/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz झारखंड बीजेपी प्रभारी पहुंचे हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी के कार्यलय,किया चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा, Hazaribagh
झारखंड बीजेपी प्रभारी पहुंचे हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी के कार्यलय,किया चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा,


आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के भाजपा के प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राज्यसभा के सचेतक सह झारखंड भाजपा प्रदेश संगठन के प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, हजारीबाग भाजपा जिला के प्रभारी अभय सिंह समेत अन्य लोग सम्मेलन के उपरांत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल के आवासीय परिसर स्थित चुनाव कार्यलय पहुंचे जहां मनीष जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने अंग- वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आगामी लोकसभा चुनावी की तैयारी का जायजा लिया और चुनाव कार्यलय का निरीक्षण किया। तत्पश्चात आगे की चुनावी रणनीति पर विस्तार से हुई चर्चा हुई और मनीष जायसवाल की जीत का चुनावी मंत्र भी दिया। 

मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग लोकसभा के चुनावी प्रभारी शशिभूषण भगत, संयोजक टुन्नू गोप, सह संयोजक रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

मेडिकल कॉलेज के आर्थो विभाग में मॉड्यूलर ओ.टी का उद्घाटन संपन्न

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के आर्थो विभाग में डीएमएफटी मद से तैयार मॉड्यूलर ओ.टी का आज विधिवत् उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन समारोह बरही विधायक उमाशंकर अकेला, उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित के द्वारा किया गया। 

62.13 लाख रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज में बने आधुनिक मॉड्यूलर ओ.टी केअधिष्ठापन से अब हड्डी रोग संबंधी समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगा। मौके पर मौजूद बरही विधायक ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए ऐसे ही नवाचार को बढ़ावा देने की शुभकामनाएं देते हुए सरकार स्तर से हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को भी मरीजों के बेहतर देखभाल के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, मेडिकल अधीक्षक, हजारीबाग सासंद प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश व ज्योति सिन्हा मौजूद रहे।

मिशन शक्ति के तहत जिला महिला सशक्ति केन्द्र (DHEW) कार्यालय का बरही विधायक ने किया उद्घाटन

एक ही छत के नीचे महिलाओं को सरकारी योजनाओं एवं कानूनों की जानकारी देने के उद्देश्य से आज दिनांक-11.03.2024 को जिला स्तर पर हजारीबाग सदर अस्पताल परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर में मिशन शक्ति के तहत जिला महिला सशक्ति केन्द्र (District Hub for Empowerment of Women (DHEW)) कार्यालय का उ‌द्घाटन माननीय विधायक उमाशंकर अकेला, उपायुक्त नैंसी सहाय,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, सांसद प्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। 

उपायुक्त ने बताया कि महिलाओं के कल्याणार्थ, केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु केंन्द्र का गठन जिला स्तर पर कर मानवबल एवं संसाधन की व्यवस्था की गयी है।

उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन, अपर चिकित्सा पदाधिकारी, जिला आर०सी०एच० पदाधिकारी, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हजारीबाग:भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का स्नेह संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन


हजारीबाग:- हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत सामुदायिक भवन लाल बंगला चरही में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का स्नेह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद तनवीर अहमद, इस कार्यक्रम के प्रभारी अल्पसंख्यक जिला मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि आरिफ अंसारी एवं मंच संचालन मुजफ्फर हुसैन ने किया। 

इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री ताजदार आलम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद तनवीर अहमद, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री विनीत जैन,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर,मुजफ्फर हुसैन, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कोषा अध्यक्ष अबुतला हाशमी, चुरचू प्रखण्ड के लोकप्रिय प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक,भाजपा चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,भाजपा महिला मोर्चा के विधायक प्रतिनिधि बीना मिश्रा,बहेरा पंचायत समिति सदस्य शक्ति देवी चरही पंचायत समिति सदस्य सह महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आशा राय, अल्पसंख्यक जिला मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि आरिफ अंसारी, ममता देवी,सहित हजारों हजार की संख्या में महिला पुरुष बुद्धिजीवी एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।।

