आज DSP प्रमोद मिश्रा पहुंचे ईडी दफ्तर, कल अभिषेक प्रसाद से ED की लंबी पूछताछ
हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा पहुंचे ईडी दफ्तर। साहिबगंज में हुए अवैध खनन के मामले में ईडी प्रमोद मिश्रा से कर रही है पूछ ताछ।
बता दें कि अवैध खनन की जांच के दौरान बरहरवा टोल विवाद का मुख्य कारण वैध-अवैध खनिजों की ढुलाई को ईडी ने कारण माना था। वहीं खनन क्षेत्र से खनिजों को निकाल कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाने के लिए बरहरवा पंचायत के टोल से होकर गुजरना पड़ता था। इसी को लेकर बरहरवा टोल पर कब्जा करने के लिए विवाद हुआ था। जिसमे डीएसपी पर आरोप है कि उन्होंने बड़हरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद मामले में 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट दे दी थी।
इसी मामले को लेकर आज ईडी ने प्रमोद मिश्रा को समन भेज कर बुलाया था। वही दूसरी तरफ बात करे तो कल यानी कल सोमवार को अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ईडी दिनभर पूछताछ की। पिंटू दूसरे समन पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे। ईडी के अधिकारियों के द्वारा 3 जनवरी को हुए छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण से मिले डाटा व रिश्तेदारों के नाम अचल संपत्ति खरीद के बारे में पूछताछ हुई।
Mar 19 2024, 13:21