सरायकेला :उत्पाद विभाग ने होली से पूर्व अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का किया खुलासा
![]()
सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के मद उत्पात विभाग ने एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई पहाड़ी में छापेमारी कर नकली शराब के साथ दो कर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुखिया डांगा निवासी मुकेश गिरी और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बड़ाबाजार निवासी पशुपति महतो शामिल है ।
छापामारी टीम ने मौके पर से 600 लीटर नकली शराब, ब्रांडेड कंपनी को खाली बोतलें, ढक्कन, स्टिकर, कैरेमल, स्प्रिट समेत शराब ढोने में प्रयुक्त होने वाली मिनी ट्रक और एक बाइक बरामद की है।
जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त मद उत्पाद रामलीला रवानी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है ।
सूचना पर एक टीम का गठन किया गया जिसमे निरीक्षक प्रमप्रकाश उरांव, निरीक्षक रामदास भगत, एसआई ओम प्रकाश, एसआई सुप्रभात दत्ता समेत सशस्त्र बल ने छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार करते हुए नकली शराब बरामद किया, बरामद शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपए आंकी गई है।
सूत्र के अनुसार कोल्हान के विभिन्न जिले के सरकारी विदेशी शराब दुकान में मिलते हे, बड़े पैमाने से नकली दारू और किसी ग्राहक को पता ही नही चलता पीने के समय इसका टेस्ट अलग लगता है।
शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।एक तरफ नकली शराब का उत्पादन करने वाले सरगना पर छापा मारी करते देखा। गया दूसरी ओर धड़ेल से चले आ रहा हे, क्या आने वाले समय इस नकली शराब उत्पादन पर रोक लगेगा ?











Mar 23 2024, 17:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k