/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz बिहार का 112वां स्थापना दिवस : गया के टावर चौक से गांधी मैदान तक मैराथन फ़ॉर बिहार का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं हुए शामिल Gaya City News
बिहार का 112वां स्थापना दिवस : गया के टावर चौक से गांधी मैदान तक मैराथन फ़ॉर बिहार का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं हुए शामिल

गया : आज बिहार के 112वें स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 7:00 बजे टावर चौक से गांधी मैदान तक मैराथन फ़ॉर बिहार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था शशि शेखर द्वारा किया गया।

     

अपर समाहर्ता द्वारा मैराथन फ़ॉर बिहार कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से रवाना किया गया। जो गांधी मैदान के स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं की अच्छी भागीदारी देखी गयी। 

साथ ही लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर स्वीप कोषांग द्वारा जन जागरूकता हेतु मैराथन के साथ स्वीप गतिविधि का भी आयोजन किया गया, जिसमें डीपीओ आईसीडीएस, सीडीपीओ सहित सेविका/सहायिका भी शामिल हुई। 

      

गांधी मैदान में अपर समाहर्ता ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि बिहार के गौरवशाली इतिहास को बनाए रखते हुए संकल्प ले कि सभी प्रकार से गया जिला को पूरे बिहार में अव्वल रखना है।

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में संरचनाओं का विकास हो रहा है। साथ ही विभिन्न वार्डों में योजनाएं का निरंतर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार अपने ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं मोक्ष प्रदाता के रूप में जाना जाता है। इस राज्य ने सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक समन्वय स्थापित कर मानवता को प्रकाशित किया है। बिहार को वीर शहीदों, बुद्धिजीवियों, किसानों, युवाओं ने अपने प्रेम और सद्भाव से सींचा है। 

कहा कि यह ऐसी धरती है जो दिखाता है कि एक अकेला इंसान पहाड़ को काटकर सुगम रास्ता बना सकता है। अपर समाहर्ता ने जिलेवासियों से अपील किया कि लोकसभा चुनाव में अपने मतों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। 

        

कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, डीपीओ आईसीडीएस भारती प्रियंबदा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी समाजसेवी शामिल थे।

गया से मनीष कुमार

चोरी के ट्रैक्टर के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गया। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लेबडा़ से मोहनपुर थाने की पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से चोरी की ट्रैक्टर के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है।

मोहनपुर थाने की पुलिस ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम लेबडा़ के राजू यादव पिता विशुन यादव के घर से चोरी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार कर गया।

जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद गुरुवार को जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि युक्त ट्रैक्टर पड़ोसी राज झारखंड के बरही का है। इसकी सूचना ट्रैक्टर मालिक को दे दी गई है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

डुमरिया प्रखंड प्रमुख-उप प्रमुख चुनाव में पवन चंद्रवंशी बने चाणक्य, निर्विरोध निर्वाचित किए गए घोषित

गया/डुमरिया। जिले के डुमरिया प्रखंड के किसान भवन में एडीएम अनुग्रह नारायण सिंह और शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सारा असरफ के नेतृत्व में डुमरिया प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव में आशा देवी को प्रमुख और सुनैना कुमारी के उप प्रमुख बनाने में पवन चंद्रवंशी ने चाणक्य की भूमिका निभाया है।

प्रखण्ड प्रमुख आशा देवी और उप प्रमुख सुनैना कुमारी अपनी रणनीति में कामयाब हुई और निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। पूर्व प्रमुख संतोष गुप्ता और पूर्व उप प्रमुख पलीता देवी को कामकाज से पंचायत समिति सदस्य खुश नही थे, दोनो दलालो से घिरे हुए थे। इसी का नतीजा है की दोनो ऊपर 2 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव आवदेन दिया गया था, लेकिन हाईकोर्ट से 2 स्टे लगा दिया,लेकिन डुमरिया प्रखंड में अविश्वास प्रस्ताव के बाद प्रखण्ड प्रमुख संतोष कुमार और उप प्रमुख पलीता देवी की कुर्सी चली गई थी।

खाली पड़े प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव की तिथि 21 मार्च को घोषणा कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने तिथि तय कर जिला प्रशासन को भेज दिया था, आज शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य को लेटर भेज दिया था, लेटर के मुताबिक 21 मार्च को डुमरिया किसान भवन में 11 बजे सभी सदस्य को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी गई पत्र में कहा गया था की बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 के नियम 121 की और से प्रदत शक्तियों के अधीन वर्णित प्रावधानों एम अनुसार प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के रिक्त पदों पर चुनाव कराया जायेगा।

