/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों से मिले उप समाहर्ता saraikela
सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों से मिले उप समाहर्ता


 समस्याओं से अवगत होकर दिया निराकरण का निर्देश

सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला नजारत उप समाहर्ता श्री अनिल टुडू मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

 जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का जाँचोपरान्त निष्पादन सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवेदन हस्तनांतरित किया। 

इस दौरान कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया तथा अन्य समस्याओं के नियमानुसार समाधान हेतू फरियादियों को आस्वस्थ किया।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, लाल राशन कार्ड मे नाम जोड़ आयुष्मान कार्ड योजनाओं का लाभ प्रदान करने, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, आसान बनी मत्स्य जीवी स्वालंबी सहकारिता समिति (चांडिल) के निबंध करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ प्रदान करने, NIT जमशेदपुर में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का लाभ ना मिलने, कुचाई प्रखंड मे मनमानी दर पर बिक रहे बालू से आवास योजना के लाभुक पर प्रभाव को देखते हुए बालू का दर (सरकारी दर) निर्धारित करने, बदलते मौसम गर्मी को देखते हुए सभी जलमिनार के समीप सूखता गधा का निर्माण तथा खराब पड़े जल मीनार की मरम्मती कराने, BED सत्र 2019-21 के वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

सरायकेला : DPO UID एवं ऐसप्रेशनल ब्लॉक फेलो के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा सम्पन्न


सरायकेला : काशी साहू कॉलेज सरायकेला में आज योजना विभाग अंतर्गत DPO UID तथा इस एसप्रेसनल ब्लॉक फेलो (आकांक्षी प्रखंड समन्वयक) पर नियुक्ति हेतू लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हुआ। परीक्षा केंद्र का उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें निरीक्षण कर विधी व्यवस्था संधारण तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 ज्ञात हो की DPO UID के लिए चयनित कुल 19 आवेदन मे आज 15 अभ्यार्थियों नें भाग लिया तथा एसप्रेसनल ब्लॉक फेलो (आकांक्षी प्रखंड समन्वयक) के लिए चयनित कुल 68 आवेदन मे 40 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

 परीक्षा केंद्र पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, डीआरडीए निदेशक, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला एवं अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कार्मिगण उपस्थित रहें।

सरायकेला :प्रधानमंत्री ने किया OSOP सहित 85 हजार करोड़ की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास"


सरायकेला : आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे 85 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं उद्धघाटन किये। इसके अतिरिक्त देश मे 10 नए वन्दे भारत ट्रेनों (जिसमे रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन जिसका ठहराव आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे स्टेशन पर है) और एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत पूरे भारत के विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे OSOP स्टॉल और OSOP ट्राली का भी उद्धघाटन किये।  

ज्ञात हो कि आद्रा मंडल में लगभग 49 लाख की लागत से 7 OSOP स्टॉल्स, 7 स्टेशनों जिनमे आद्रा, जयचंडी पहाड़, बाँकुड़ा, बिष्णुपुर, बोकारो, भागा, पुरूलिया स्टेशन में स्थापित किये गए है तथा लगभग 55 लाख की लागत से कुल 23 OSOP ट्राली आद्रा मंडल में लगने है, जिनमे से 7 OSOP ट्राली 4 स्टेशनों - आद्रा(2), बाँकुड़ा (2), पुरूलिया(1), बर्नपुर (2) चल रहे है। 

 शेष 16 ट्राली जो इसी वर्ष लगने वाले है, इसमे से 7 ट्राली के लिए :- मधुकुण्डा, रामकनाली, चंद्रकोणा रोड, गरबेता, बोआईचंडी, इन्द्रबिल और झांटीपहाडी का चयन कर लिया गया। इस अवसर पर आद्रा मंडल के 4 प्रमुख स्टेशनों पुरूलिया, बाँकुड़ा, बिष्णुपुर और बोकारो रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधीगण भी शामिल हुए जिनमे शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष सरकार, सांसद पुरूलिया श्री ज्योतिर्मय महतो, विधायक बोकारो श्री बरिंची नारायण, विधायक बाँकुड़ा श्री निलाद्री शेखर दाना, विधायक छतना श्री सत्यनारायण मुखर्जी, आद्रा मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला, अपर मंडल रेल प्रबंधक खगेन्द्र नाथ घोष, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण तथा आस-पास के नागरिकगण भी उपस्थित थे।  