हजारीबाग सदर विधानसभा के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत डांड़ पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का हुआ आयोजन


हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत डांड़ पंचायत के पिछड़े गांव पबरा में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन हुआ। 

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा थे। उन्होंने मैच समारोह में अपने संबोधन में और क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति काफी उर्जा भरा। श्री अजमेरा को युवाओं के साथ मैच देखने के दौरान उन्हें अपनी पुरानी यादें ताजा हुई और उन्होंने भी दो ओवर का मैच खेला। 

वे स्थानीय युवाओं के साथ खेल के मैदान में उतरकर युवाओं में काफी ऊर्जा भरा और उनका हौसला बढ़ाया। समाजसेवी श्री अजमेरा जैसे ही मैदान में उतरे युवा खिलाड़ियों का जोश काफी हाई हो गया। उनके खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और युवा खिलाड़ियों के साथ अजमेरा ने बल्ला पड़कर दो ओवर की बैटिंग भी की। स्थानीय युवाओं व खिलाड़ियों के बेहतर खेल प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्होंने हौसला अफजाई भी की। 

उन्होंने स्थानीय युवाओं को इस बात को लेकर भी आस्वस्त किया कि आप हर तरह के खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें आपके सहयोग में हम हर वक्त तत्पर हैं। हर्ष अजमेरा के साथ सूरज दीक्षित, धीरज जैन, हनी सिंह आदि भी थे। 

 समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने अपने संबोधन में युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इसको गुमला के रॉबिन मिंज ने साबित कर दिया है। रॉबिन मिंज से हर एक ग्रामीण युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। कहा जिस तरह गुमला के रॉबिन मिंज ने अपने आप को आईपीएल में साबित कर झारखंड का नाम रोशन किया। उसी तरह एक दिन हजारीबाग के भी युवा बढ़ चढकर अपने हर खेलकूद के क्षेत्र में जिला, राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे। 

मौके पर जिला परिषद सदस्य विजय सिंह भोक्ता, डांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद, शाहपुर मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव सुमेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

रामगढ़ जिले के गोला, दुलमी और चितरपुर प्रखंड के पंचायतों का बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया दौरा


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका का पूजा- अर्चना करने के पश्चात रविवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के , दुलमी और चितरपुर प्रखंड के एक दर्जन से अधिक पंचायतों के दर्जनों गांवों का तुफानी दौरा किया और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष मतदान करने का अपील किया।

 लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत गोला प्रखंड के चाडी पंचायत स्थित ग्राम कुसुमडीह से की। जिसके बाद गोला प्रखंड के कुम्हारदगा पंचायत के गोला चौक, गोला बाजार, गोला डीवीसी चौक, नावाडीह पंचायत के हारुबेड़ा, सोनडिमरा, लोकसभा क्षेत्र का अंतिम छोर पर स्थित बरलंगा, बरियातू पंचायत स्थित कामता, बरियातू, दुलमी प्रखंड के कूल्ही, पोटमदाग, होंहे, होहद, सिकनी, पोना और लारी पंचायत के करीब दो दर्जन जगहों पर भाजपा और अपने पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। 

इस दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को अपने बीच पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। उनके एक दीदार को हरेक जगहों पर भीड़ जुटने लगी। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी ने मनीष जायसवाल का रामगढ़ की धरती पर स्वागत और अभिनंदन किया। 

लोगों ने उन्हें आश्वस्त भी किया की आने वाले लोकसभा चुनाव में देश के लिए अबकी बार 400 पार करने और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा को बड़ी मार्जिन से जिताएंगे। प्रखंडों के दौरे के पश्चात मनीष जायसवाल ने रामगढ़ शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया और कई आयोजनों में भी शामिल हुए । 

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा की देश का हरेक घर पीएम मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित है, जनकल्याण के इस गति को आगे बढ़ाने के लिए तीसरी बार आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार बनाए। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में भी बड़ा कमल खिलाएं और मुझे सेवा का एक मौका दें ।

बुन्देल नगर में नवनिर्मित नवनिर्मित शिवमंदिर में शक्ति महायज्ञ - सह पांच दिवसीय प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ की हुई शुरुआत


हज़ारीबाग़ शहर अंतर्गत सिन्दूर स्थित बुन्देल नगर में नवनिर्मित शिव शक्ति मंदिर में महायज्ञ - सह - शिव परिवार दुर्गाजी एवं हनुमतलला का कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ का शुरुआत हो गया है। 

पांच दिवसीय प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुरुआत प्रारंभ हो गया है। नवनिर्मित शिवमंदिर से 501 कलश यात्री पंक्तिबद्ध होकर गाजे-बाजे एवं पारंपरिक परिधानों से लैस होकर भव्य व विराट शोभायात्रा निकली। महिलाओं ने गेरुआ वस्त्र धारण एवं पुरूषों ने भगवा गमछा एवं माथे में हर महादेव व जय श्री राम का पट्टा धारण कर भगवत जयकारा जमकर लगाया। 

पारंपरिक भक्ति गीतों की गुनगुनाहट के साथ भक्तिमय महौल बन गया। कलश यात्रा में सिन्दूर , बुन्देल नगर , सारले से पुरुष - महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर बुन्देलनगर से चलकर उत्तरवाहिनी सेवाने नदी से जल लेकर पुनः नवनिर्मित शिवमंदिर आकर कलश यात्रियों ने कलश रखा एवं पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

 इस दौरान जमकर हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय , हर - हर महादेव एवं जय श्री राम का नारा जमकर लगाया गया। कलश यात्रियों ने झुमते- गाते कलश यात्रा को धूमधाम के साथ संपन्न किया। उसके बाद विधिवत ध्वजारोहण, संध्या आरती, प्रवचन एवं पूर्णाहुति हुआ। मौके पर मुख्य रूप से शिव शक्ति महायज्ञ समिति, बुन्देलनगर , हज़ारीबाग़ में प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह के संरक्षक राम मुनि सिंह हैं। यह कार्यक्रम 10 मार्च से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेगा। 

10 मार्च (रविवार) को भव्य जल यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, कर्मकुटीर , आरती भोग वितरण कार्यक्रम , 11 मार्च (सोमवार) को बेदीपूजन, मंडप पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास एवं रात्रि में प्रवचन, वहीं 12 मार्च (मंगलवार) को मंडप पूजन , अग्नि स्थापना, हवन आरंभ, फलाधिवास, पुष्पानिवास, आरती भोग वितरण, नगर भ्रमण एवं मूर्ति की स्थापना के साथ रात्रि प्रवचन किया जाएगा। वहीं 13 मार्च (बुधवार) को वास्तु पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, शक्ति समाहन, हवन , आरती, भोग वितरण एवं रात्रि में प्रवचन कार्यक्रम है। 14 मार्च (गुरुवार) को मंडप पूजन , आवाहित देवताओं का हवन , 2 बजे तक पूर्णाहुति एवं भंडारा का कार्यक्रम किया जाएगा । वहीं 15 मार्च दिन (शुक्रवार) को रात में भक्तिमय माहौल में जागरण का कार्यक्रम रात्रि के 8 बजे से कराया जाएगा।

इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आचार्य प० अवध किशोर द्विवेदी जो कि बनारस से हैं , प्रवचनकर्ता के रूप में शत्रुघ्न पाण्डेय (पश्चिम बंगाल) , मोना सिंह उत्तर प्रदेश मुख्य रूप से कार्यक्रम में भक्तों को भक्तिमय माहौल का रूप प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में बुन्देलनगर के सभी महिला व पूरूष मुख्य रूप में शामिल रहे। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व महापौर आनंद देव, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, नव झारखंड फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा सहित कई गण्यमान्य लोग शामिल रहे।

डीएमएफटी मद से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में मॉड्यूलर ओ.टी का निर्माण कार्य पूर्ण

11 मार्च को मॉड्यूलर ओ.टी का उद्घाटन, जरूरतमंद मरीजों के लिए होगा सुलभ

हज़ारीबाग: सफलता की ओर बढ़ते कदम स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में जिला प्रशासन के नेक व दूरदर्शी प्रयास से एक और मील का पत्थर स्थापित हुआ है।

 डीएमएफटी मद से उपायुक्त नैंसी सहाय और उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित के कुशल नेतृत्व के बदौलत आधुनिक परिवर्तन देखने को मिल रहे है। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज,हजारीबाग के आर्थों विभाग में मॉड्यूलर ओटी निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। इस मॉड्यूलर ओटी का विधिवत् उद्घाटन 11 मार्च को कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया जाएगा। 

62.13 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित यह आधुनिक मॉड्यूलर ओ.टी के स्थापित होने से हजारीबाग के साथ साथ निकटवर्ती जिलों के जरूरतमंदों को ऑर्थो संबंधी चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा।

हजारीबाग लोस के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिके की पूजा कर शुरू किया जनसम्पर्क अभियान


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी सह हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने टिकट मिलने के बाद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिले में अपने तुफानी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत रविवार को चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शुरु किया। 

यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र भी बंधवाए। हजारीबाग लोस के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को टिकट मिलने की खुशी में उनके लिए मन्नत मांगे भाजपा हजारीबाग नगर पूर्वी मंडल के कार्यकर्ताओं ने उनके संग मिलकर यहां मां के दरबार में विशेष पूजा- अर्चना किया और उनकी जीत की कामना की।

 भाजपा नगर पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता महामंत्री राजीव सिंह, महामंत्री अजय प्रजापति, उपाध्यक्ष रिंकू वर्मा, उपाध्यक्ष विजय चौधरी, नगर मंत्री शिवकुमार प्रजापति, अरुण कुमार, सुधीर कुमार, बाबू सिंह, महेंद्र मेहता, उमेश प्रजापति, मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग साथ रहें ।

मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग लोकसभा के सह संयोजक रनणजय कुमार उर्फ़ कुंटु बाबू, रामगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, खिरोधर साहू, समाजसेवी विजय जायसवाल, युवा नेता राजीव जायसवाल, जिला मंत्री बसुद तीवारी, दिलीप सिंह जी आईटी सेल प्रभारी धीरज साहू , जिला मीडिया प्रभारी भीम सेन चौहान ,बृजेश पाठक, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव, बरलंगा

मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, महेंद्र महतो, युवा मोर्चा महामंत्री मनसू बेदिया, बबली सिंह, राहुल पासवान, मुकेश कुमार, हजारीबाग के भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद, अधिवक्ता सुनील पांडेय, मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारीयों को लेकर बीएलओ/ सुपरवाइजर के साथ बैठक

हज़ारीबाग: आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 के तैयारियों को लेकर पुराना सूचना भवन में शनिवार को बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई। सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। 

बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी बीएलओ व सुपरवाइजर से अपने-अपने मतदान केन्द्रों में एएमएफ यानी न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस बार मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा बुनियादी सुविधाओं को लेकर अत्यंत गंभीर है। कोई भी मतदाता को असुविधा न हो इसके लिए सभी बुनियादी सुविधाओं को क्रियाशील व सुलभ करने के निर्देश प्राप्त है। दिव्यांग तथा वृद्ध वोटरों के लिए मतदान केंद्र में रैंप होना महत्वपूर्ण बताया,उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र को हवादार रखने तथा पानी, शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि बीएलओ/सुपरवाइजर मतदान केंद्र को आकर्षित बनाने के लिए महिलाएं रंगोली से सजा सकती हैं। 

इस बैठक में उन्होंने अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को सुपरवाइजर के द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करने को कहा तथा #IamVerifiedVoter कैंपेन के लिए गंभीरता पूर्वक घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करने का निर्देश दिया। स्वीप एक्टिविटी की चर्चा करते हुए आम जनमानस को मतदान की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को अपने स्तर से आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक, मेहंदी,इलेक्शन की थीम पर आधारित रंगोली के आधार पर एथिकल वोटिंग पर कार्य करने को कहा।

इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,सहायक नगर आयुक्त, सभी बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित थे।

हजारीबाग के बीजेपी लोस प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी, कटकमदाग और पदमा क्षेत्र के 30 गांवों का किया तुफानी दौरा

हजारीबाग के बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शनिवार को कटकमसांडी, कटकमदाग और पदमा प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों के करीब 30 गांवों का किया तुफानी दौरा किया और बीजेपी और अपने पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। 

इस दौरान हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग और कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में करीब 14 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया और क्षेत्र के कई आयोजनों में भी शामिल हुए। सभी जगहों पर लोगों ने लोगों ने अपना जताया। 

मौके पर कटकमदाग प्रखंड में मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, विधायक प्रतिनिधि इंद्रनाथ कुशवाहा, जिला महामंत्री भाजयुमो आशीष कुमार गुप्ता, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार यादव विधायक प्रतिनिधि लीलावती देवी संध्या देवी शंभूगोप, पीयूष राणा, प्रेमजीत शर्मा, विकासयादव,सुनीलमालकार, धीरज राणा, आशीष कुमार, हुलास कुशवाह, मनीष कुमार, सागर कुशवाह, बिनोद कुशवाहा, उदो गोप,महेन्द्र प्रशाद, सुरेंदर गुप्ता, कमल साव,सुनील यादव,बसंत यादव,राजेन्द्र ठाकुर, मनीष कुमार, सिद्धार्थ कुमार,दीपक कुमार पंडित,विजय गिरी,रोहन साव, जगन्नाथ प्रसाद, कैलाश प्रसाद, राजू साव, अर्जुन मिस्त्री, सुरेश साव, नवल प्रसाद, वासुदेव प्रसाद, सपना देवी रीना राय भट्ट, कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशीरी राणा, सदर विधानसभा प्रतिनिधी दिनेश सिंह राठौर,कटकमसांडी पश्चिम मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव,कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन प्रसाद मेहता,कटकमसांडी प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदनी, गदोखर पंचायत के मुखिया नारायण साव,कंचनपुर पंचायत के मुखिया अशोक राणा, कंडसार पंचायत के मुखिया वीना देवी ,मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार मेहता, पबरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत रजक, डांड पंचायत के पूर्व मुखिया मथूरा प्रसाद मेहता, महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुनीता यादव,साहपुर , ढौठ़वा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सोहर राणा, आराभुषाई मुखिया आदित्य दांगी,महा मंत्री राकेश सिंह, युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक मेहता ,लुपुंग के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रवि,महामंत्री अरविंद यादव, रेबर पंचायत के मुखिया कलावती देवी ,मुखिया प्रतिनिधी हलधर यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रमोध यादव, पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, प्रकाश यादव, विजय दांगी,बाझा पंचायत के पूर्व मुखिया लीलो सिंह भोक्ता, साहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेम प्रसाद, दुर्जय प्रसाद,महामंत्री अरविंद यादव, कटकमसांडी भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता महाबीर सिंह, रामू राम, प्रयाग पासवान ,दुर्जय प्रसाद,कपिल दांगी,बिजुल देवी,घनश्याम यादव, प्रकाश कुशवाहा,सचिन मेहता,विकाश मेहता,सरयू सिंह,मनोज पांडेय,अमित सिंह,सोनू सिंह,चिंतन शर्मा,दीपक यादव, सुबाश यादव,कपिल दांगी,पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, प्रकाश यादव, विजय दांगी,सुभाष यादव, दीपक यादव, समुन्दर प्रसाद , सहदेव यादव, , प्रकाश यादव, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, कैलश अनुराग मित्तल उर्फ सीकू, रंजीत राणा, बलदेव प्रजापति, खिरोधर यादव, सुभाष दांगी ,उदय मेहता,संदीप मुंडा, दिनेशर यादव, बैजनाथ यादव, शंकर यादव और पदमा क्षेत्र में दर्जनों भाजपा नेता और समर्थक मौजूद रहे ।