/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सराइकेला :महा शिवरात्रि देखते बामनी नदी से कलश यात्रा 108 युवती द्वारा आदरडीह शिवालय पहुंचे। saraikela
सराइकेला :महा शिवरात्रि देखते बामनी नदी से कलश यात्रा 108 युवती द्वारा आदरडीह शिवालय पहुंचे।

सरायकेला : महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत आदरडीह गांव में श्री श्री 108 शिव परिवार वार्षिक उत्सव लघु रुद्र महायज्ञ ।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष महायज्ञ अनुष्ठान का 2 दिवसीय आयोजन किया गया। आज कलश यात्रा बामनी नदी से 108 युवती महिलाए द्वारा शिव मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया। 8 मार्च को बेदी पूजन सह दोपहर 2बजे से नगर भ्रमण सहित शाम को प्रवचन साथ ही शिव पार्वती का विवाह ,9 मार्च को बेदी पूजन का पूर्ण आहुति एवं महा आरती सहित भंडारा का आयोजन रखा गया।

वनारस से आए पंडित ,श्री गुरुदेव प्रवील मिश्र ,अविनाश पांडे, एवं

अमरकांत डूबे द्वारा आपने मधुर शुर से प्रवचन सुनाएंगे इस अवसर पर प्रवचन सुनने के लिए आदर्डीह पंचायत के साथ दूरदराज के श्रद्धालु पहुंचेंगे। कलश यात्रा में शिव भक्त तपन कुमार मंडल, सचिन गोप, शिशुपाल ,शक्ति मण्डल,बिनोद मंडल सहित सेकोडो ग्रामीण उपस्थित थे।

पुरनाडीह बाबा मंदिर प्रांगण में श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ सम्पन्न

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सिंगाती गांव स्थित पुरनाडीह बाबा मंदिर प्रांगण में श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ गुरुवार को संपन्न हो गया.

गुरुवार को ब्राह्मण व वैष्णव सेवा के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था. सिंगाती के ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ में प्रतिदिन दूर-दराज से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए.

दूर-दराज के श्रद्धालु महायज्ञ स्थल पर पहुंचकर यज्ञ में शामिल हुए और रामकथा का श्रवण किए. कथा के बीच आकर्षक झांकियों से श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे थे. महायज्ञ के लिए 26 फरवरी को कलश यात्रा निकाली गई थी. कलश स्थापना के बाद 27 फरवरी से श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ शुरू हुआ था. इस दौरान सिंगाती और आसपास का समूचा क्षेत्र भक्तिमय रहा.

सजा था श्रीराम का भव्य दरबार

महायज्ञ स्थल पर श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी सजाई गई थी. इसके साथ ही राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती समेत अन्य कई देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई थी. प्रतिदिन सुबह श्रद्धालु प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना किए. इसके अलावा प्रतिदिन महायज्ञ स्थल पर हवन-पूजन किया गया. गुरुवार को हवन-पूजन के बाद कलश विसर्जन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

महायज्ञ के आयोजक जयदेव साहू ने बताया कि विश्व शांति, राष्ट शांति, प्रदेश और क्षेत्र के कल्याण हेतु श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि महायज्ञ में व्यास आसन पर पंडित तारापद हाजरा आसीन थे. श्रीराम दरबार में पुजारी मनोज पाठक व बादल चक्रवर्ती थे. महायज्ञ के दौरान कई विख्यात कथा वाचकों ने राम कथा सुनाए.

आज सरायकेला आएंगे मुख्यमंत्री, विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन


सरायकेला :मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गुरुवार को बालीगुमा में मेघा डेयरी प्लांट का दोपहर दो बजे शिलान्यास कर रहे हैं. इससे पहले उनका हेलिकॉप्टर सोनारी हवाई अड्डा पर उतरा, यहां से वे सड़क मार्ग से बालीगुमा गए.

इसके बाद बालीगुमा तिलका माझी स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे और पौने तीन बजे सोनारी हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित नुवागढ़ हेलीपैड मैदान में 3:20 बजे उतरेंगे. यहां से 3:25 बजे गम्हरिया स्थित गंजिया बराज के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां 3:30 बजे जिले की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

क्या है एकादशी व्रत की महिमा, जानें एकादशी की कथा और महत्व

साल के हर मास की कृष्ण और शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी कहते हैं। एकादशी संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘ग्यारह’। प्रत्येक महीने में एकादशी दो बार आती है। एक शुक्ल पक्ष में और दूसरी कृष्ण पक्ष में। पूर्णिमा के बाद आने वाली एकादशी को कृष्ण पक्ष की एकादशी और अमावस्या के बाद आने वाली एकादशी को शुक्ल पक्ष की एकादशी कहा जाता है। प्रत्येक पक्ष की एकादशी का अपना अलग महत्व है।