सबसे पहले प्रमुख और उसके बाद उप प्रमुख को चुनाव कराया गया, निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा की चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद निर्वाचित प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख को शपथ ग्रहण भी करा दी गई। इस सूचना पाकर डुमरिया प्रखंड के चर्चित समाजसेवी पवन चंद्रवंशी ने बताया की प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाप 3 बार अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन पटना उच्च न्यायालय ने 2 बार रोक लगा दिया था, लेकिन न्यायालय पर हम सभी को भरोसा था जो भी आदेश आया उसका पालन सभी सदस्यों ने किया।

इस चुनाव होने पर डुमरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति क्षेत्र संख्या - 8 के रामचंद्र सिंह,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-4 के जितेन्द्र दास, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-9 के रविंद्र सिंह , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-5 के अजय कुमार , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-3 के अर्जुन प्रसाद,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-15 के सुनैना कुमारी,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-11के नीतू देवी ,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-12 के आशा देवी , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-1 के ममता कुमारी शामिल हुई। 

चुनाव के बाद आशा देवी को प्रमुख और सुनैना कुमारी को जीत के सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया,जीत के बाद प्रमुख पति जितेंद्र सिंह ने बताया की ये जीत आशा देवी के नही सभी कार्यकर्ता और समिति सदस्य का है,सभी के मान सम्मान और विकाश कार्य पर ध्यान दिया जायेगा। पूरे प्रखंड में चहमुखी विकाश किया जायेगा। जीत के बाद जश्न का माहौल है,बधाई देने वाले में पवन चंद्रवंशी, राजन पासवान, राहुल पासवान, रंजय सिंह, जितेंद्र कुमार, आषुतोष सिन्हा, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया मनोज पासवान, संजीत मालाकार, मोना खान ने खुशी जाहिर की है।

आमस थाना परिसर में होली पर्व को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

गया/आमस। जिले के आमस थाना परिसर में गुरुवार को रंगो का त्योहार होली शांतिपूर्ण मानने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक अंचलाधिकारी अरशद मदनी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न संप्रदायों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने मौके पर मौजूद शांति समिति के सदस्यों से आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ रंगोत्सव मनाने की अपील की। होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आमस का इतिहास सदा ही सौहार्दपूर्ण व शांतिप्रिय रहा है। संयमित तरीके से होली का त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है और इसको देखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है, साथ ही रंगों के इस पावन त्यौहार में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में उत्सव मनाने की अपील की। थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने आगामी चुनाव व लागू आचार संहिता के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा भी की। सीओ अरशद मदनी और प्रमुख लड्डन खान सभी प्रखंड वासियों को होली का शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की नियमों की जानकारी दी। लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने का अपील किया।इस मौके पर बीपीआरओ सूर्य कुमार भगत, मुखिया महेंद्र पासवान, अनुराग रंजन,मनोज यादव, अर्जुन यादव, ब्रजेश यादव, रामपुर सरपंच, सरपंच संघ अध्यक्ष रामाधार सिंह,जिला परिषद प्रतिनिधि बबलू पासवान, लक्की खान, रामबृक्ष प्रसाद, रामदयाल चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

विद्यालय निरीक्षण में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव जर्जर भवन मरम्मती का दिए निर्देश

गया। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव अमर भूषण ने फतेहपुर प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किये। सचिव सबसे पहले मध्य विद्यालय फतेहपुर पहुंचे। वर्ग कक्ष में छत्राओं से रूबरू होते हुए बचपन की याद को साझा करते हुए बताया कि मेरा बचपन फतेहपुर में बिता छठी कक्षा तक यहां पढ़ा हूं, सातवी एवं आठवी राम सहाय उच्च विद्यालय में पढ़ाई किया हूं। 

मेरे पिता मोहन लाल रजक 1977 से 1980 तक फतेहपुर में बीडीओ पद पर रहे है। छात्रा चांदनी ने विद्यालय की जर्जर भवन की मरम्मती, छात्रा अंजली ने विद्यालय में प्रयोग शाला व्यवस्था करने का मांग किया। छात्राओं की मांग को सचिव ने अविलंब पूरा कराने का आश्वाशन विभागीय अधिकारी को दिए। रामसहाय उच्च विद्यालय में पुरानी छात्रावास को देखकर पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए उपस्थित शिक्षको से साझा किए। 

