/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz डुमरिया प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव के लिए तिथि तय, इस तारीख को होगी वोटिंग Gaya City News
डुमरिया प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव के लिए तिथि तय, इस तारीख को होगी वोटिंग

गया : जिले के डुमरिया प्रखंड में अविश्वास प्रस्ताव के बाद प्रखण्ड प्रमुख संतोष कुमार और उप प्रमुख पलीता देवी की कुर्सी चली गई थी।खाली पड़े प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव की तिथि 21 मार्च को घोषणा कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने तिथि तय कर जिला प्रशासन को भेज दिया था, आज शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने लेटर जारी कर सभी पंचायत समिति सदस्य को लेटर भेज दिया है।

लेटर के मुताबिक 21 मार्च को डुमरिया किसान भवन में 11 बजे सभी सदस्य को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी गई पत्र में कहा गया है की बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 के नियम 121 की और से प्रदत शक्तियों के अधीन वर्णित प्रावधानों एम अनुसार प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के रिक्त पदों पर चुनाव कराने को कहा गया है।

21 मार्च को सबसे पहले प्रमुख और उसके बाद उप प्रमुख को चुनाव कराया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने कहा है की चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद निर्वाचित प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख को शपथ ग्रहण भी करा दी जाएगी। इस सूचना पाकर डुमरिया प्रखंड के चर्चित समाजसेवी पवन चंद्रवंशी ने बताया की प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाप 3 बार अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था,लेकिन पटना उच्च न्यायालय ने 2 बार रोक लगा दिया था,लेकिन न्यायालय पर हम सभी को भरोसा था जो भी आदेश आया उसका पालन सभी सदस्यों ने किया।

न्यायालय के निर्देश था की 9 फरवरी को प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव का तिथि घोषणा करेंगे जो नही किए,10 फरवरी को उप प्रमुख वो भी अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निर्धारित नही किए,11 को बाकी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव को तिथि निर्धारित करेंगे जो 26 फरवरी को घोषणा किया गया था,पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह के अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था।

इस चुनाव के तिथि तय होने पर डुमरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति क्षेत्र संख्या - 8 के रामचंद्र सिंह, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-4 के जितेन्द्र दास, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-9 के रविंद्र सिंह , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-5 के अजय कुमार पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-3 के अर्जुन प्रसाद, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-15 के सुनैना कुमारी,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-11के नीतू देवी, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-12 के आशा देवी , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-1 के ममता कुमारी सहित राजन पासवान, राहुल पासवान, पवन चंद्रवंशी, रंजय सिंह, जितेंद्र कुमार, आषुतोष सिन्हा, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह ने खुशी जाहिर की है।

गया से मनीष कुमार

गया एसएसपी कार्यालय में आयोजित एसएसपी के जनता दरबार में 20 आमजनों की सुनी गई समस्या, दिया निर्देश

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 20 आमजनों अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

आम जनों ने अपनी अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

चुनाव पूर्व सीएए लाकर ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मोदीजी ने किया प्रपंच : वीरेन्द्र गोप

गया : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा बिहार एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने वयान जारी कर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी ने देश में चुनाव पूर्व सीएए लागू कर देश वासियों को ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए प्रपंच रचकर एक नाकाम कोशिश किया है।

जिसे देशवासी सिरे से नकार देगी। श्री गोप ने कहा कि एक तरफ देश में मंहगाई से हाहाकार है, बेरोजगारों का अंबार है किसान परेशान है, गरीब हल्कान है तो दूसरे तरफ केन्द्र की जनविरोधी, गरीब विरोधी व महिला विरोधी सरकार मंदिर-मस्जिद के बहाने धर्म की चासनी परोसने में व्यस्त है।

श्री गोप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथनानुसार देश के अस्सी करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज से ही गुजर वसर हो रहा तो उन्हें स्वावलंबी बनाने के बजाय कभी राम मंदिर तो कभी सीएए के आड़ में वेबकूफ बनाया जा रहा है।

जबकि देश के बहुजनों को मंदिर-मस्जिद के अलावा उन्हें रोटी, कपड़ा, मकान एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा की भी जरूरत है।

देश के गृहिणियां मंहगाई के बोझ के तले जीवन यापन कर रही क्योंकि कि खाद्य पदार्थों के किमतों भारी उछाल के साथ जो गैस सिलेंडर 300 सौ रुपये में मिलती थी उसका किमत एक हजार हो गया है,जिससे उनकी महिने के जरूरी खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है।

बीरेन्द्र गोप ने कहा कि देश व देशवासियों के लिए बिडम्बना ही है कि दस वर्षों से केन्द्र में सत्तारूढ़ जनविरोधी सरकार को आज भी अपने उपलब्धियों के वजाय विरोधी दलों के खामियों के सहारे एवं जाति धर्म के आड़ लेकर ही चुनाव में उतरना पड़ रहा है।

साथ ही अमित शाह के विरोधियों को उल्टा लटकाने वाले वयान पर हमला करते हुए कहा कि एक ताड़ीपार व्यक्ति जो गोधरा के गुनाहगार भी है, उनके ओछी मानसिकता एवं मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। उससे अच्छी बातें कि उम्मीद करना वेबकूफी होगी।

गया से मनीष कुमार

लोकसभा चुनाव एवं होली त्योहार को लेकर डीएम का निर्देश पर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद, एक डीसीएम ट्रक जप्त

गया : आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्योहार को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देश पर अवैध शराब के परिवहन एवं व्यापार पर अंकुश लगाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद एवं मद्द निषेध जांच चौकी डोभी पर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब से लदे हुए सफेद रंग का एक डीसीएम ट्रक को जप्त किया गया।

उक्त ट्रक में 184 काटून विदेशी शराब जिसकी मात्रा 1648 लीटर (4536 बोतले) जब्त की गई है। उक्त छापेमारी में चंडीगढ़ के रंजीत कुमार चालक को गिरफ्तार भी किया गया है। विदित हो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा डोभी चेक पोस्ट का भी पूर्व में निरीक्षण कर कई सख्त आदेश भी दिए गए हैं। आगे भी सघन जांच अभियान जारी रहेगी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

आज पीएम मोदी 85 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, पटना रेलवे स्टेशन पर भी किया गया कार्यक्रम

पटना : पीएम मोदी 85 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण करेंगे। जिसमें पटना लखनऊ भाया अयोध्या समेत 10 बंदे भारत समेत अन्य रेलवे सुविधाओ को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर पटना रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा , विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव , नितिन नवीन , रविशंकर प्रसाद सहित कई नेता मौजूद थे।

वहीं सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि मैं राम मंदिर और प्रभु श्री राम का वकील रहा हूं। मुझे खुशी है आज बंदे भारत पटना से अयोध्या जा रही है। जल्द ही पटना से भी दिल्ली के लिए बंदे भारत चलेगी।

विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि हम सब मिलकर बिहार को आगे बढ़ने का काम करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना के राजा बाजार स्थित किराना दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

पटना – राजधानी पटना के राजा बाजार इलाके में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से किराना स्टोर में आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की कर्मियों के साथ साथ,डायल 112 शास्त्री नगर थाने की पुलिस पहुंची।

घटना स्थल का रास्ता संकरा और छोटा होने की वजह से अग्निशमन की बड़ी गाड़ियां को जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

बताया जा रहा है कि आज मंगलवार की सुबह के वक्त अचानक धुएं और आग को देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। वही इस घटना में दूकान का सारा सामान जल कर राख हो गया है। घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि रास्ता छोटे होने की वजह से बड़ी गाड़ियां जाने को घटना स्थल पर पहुंचने में कठिनाइयां का सामना करना पड़ा। वहीं काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया है।

फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

गया में 4 युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे बारात, रास्ते में हाइवा ने कुचला, सभी की हुई मौत

गया। बिहार के गया में भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौके पर मौत हो गई. यह घटना गया-पटना एनएच 83 पर बेलागंज थाना क्षेत्र के खिजरसराय-रामपुर मोड़ के समीप की है. अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से सभी चार युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई. ये सभी एक ही बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हाइवा ने कुचल दिया और सभी की मौत हो गई। 

बताया जाता है कि मरने वाले सभी युवक बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के रहने वाले थे. ये सभी चाकंद थाना क्षेत्र के किसी गांव में बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे. बाइक (बीआर-02-बीके-3839) सवार चारों युवक जैसे ही खिजरसराय रोड से एनएच 83 पर उतरे थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा से टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे के बाद हाइवा का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.

इस संबंध में घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. चारों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया है. हादसे के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. एक साथ गांव के चार युवकों की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया है. शादी की खुशियों के बीच दूसरी तरफ मातम का भी माहौल है।

अब डायल 112 की सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी, 40 नए वाहनों को आईजी-एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किए रवाना

गया। बिहार के गया में जिले के लोगों के लिए बड़े ही खुशखबरी है। खुशखबरी यह है कि पहले डायल 112 की सुविधा शहरी क्षेत्र में मिल रही थी, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार से मिलने लगीं।

सोमवार को पुलिस लाइन केंद्र में 40 नए डायल 112 वाहन को आईजी मगध प्रक्षेत्र छत्रनील सिंह एवं एसएसपी आशीष भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पहले डायल 112 की सुविधा शहरी क्षेत्र में दी जा रही थी, लेकिन 40 और नए वाहन आ जाने के बाद यह सुविधा ग्रामीणों क्षेत्र में भी मिलेगी।

अब जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्र में इसकी सुविधा मिलेगी। वही सक्रीण गली में पुलिस के गश्ती के लिए 25 नए डायल, 112 बाइक भी जल्द आएगा। एसएसपी आशीष भारती ने आगे बताया कि जनवरी 2024 में गया जिला डायल 112 के रिस्पांस मामले में दूसरे स्थान पर राजभर में रहा है। डायल 112 के वाहनों के द्वारा औसत 9 मिनट 23 सेकंड में आम लोगों को सेवा प्रदान की गई थी। इसे और कम करना है और 7 मिनट में पुलिस सुविधा लोगों को मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। हम लोगों का प्रयास है की न सिर्फ पुलिस सुविधा मिले बल्कि आग लगने या किसी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सुविधा की जरूरत भी पूरा किया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

चमकी बुखार से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद, जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हो रही जरूरी तैयारी

गया : जिला में चमकी बुखार से बचाव के लिए प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर प्रकार की तैयारी की जा रही है। चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को एईएस-जेई की तैयारियों पर मीटिंग की गयी।

इस मीटिंग में डीपीएम नीलेश कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ कुणाल, जेपीएन अस्पताल के डीएस डॉ चंद्रशेखर, मगध मेडिकल के सुप्रीटेंडेंट डॉ विनोद कुमार, पेडियाट्रिक विभाग के प्रोफेसर डॉ रविंद्र कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी निर्मल कुमार, डीआईओ डॉ राजीव अंबष्ट, डीवीबीडीसीओ डॉ एमई हक, युनिसेफ प्रतिनिधि, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर तथा विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहें।

सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को चमकी बुखार से बचाव और इलाज से संबंधित तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। एईएस एसओपी के मुताबिक एईएस किट का वितरण सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अप्रैल माह के अंत तक हो जायेगा। इसके अलावा अप्रैल माह में ही सभी आशा स्वास्थ्यकर्मियों को आशा किट प्रदान किया जायेगा।

मगध मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने बताया कि मगध मेडिकल अस्पताल में 15 बेड का पेडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट तैयार है। यहां पर 20 बेड का इंनसेफलाटिस वार्ड भी है। इसके अलावा 100 बेड का एमसीएच वार्ड होगा। सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में पांच बेड वाला आइसीयू होगा। इसके अलावा सभी अनुमंडलीय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच बेड तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो बेड वाले इंसेफलाइटिस वार्ड होंगे। वहीं चमकी बुखार के किसी भी मामले की जानकारी देने या आवश्यक सलाह लेने के लिए 104 स्टेट हेल्पलाइन पर फोन किया जा सकता है। 

रेफरल ट्रांसपोर्ट की होगी सुविधा

बताया गया कि बुखार के रोगी को बड़े अस्पताल रेफर करने के लिए एंबुलेंस मौजूद होगी। जिला में कुल 27 एडवांस लाइफ सपोर्ट तथा 44 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एक एंबुलेंस हर समय मौजूद रहेंगे। किसी विशेष परिस्थिति में एक प्रखंड के एंबुलेंस को दूसरे प्रखंड भेजे जाने की व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्राइवेट वाहनों को भी रोगियों को रेफर करने के लिए टैग किया जायेगा। सभी टैग वाहनों पर आशा वर्करों के फोन नंबर मौजूद होंगे। 

विभागीय समन्वय बनाने पर दिया बल

चमकी बुखार से बचाव के लिए सभी विभागों के साथ समन्व्य बनाते हुए काम किया जाना है। चमकी बुखार से बचाव के लिए स्कूलों में वॉल पेटिंग कराया जाना है। पैमफलेट, माइकिंग आदि के माध्यम से आमजन को चमकी बुखार से बचाव के बारे में जागरूक करना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विलेज हेल्थ, सेनिटेशन एंड न्यूट्रिशन कमिटी में सक्रिय रूप से भाग लेना सुनिश्चित कराना है। जीविका दीदी द्वारा सामुदायिक स्तर पर चमकी बुखार पर जागरूकता लानी है। मुखिया तथा वार्ड पार्षद चमकी बुखार के लक्षणों के दिखने पर अस्पताल ले जाने में रोगी को आवश्यक मदद पहुंचायेंगे।पशुपालन विभाग द्वारा सुअर पालन क्षेत्र में सर्विलांस किया जाना है।  

इन बातों का रखें ध्यान

 

बच्चों को रात में सोने से पहले खाना जरूर खिलायें। सुबह उठते ही बच्चों को जगायें। देखें कहीं बेहोशी या चमक तो नहीं है। बेहोशी या चमक दिखते ही तुरंत एंबुलेंस या नजदीकी गाड़ी से अस्पताल ले जायें।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया एसएसपी के निर्देश पर महिला पुलिस के द्वारा विभिन्न कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में की गई गश्ती

गया। गया के एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर सोमवार को छात्राओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस के द्वारा विभिन्न कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में जाकर गश्ती किया गया।

इसी दौरान महिला थाना की पुलिस के द्वारा टी. मॉडल इंटर विद्यालय गया सहित विभिन्न कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में गश्ती की गई और छात्राओं से मिलकर हाल-चाल जाना गया और उसका हौसला को बढ़ाया गया।