कार्यक्रम में स्थानीय कुशल कारीगरों व श्रमिकों को जनप्रतिनिधियों के हाथों सम्मानित भी किया गया।

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष नागरिक प्रतिवाद

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष नागरिकों का एक प्रतिवाद धरना आयोजित हुआ । इसका आयोजन अनुमंडल स्तरीय सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से किया गया था।

इस सभा को नरेन गोप , गुरूआ पहाड़िया, अमर बिरहोर, अनन्त महतो , भद्रु सिंह मुंडा , सुचांद उराँव, अम्बिका यादव, मंथन आदि ने सम्बोधित किया। संचालन डोमन बास्के ने किया। 

सभा के अन्त में एक प्रतिनिधिमंडल ने एस डी ओ को स्मारपत्र भी दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में श्यामल मार्डी, अम्बिका यादव, डोमन बास्के, बासुदेव आदित्यदेव, भद्रु सिंह मुंडा, सुकलाल मुर्मु शामिल थे।

 स्मारपत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शत्रुतापूर्ण अवैध गिरफ्तारी , भूअर्जन कानून 2013 को कमजोर और खत्म करने की कोशिश, , वादे के बाद भी एम एस पी कानून न बनाना , ताजे किसान आंदोलन पर मोदी सरकार के द्वारा दमन,, वन संरक्षण कानून में संशोधन कर पूरे वन को पूँजीपतियों के लिऐ खोलने और वनाधिकार कानून तथा वन पर ग्राम सभा के अधिकार को छीनने जैसे प्रयासों का विरोध किया गया था।

 इस तरह यह नागरिक प्रतिवाद अनुमंडलाधिकारी के जरिये केन्द्र सरकार को सम्बोधित था। उसकी निरंकुश आदिवासी विरोधी , गरीब विरोधी , गाँव विरोधी नीतियों के प्रति विरोध था।

रवि हांसदा, गोपाल मांझी, लखी मुर्मु, जगन्नाथ मार्डी , राधेश्याम मांझी, गुरूचरण सिंह मुंडा, अशोक आजाद, बहादुर लोहरा, मधुसूदन गोप, भीम बिरहोर, बीरबल बिरहोर, राजेश बिरहोर, पप्पू बिरहोर, कृष्णा माझी, महेन्द्र नाथ टुडु , उपेन्द्र गिरि, राजु चौधरी, मिथुन मुर्मु, मनमन सिंह और अन्य लोग भी इस अनुमंडलस्तरीय नागरिक प्रतिवाद में शामिल रहे।

सभा में वक्ताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने , मोदी को हटाने के लिए एकजुट और तीव्र सघन अभियान की जरूरत भी बतायी।

कोल्हान प्रमंडल के दौरे पर निकले भाजपा झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई का सरायकेला में किया गया स्वागत


सरायकेला :कोल्हान प्रमंडल के दौरे पर निकले भाजपा झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई का सरायकेला जिला आगमन पर भाजपा अध्यक्ष उदय सिंह देव ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। 

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 13 सीट और आजसू एक सीट जीतेगी। इसमें किसी तरह का कोई संशय नहीं है।

 झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि बीजेपी बूथ कार्यकर्ता ही चुनाव को जिताएंगे, इन्होंने कहा कि गठबंधन नहीं यह ठगबंधन हैं ईडी, सीबीआई से बचने के लिए गांठजोड़ किया गया है, महा गठबंधन नवजात बच्चे की मौत को कोख में हो गई है ,कहां की गठबंधन तो टुकड़े में बट गया है, अब गठबंधन है कहां. ईडी सीबीआई कार्रवाई के मुद्दे पर इन्होंने कहा कि जिस भी भ्रष्टाचारी के खिलाफ न्यायालय में मामला गया हैं, वह रिजेक्ट नही हुआ, जिससे साबित होता है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ न्यायालय के पास पर्याप्त सबूत है, बेवजह भाजपा को ईडी सीबीआई दुरुपयोग किए जाने संबंधित आरोप लगाए जाते हैं।

फुलेरा दूज आज,फुलेरा दूज के दिन खेली जाती है फूलों से होली

फुलेरा दूज के दिन खेली जाती है फूलों से होली मान्यतानुसार फुलेरा दूज को बेहद शुभ और मंगलकारी माना जाता है। इस दिन राधा रानी और श्रीकृष्ण की विशेष पूजा की जाती है।

फाल्गुन माह में होली से पहले फुलेरा दूज मनाया जाता है। इस दिन रंगो के बजाय फूलों से होली खेली जाती है। फुलेरा दूज के दिन से ही मथुरा से होली की शुरूआत हो जाती है। पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि पर फुलेरा दूज मनाया जाता है। फुलेरा दूज के दिन मान्यतानुसार श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा की जाती है।

फुलेरा दूज की तिथि

इस साल पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरूआत 11 मार्च, सोमवार की सुबह 10 बजकर 44 मिनट से हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन 12 मार्च, मंगलवार सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए फुलेरा दूज 12 मार्च के दिन मनाई जाएगी। फुलेरा दूज के दिन सुबह 9 बजकर 32 मिनट से दोपहर 2 बजे तक राधा-कृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त पड़ रहा है। 

फुलेरा दूज के दिन फूलों वाली होली खेलने पर जीवन से दुखों का निवारण हो जाता है। इसके अतिरिक्त, मांगलिक कार्यों जैसे विवाह आदि के लिए भी इस दिन को अत्यधिक शुभ माना जाता है। फुलेरा दूज को अभुज मुहू्र्त भी कहते हैं। इस दिन कृष्ण मंदिरों में विशेष झांकी निकाली जाती है, भक्त मंदिर के आगे तांता लगाए रहते हैं, राधा-कृष्ण की पूजा की जाती है और फूलों की बरसात करते हुए होली खेली जाती है।

फुलेरा दूज की पूजा विधि 

पूजा करने के लिए फुलेरा दूज के दिन राधा रानी और श्रीकृष्ण की मूर्तियों को सजाया जाता है। मूर्तियों को पीले वस्त्र धारण कराए जाते हैं और खुद भी भक्त इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनते हैं। फुलेरा दूज के दिन राधा रानी को सौलह श्रृंगार कराया जाता है। इसके अतिरिक्त घी का दीपक जलाकर पूजा की जाती है, बेसन के लड्डुओं का भोग लगाया जाता है। इसके पश्चात राधा-कृष्ण की आरती की जाती है और मंत्रों का जाप करते हुए पूजा संपन्न की जाती है।

फुलेरा दूज के दिन कुछ उपायों को कर के अपने दांपत्य जीवन की परेशानियों को दूर कर सकते हैं।

अगर आपके वैवाहिक जीवन में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप इस बार फुलेरा दूज पर कुछ इन उपायों को कर के अपनी परेशानी को कुछ हद तक कम कर सकते हैं। इसके लिये आप फुलेरा दूज के दिन अगर सच्चे मन से भोजपत्र पर पीले रंग के चंदन से अपने पति का नाम लिखकर राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान को अर्पित करें, तो इस उपाय से वैवाहिक जीवन में चल आ रही परेशानियों का अंत होता है। और अगर आपके घर की लड़की के विवाह में कोई परेशानी आ रही है तो फुलेरा दूज पर “ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा”​​ मंत्र का जाप करने से लाभ होगा। आपको 108 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए। और साथ ही भगवान कृष्ण की विशेष पूजा – अर्चना भी करनी चाहिए।

इन सभी उपायों के साथ ही आपको फुलेरा दूज के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी को वस्त्र और श्रृंगार का सामान भी अर्पित करना चाहिये, इससे आपके जीवन की सभी परेशानी दूर होती है।

बुंडु :सोनाहातू के बारेंदा में जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग की ले ली जान

 बुंडू : बुंडु अनुमण्डल के सोनाहातू थाना क्षेत्र में एक बार फिर एक जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल डाला घटना सोनाहातु थाना क्षेत्र के बारेंदा गाँव के कोईरी टोला के बसंत लाल कोईरी 60 वर्ष जब शौच के लिए गया था तब एक जंगली हाथी के हमला करने से मौत हो गयी ।

घटना आज अहले सुबह बुजुर्ग 

व्यक्ति शौच के लिए खेत की ओर गया था उसी क्रम में में एक जंगली हाथी ने अचानक पहुंचकर उसे अपने सूंड से उठाकर पटक दिया और पेयर तले कुचल डाला , जब तक किसी ग्रामीण को मालूम होता हाथी ने घटना को अंजाम दे कर जंगल की ओर जा चुका था। 

 घायल को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गया ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है वन विभाग की टीम तथा सोनाहातू थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर वन विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को 50 हज़ार रुपये की तत्काल राहत राशि प्रदान की है तथा 3 लाख 50 रुपये बाद में मिलने का आश्वासन वन विभाग के कर्मियों द्वारा दिया गया.इधर जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है आये दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहा है ।

सरायकेला :संजय कुमार दास ने जिले के 15 वें अपर उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण


जनहित मे संचालित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का रहेगा प्रयास- अपर उपायुक्त

सरायकेला :संजय कुमार दास ने आज सरायकेला-खरसावां जिले के 15वे अपर उपायुक्त के रूप में श्री रविन्द्र गगराई से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के पाश्चात्य श्री दास नें कार्यालय प्रकोष्ठ मे एक परिचयात्मक बैठक में अपने अधीनस्थ कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

 तथा पदाधिकारियों/कर्मचारियों से सार्वजनिक महत्व के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जनहित मे कई कल्याणकारी योजनाए संचालित कर रही है, हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले तथा योजनाओं को निश्चित समयावधी मे क्रियान्वयन किया जा सकें।

सरायकेला :पुलिस ने खोया मोबाइल वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन, गुम हुआ मोबाइल पाकर खिल उठे धारकों के चेहरे।


सरायकेला : जिला के गम्हरिया थाना परिसर में गुम हुए मोबाइल के वितरण के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया. इस कैंप में कुल 21 खोए मोबाइल को उनके धारकों को लौटाया गया. इस वितरण समारोह में एसडीपीओ सन्तोष मिश्रा के साथ गम्हरिया थाना प्रभारी राजू कुमार सिंह मौजूद रहे.वितरण समारोह में खोए हुए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे. 

लोगों का कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके मोबाइल उन्हें वापस मिल पायेगा. गम्हरिया थाना पुलिस के इस प्रयास से ही उन्हें अपना मोबाइल वापस मिल पाया.

इस मौके पर एसडीपीओ सन्तोष मिश्रा ने इसके लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस का लगातार प्रयास रहता है कि जनता की समस्या को खत्म करे. इसी दिशा में सरायकेला- खरसवां पुलिस कार्यरत है. 

पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. अब तक कुल गम्हरिया थाना पुलिस की ओर से 35 मोबाइल को लौटाया जा चुका है.

सरायकेला: आद्रा मंडल रेल प्रबंधक ने किया पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन।


सरायकेला :- आज आद्रा मंडल के पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में आद्रा मंडल रेल प्रबधक श्री सुमित नरूला ने प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण को संबोधित किया। अवसर पर आद्रा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबधंक श्री विकास कुमार भी मौजूद थे। 

आद्रा मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला ने उपस्थित प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण को इस प्रेस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया की कल 12 मार्च 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे विभिन्न रेल परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे और उन्हें जनता को समर्पित करेंगे जिसकी कुल लागत 85 हजार करोड़ से भी अधिक है। 

इसके अतिरिक्त देश मे 10 नए वन्दे भारत ट्रेनों (जिसमे रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन जिसका ठहराव आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे स्टेशन पर है) और ONE STATION ONE PRODUCT के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे स्टालो और ट्रालीयो का भी लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर आद्रा मंडल में 4 स्टेशनो (बोकारो, पुरूलिया, विष्णुपुर और बांकुडा) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

ज्ञात हो कि आद्रा मंडल में लगभग 49 लाख की लागत से 7 OSOP स्टॉल्स 7 स्टेशनों जिनमे आद्रा, जयचंडी पहाड़, बांकुडा, बिष्णुपुर, बोकारो, भागा, पुरूलिया स्टेशन स्थापित किये गए है तथा लगभग 55 लाख की लागत से कुल 23 OSOP ट्राली आद्रा मंडल में लगने है जिनमे से 7 OSOP ट्राली 4 स्टेशनों - आद्रा(2), बांकुडा (2), पुरूलिया(1), बर्नपुर (2) चल रहे है।  

शेष 16 ट्राली आने बाकी है जिसमे से 7 ट्राली के लिए :- मधुकुण्डा, रामकनाली, चंद्रकोणा रोड, गरबेता, बोआईचंडी, इन्द्रबिल और झांटीपहाडी का चयन कर लिया गया।