झारखंड राज्यसभा चुनाव में भाजपा के डॉ प्रदीप वर्मा निर्विरोध हुए निर्वाचित विधानसभा सचिव ने दिया प्रमाणपत्र
राज्य में राज्यसभा के दो सीटों पर निर्विरोध चुनाव की प्रक्रिया हुई संपन्न। नाम वापसी की अंतिम तिथि आज अपराह्न तीन बजे समाप्त होने के बाद विधानसभा सचिव ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भाजपा और जेएमएम के दोनो प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
एन डी ए उम्मीदवार एवम प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने विधानसभा सचिव से निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र ग्रहण किया।
मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक सीपी सिंह,समरी लाल,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने विधानसभा परिसर स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवम प्रदेश कार्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका नमन किया।
विधानसभा सचिवालय कक्ष में डॉ वर्मा को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि डॉ प्रदीप वर्मा का राज्यसभा के लिए चुना जाना एक कार्यकर्ता का सम्मान है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जिसने कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरी है।
वहीं नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य एवम प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने एनडीए के सभी दलों का आभार व्यक्त किया । साथ ही कहा कि यह जीत प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं को समर्पित है जिनके अथक परिश्रम से ही ऐसे सुखद परिणाम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो अवसर दिया है उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करूंगा।
Mar 15 2024, 11:40