विद्यालय में छात्रों को बिना ड्रेस में देखकर नराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने का निर्देश दिए। प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में जांच के दौरान स्मार्ट क्लास में बैठे छात्रों से सम्बंधित प्रश्न पूछ ताछ किये। छात्राओ द्वारा सही जवाब नहीं देने पर प्रधानाध्यपक को शिक्षा में सुधार लाने का निर्देश दिए। सचिव ने आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किये। इस दौरान पाई गई कमी को पूर्ण करने का निर्देश प्रधानाध्यपक को दिए। सचिव ने बताया कि विद्यालय में अब कोई छात्र जमीन पर बैठकर पढ़ाई नहीं करेगा। इसके लिए बेंच की व्यवस्था विभाग करा रही है। 

शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास जारी है। निरीक्षण में बीएओ, जेई मनीष कुमार, सहायक जेई सचिन कुमार, लेखपाल प्यूस तिवारी, आदेशपाल सतेंद्र प्रसाद साथ थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने कई विद्यालयों का किए जांच, छात्र-छात्राओं ने मिड-डे मील अच्छा नहीं मिलने की शिकायत की

गया/आमस। शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अमन कुमार ने गुरुवार को आमस प्रखंड के दौराकर विभिन्न विद्यालयों का जांच किए। डायरेक्टर को आने के खबर से आमस के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।डायरेक्टर ने अपने काफिले के साथ झरी पंचायत के रेगनिया मध्य विद्यालय में पहुंचा और जांच शुरू किया और कक्षा वार जाकर उन्होंने छात्रों से मिले और उनसे जानकारी ली की मिड डे मील अच्छा से मिलता है या नहीं।

साबुन से हाथ धोते हैं की नहीं।और उन्होंने बच्चों की उपस्थिति मूल्यांकन,मिशन दक्ष सहित सभी प्रकार के पंजी की बारीकी से जांच की और इस दौरान उन्होंने ने कहा की जिस बच्चे ने अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं दिए है और जिनके नाम कटा गया है। उनका एडमिशन नहीं करना 

है।उसके बाद बलियारी मध्य विद्यालय में डायरेक्टर के सफीला पहुंची और सभी कक्षा कक्ष को देखा और उसके बच्चे एवं शिक्षक से वर्ग संचालन कैसे किया जाता हैं ।इस बारे में शिक्षकों से पूछताछ की। मध्य विद्यालय रेगनियां के छात्र छात्राओं ने डायरेक्टर से मीड डे मील अच्छा नहीं मिलने के की शिकायत आमस प्रखंड क्षेत्र के रेगनियां मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने डायरेक्टर अमन कुमार से मिलकर अपने प्रधानाध्यापक के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की हमलोग को मीनू से मध्य भोजन नहीं दिया जाता है।

वहीं, छात्र नवीन कुमार,बिट्टू कुमार,सुशील कुमार, ओम प्रकाश कुमार एवं छात्रा अस्वीना कुमारी, रेणु कुमारी, महजवीं प्रवीण, काजल कुमारी ने बताई की हमलोग को कभी भी अच्छा से मध्य भोजन नहीं दिया जाता है और अगर हमलोग शिकायत करते हैं तो बोलते हैं कि तुमलोग को नाम काट देंगे और मरते भी है और कोई जांच आता है तो थाली धोकर मिलता और चले जाने पर हमलोग से ही थाली धुलवाते है और बच्चों ने कहा सभी जगह गैस से मध्यान भोजन बनाया जाता है तो हमारे विद्यालय में लकड़ी से मध्यान भोजन बनाया जाता है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

डीएम ने समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घा टन, मतदाता वोटिंग के लिए होंगे प्रेरित

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्वीप कोषांग के द्वारा आमलोगो के बीच लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट का उद्घााटन जिलाधिकारी के द्वारा किया गया।

इस दौरान अपर समाहर्ता परितोष कुमार, अपर समाहर्त्ता पंकज कुमार, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती भारती प्रियम्बदा, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कोंच, मंजु कुमारी एवं स्वीप कोषांग के कर्मीगण भी उपस्थित रहे। सेल्फी प्वाइंट स्थापित करने का उद्देश्य है कि मतदाताओं को मतदान हेतु अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए।

साथ ही चुनाव के महापर्व में सभी मतदाता सक्रिय भागीदारी दर्ज करें एवं उनमें मतदान का उत्साह पैदा हो।सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से ज़िला पदाधिकारी ,गया ने "वोट करेगा गया हमारा " संदेश के माध्यम से वोट डालने की अपील की। इस दौरान कई लोगों ने अपना सेल्फी लिया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

नामांकन से पहले मांझी परिवार के साथ जाएंगे अयोध्या, श्री राम का आशीर्वाद लेकर लौटेने पर करेंगे नामांकन

गया : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सियासत के कई रंग दिखने लगे हैं। लोकसभा चुनाव के नामांकन से पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अयोध्या जाएंगे। उक्त बाते गया शहर के गेवाल बिगहा स्थित एक निजी होटल में एनडीए पार्टी की बैठक में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहीं। 

मांझी ने मीडिया के सवाल पर बयान देते हुए कहा कि 23 मार्च को वह अयोध्या जाएंगे और 24 मार्च को वापस लौटेंगे। इसके बाद वह 28 मार्च को गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने साबित किया है कि वह सबके लिए है। हमने तय किया है कि पहले अयोध्या जाकर पूजा करेंगे। इसके बाद वापस लौटकर गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए अपना नामांकन करेंगे। 

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा अयोध्या में रामलला के विराजमान होने से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है और पूरे परिवार के साथ हम दर्शन करने जायेंगे और वापस लौट कर नामांकन करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार पूजा पाठ में विश्वास रखते है। पत्नी हो, बेटी-बहू, पुत्र संतोष सब नवरात्र करते हैं। नींबू पानी में रहते हैं। हम लोगों ने तय किया कि पूजा करके नॉमिनेशन करेंगे। इसी को लेकर अब 23 तारीख को अयोध्या जाएंगे। 24 को वापस लौटेंगे। 25 -26 को होली पर्व है। 27 के बाद 28 मार्च को गया लोकसभा से प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे।

वहीं, जीतन राम मांझी ने ईडी गठबंधन पर भी जमकर तंज कसा। मांझी ने कहा कि इंडी के लोग तास की पते की तरह बिखर जाएंगे। इंडी गठबंधन को कहा जा सकता है, कि बेंग को तराजू पर तोलने वाली बात होगी। जिस तरह से तराजू पर बेंग नहीं तौला जा सकता है, वही हाल इंडी गठबंधन का है। यह घमंडियां गठबंधन कुछ तय नहीं किया है, बल्कि अपने-अपने टिकट बांटने में जुट गया है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा की, 28 मार्च को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी करेंगे नामांकन

गया। गया शहर के गोदावरी आवास पर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को गया संसदीय क्षेत्र से हम पार्टी का टिकट दिया गया है जो 28 मार्च को नामांकन करेंगे। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि एनडीए के एजेंडे पर जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे। आज तक लोकसभा में गया के कई महत्वपूर्ण मुद्दे मजबूती से नहीं उठे हैं, जबकि गया-बोधगया अंतर्राष्ट्रीय स्थली है। पिता जीतन राम मांझी ने कम दिनों तक मुख्यमंत्री रहकर गया के लिए काफी कुछ किया. अब लोकसभा सीट जीत कर गया का मुद्दा लोकसभा में मजबूती से उठाएंगे और गया के कई काम मजबूती से करेंगे। वहीं, लोकसभा में गया की आवाज मजबूती से उठेगी।

संतोष कुमार मांझी ने कहा कि वह पीएम मोदी को धन्यवाद करते हैं, कि उन्होंने हम पार्टी को गया लोकसभा की सीट दी है. वहीं, राजद से कुमार सर्वजीत को टिकट मिलने पर कहा, कि कोई फर्क नहीं पड़ता. हम लोग एनडीए के एजेंडे पर पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे. एनडीए के मुद्दे पर जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब हो, कि संतोष कुमार सुमन जीतन राम मांंझी के पुत्र हैं। संतोष सुमन हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वही, जीतन राम मांझी संरक्षक है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते संतोष कुमार सुमन ने अपने पिता की उम्मीदवारी की घोषणा की है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

एसएसपी के निर्देश पर जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए चलाया गया गश्ती अभियान, लोगों को पुलिस ने दिया यह सलाह

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए गया पुलिस के द्वारा गश्ती अभियान चलाया गया। 

इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग की सुरक्षा के ख्याल से देखते हुए गश्ती अभियान चलाकर जागरूक किया गया।

इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों, पार्क, खेल के मैदान, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्ती किया गया और लोगों को सतर्क रहने का भी सलाह दिया गया है।

अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगो, पार्कों, खेल के मैदानों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्ती किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार