द्वारा दी गई है।  

शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा ने कहा कि 23 मार्च को गया शहर के 5 स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। यह शिविर टावर चौक प्रमोद लडडू भंडार, एपीआर मॉल, डेल्हा के डालमिया बाजार, परैया ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल शेरपुर, गांधी मैदान IMA हॉल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 

उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन करने से कई लोग घबराते हैं तो उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। ब्लड डोनेशन करने से कई फायदे है। पहले तो वह कभी भी उनको या परिवार को खून की आवश्यकता पड़ेगी, तो वह जब चाहे खून ले सकते है।

बताया कि ब्लड डोनेशन करने से तनाव कम होती है और इमोशनल हेल्थ में भी सुधार होता है। इसलिए लोगों को बढ़ चढ़कर इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करना चाहिए। पिछले वर्ष 2023 में रक्तदान में रिकॉर्ड बनाया था और इस बार भी 2024 में प्रयास जारी है कि इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ ब्लड डोनेशन किया जाएगा। गया वासियों से निवेदन करते हैं कि इस विशाल रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर ब्लड डोनेशन कर रक्तदान करें और लोगों को जीवन को बचाने में सहयोग करें।

गया से मनीष कुमार

राजद के प्रत्याशी बुद्ध की शरण मे कितना हैं यह हम नहीं जानते, श्रीराम बुद्ध से बड़े : मांझी

गया। गया लोकसभा विधानसभा क्षेत्र से राजद के कैंडिडेट बुद्ध की शरण में हैं तो एनडीए के कैंडिडेट श्रीराम के शरण में हैं के सवाल के जबाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि श्रीराम भगवान विष्णु के खुद अवतार हैं और वे भगवान बुद्ध से पहले आए।

भगवान बुद्ध विष्णु के 12वें अवतार हैं। इस तरह पहले आने वाला बड़ा हुआ। श्रीराम और भगवान बुद्ध में कोई अंतर नहीं है। भगवान बुद्ध की शरण में वे (राजद के कैंडिडेट) कितने हैं यह मैं नहीं जानता। लेकिन हम इतना कहेंगे कि हम बाबा अम्बेडकर साहेब के चेला हैं। राम के नाम से हमलोग बहुत सा काम शुरू करते हैं। कुल मिला कर हम दोनों के अनुयायी हैं। भगवान बुद्ध ने कहा है बुद्धम शरणं गच्छामि का मंत्र दिया है यानी बुद्धि की शरण में जाइए।

मतलब शिक्षा की शरण में जाइए। यह बातें एनडीए के टिकट पर सांसदी का चुनाव लड़ रहे जीतनराम मांझी ने होली मिलन समारोह में कहीं। इस मौके पर जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हुई कार्रवाई के सवाल पर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि यदि कोई किसी पर आक्षेप लगाता है तो उसकी जांच करने वाली संस्था जांच करती है। केजरीवाल को कई बार नोटिस भेजा गया। पर हर बार गैरकानूनी नोटिस का हवाला देकर दरकिनार करते रहे। इस पर जांच करने वाली संस्था को लगा कि वह कानूनी कार्रवाई के तहत नोटिस भेज रहा है तो उसने आगे की कार्रवाई की। इस पर हम ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते हैं।

गौरतलब है कि जीतनराम मांझी ने गुरुवार को कहा था कि वे 23 को अयोध्या श्रीराम लल्ला का दर्शन करेंगे और फिर 28 मार्च को गया में नॉमिनेशन करेंगे। वहीं राजद की ओर से गया संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारे जाने की घोषणा के बाद कुमार सर्वजीत सबसे पहले महाबोधि मंदिर गए थे और भगवान बुद्ध का दर्शन किया था। राजद ने कुमार सर्वजीत को अपना कैंडिडेट के रूप में उतारा है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बिहार का 112वां स्थापना दिवस : गया के टावर चौक से गांधी मैदान तक मैराथन फ़ॉर बिहार का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं हुए शामिल

गया : आज बिहार के 112वें स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 7:00 बजे टावर चौक से गांधी मैदान तक मैराथन फ़ॉर बिहार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था शशि शेखर द्वारा किया गया।

     

अपर समाहर्ता द्वारा मैराथन फ़ॉर बिहार कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से रवाना किया गया। जो गांधी मैदान के स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं की अच्छी भागीदारी देखी गयी। 

साथ ही लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर स्वीप कोषांग द्वारा जन जागरूकता हेतु मैराथन के साथ स्वीप गतिविधि का भी आयोजन किया गया, जिसमें डीपीओ आईसीडीएस, सीडीपीओ सहित सेविका/सहायिका भी शामिल हुई। 

      

गांधी मैदान में अपर समाहर्ता ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि बिहार के गौरवशाली इतिहास को बनाए रखते हुए संकल्प ले कि सभी प्रकार से गया जिला को पूरे बिहार में अव्वल रखना है।

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में संरचनाओं का विकास हो रहा है। साथ ही विभिन्न वार्डों में योजनाएं का निरंतर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार अपने ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं मोक्ष प्रदाता के रूप में जाना जाता है। इस राज्य ने सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक समन्वय स्थापित कर मानवता को प्रकाशित किया है। बिहार को वीर शहीदों, बुद्धिजीवियों, किसानों, युवाओं ने अपने प्रेम और सद्भाव से सींचा है। 

कहा कि यह ऐसी धरती है जो दिखाता है कि एक अकेला इंसान पहाड़ को काटकर सुगम रास्ता बना सकता है। अपर समाहर्ता ने जिलेवासियों से अपील किया कि लोकसभा चुनाव में अपने मतों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। 

        

कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, डीपीओ आईसीडीएस भारती प्रियंबदा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी समाजसेवी शामिल थे।

गया से मनीष कुमार

चोरी के ट्रैक्टर के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गया। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लेबडा़ से मोहनपुर थाने की पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से चोरी की ट्रैक्टर के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है।

मोहनपुर थाने की पुलिस ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम लेबडा़ के राजू यादव पिता विशुन यादव के घर से चोरी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार कर गया।

जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद गुरुवार को जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि युक्त ट्रैक्टर पड़ोसी राज झारखंड के बरही का है। इसकी सूचना ट्रैक्टर मालिक को दे दी गई है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता