श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने 34 किलोमीटर की पदयात्रा कर निकाला बाबा श्याम का निशान यात्रा
हज़ारीबाग: फागुन के महीने में बाबा श्याम की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम के साथ की जाती है ऐसे तौर पर देश-विदेश से कई श्रद्धालु राजस्थान की खाटू श्याम में विराजमान प्रभु श्री श्याम की दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं इसी क्रम में हजारीबाग शहर के श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों की टोली रिंगस से 34 किलोमीटर का पदयात्रा करते हुए बाबा श्याम के दरबार में निशान चढ़ाया है।
इसके अलावा सदस्यों की टोली के द्वारा मंदिर में अपनी सेवा भी प्रदान की जा रही है फागुन के मेले में सैकड़ो की तादाद में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। साल की 12 महीने में 11 महीने रिंग्स से खाटू श्याम की दूरी महज 18 से 20 किलोमीटर रहती है परंतु मेले के दौरान 34 किलोमीटर की दूरी हो जाती है मंदिर कमेटी के द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए श्रद्धालुओं को थोड़ा तपस्या करनी पड़ती है।
हजारीबाग के श्री श्याम कीर्तन परिवार के सदस्यों ने बाबा की पूजा अर्चना के बाद मंदिर कमेटी के विशेष अनुरोध पर 16 तारीख से लगातार 21 तारीख तक अपनी सेवा प्रदान करेंगे मंदिर कमेटी ने सभी के प्रति आभार जताया है कहा है कि आप सभी की सेवा काफी सराहनीय है।
मौके पर श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों ने कहा कि पूरे साल बाबा श्याम का हजारीबाग में हम लोगों के द्वारा ग्यारस के दिन कीर्तन किया जाता है। सहित बाबा के कई कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है।
हम सभी बहुत ही खुश हैं बाबा श्याम का दर्शन करके सती मंदिर कमेटी ने हमें जो जिम्मेदारी सौंप है हम उसे पूरी निष्ठा पूर्वक निभा रहे हैं बाबा श्याम की कृपा सभी पर बनी रही।
Mar 21 2024, 16:45