हजारीबाग सदर विधानसभा के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत डांड़ पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का हुआ आयोजन
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत डांड़ पंचायत के पिछड़े गांव पबरा में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन हुआ।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा थे। उन्होंने मैच समारोह में अपने संबोधन में और क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति काफी उर्जा भरा। श्री अजमेरा को युवाओं के साथ मैच देखने के दौरान उन्हें अपनी पुरानी यादें ताजा हुई और उन्होंने भी दो ओवर का मैच खेला।
वे स्थानीय युवाओं के साथ खेल के मैदान में उतरकर युवाओं में काफी ऊर्जा भरा और उनका हौसला बढ़ाया। समाजसेवी श्री अजमेरा जैसे ही मैदान में उतरे युवा खिलाड़ियों का जोश काफी हाई हो गया। उनके खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और युवा खिलाड़ियों के साथ अजमेरा ने बल्ला पड़कर दो ओवर की बैटिंग भी की। स्थानीय युवाओं व खिलाड़ियों के बेहतर खेल प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्होंने हौसला अफजाई भी की।
उन्होंने स्थानीय युवाओं को इस बात को लेकर भी आस्वस्त किया कि आप हर तरह के खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें आपके सहयोग में हम हर वक्त तत्पर हैं। हर्ष अजमेरा के साथ सूरज दीक्षित, धीरज जैन, हनी सिंह आदि भी थे।
समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने अपने संबोधन में युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इसको गुमला के रॉबिन मिंज ने साबित कर दिया है। रॉबिन मिंज से हर एक ग्रामीण युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। कहा जिस तरह गुमला के रॉबिन मिंज ने अपने आप को आईपीएल में साबित कर झारखंड का नाम रोशन किया। उसी तरह एक दिन हजारीबाग के भी युवा बढ़ चढकर अपने हर खेलकूद के क्षेत्र में जिला, राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे।
मौके पर जिला परिषद सदस्य विजय सिंह भोक्ता, डांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद, शाहपुर मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव सुमेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
Mar 10 2024, 21:00