एकादशी का महत्व

पुराणों के अनुसार एकादशी को ‘हरी दिन’ और ‘हरी वासर’ के नाम से भी जाना जाता है, इस व्रत को वैष्णव और गैर-वैष्णव दोनों ही समुदायों द्वारा मनाया जाता है. एकादशी व्रत हवन, यज्ञ , वैदिक कर्म-कांड आदि से भी अधिक फल देता है, इस व्रत को रखने की एक मान्यता यह भी है कि इससे पूर्वज या पितरों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है। स्कन्द पुराण में भी एकादशी व्रत के महत्व के बारे में बताया गया है, जो भी व्यक्ति इस व्रत को रखता है उनके लिए एकादशी के दिन गेहूं, मसाले और सब्जियां आदि का सेवन वर्जित होता है। भक्त एकादशी व्रत की तैयारी एक दिन पहले यानि कि दशमी से ही शुरू कर देते हैं। दशमी के दिन श्रद्धालु सुबह जल्दी उठकर स्नान करते हैं और इस दिन वे बिना नमक का भोजन ग्रहण करते हैं।

एकादशी व्रत का नियम

एकादशी व्रत करने का नियम बहुत ही सख्त होता है, जिसमें व्रत करने वाले को एकादशी तिथि के पहले सूर्यास्त से लेकर एकादशी के अगले सूर्योदय तक उपवास रखना पड़ता है। यह व्रत किसी भी लिंग या किसी भी आयु का व्यक्ति स्वेच्छा से रख सकता है। एकादशी व्रत करने की चाह रखने वाले लोगों को दशमी तिथि के दिन से कुछ जरूरी नियमों का पालन करना जरूरी बतया गया है। दशमी के दिन से ही श्रद्धालुओं को मांस-मछली, प्याज, दाल (मसूर की) और शहद जैसे खाद्य-पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। रात के समय भोग-विलास से दूर रहते हुए, पूर्ण रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। एकादशी के दिन सुबह दांत साफ़ करने के लिए लकड़ी का दातून इस्तेमाल न करें, इसकी जगह आप नींबू, जामुन या फिर आम के पत्तों को लेकर चबा लें और अपनी उंगली से कंठ को साफ कर लें।

एकादशी का भोजन

शास्त्रों के अनुसार श्रद्धालु एकादशी के दिन आप इन वस्तुओं और मसालों का प्रयोग अपने व्रत के भोजन में कर सकते हैं। ताजे फल, मेवे, चीनी, कुट्टू, नारियल, जैतून, दूध, अदरक, काली मिर्च, सेंधा नमक, आलू, साबूदाना, शकरकंद आदि। एकादशी व्रत का भोजन सात्विक होना चाहिए। कुछ व्यक्ति यह व्रत बिना पानी पिए संपन्न करते हैं, जिसे निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है।

एकादशी को क्या न करें?

एकादशी तिथि को वृक्ष से पत्ते न तोड़ें।

बाल नहीं कटवाएं।

कम से कम बोलने की कोशिश करें. इस दिन किसी का अपमान न करें।

एकादशी के दिन चावल का सेवन भी वर्जित होता है।

किसी का दिया हुआ अन्न आदि न खाएं।

मन में किसी प्रकार का विकार न आने दें।

एकादशी व्रत की कथा

साल में कुल 24 एकादशी तिथियां आती है। हर माह में दो बार एकादशी तिथि का व्रत किया जाता है। हर व्रत के पीछे कोई न कोई धार्मिक वजह या कथा छुपी होती है। एकादशी व्रत मनाने के पीछे भी कई कहानियां है। एकादशी व्रत कथा को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। एकादशी प्रत्येक महीने में दो बार आती है, जिन्हें हम अलग-अलग नामों से जानते हैं। एकादशी व्रत के दिन उससे जुड़ी व्रत कथा सुनना अनिवार्य होता है। शास्त्रों के अनुसार बिना एकादशी व्रत कथा सुने व्यक्ति का उपवास पूरा नहीं होता है।

सरायकेला: चौड़ा में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के खिलाफ निकली न्याय मार्च


  

सरायकेला : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे राज्यव्यापी न्याय मार्च कार्यक्रम के तहत बुधवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा गांव में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के नेतृत्व में न्याय मार्च का शुभारंभ किया गया। 

इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार होश में आओ, केंद्र की तानाशाही नही चलेगी, जब-जब मोदी डरता है,ईडी-ईडी करता है, जेल का फटाक टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा जैसे कई नारे लगाए। वहीं न्याय मार्च कार्यक्रम के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार और ईडी के द्वारा गलत तरीक़े से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाने का आरोप लगाया। 

वहीं इस दौरान ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने कहा कि कहा कि झामुमो अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने एक सुनहरे झारखंड का सपना देखा था, लेकिन केंद्र सरकार की एजेंसियों ने हेमंत सोरेन को जेल में डाल कर राज्य के विकास के सपने को चकनाचूर कर दिया। वहीं उन्होंने का जनता सब देख रही हैं,जनता न्याय करना जानती है।

 न्याय मार्च कार्यक्रम में झामुमो कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, प्रखंड सचिव नवकिशोर हांसदा, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, चैतन महतो,अंसार अली,युधिष्ठिर माझी,हेमंत सिंह सरदार, निसार अहमद,कृतिवास महतो,अरुण महतो,रामु महतो समेत दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता एवं स्थानीय महिला एवं पुरुष शामिल थे।

सरायकेला : 07 मार्च को गंजीय बराज गम्हरिया मे माननीय मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियो का उपायुक्त ने लिया जायजा


सरायकेला : 07 मार्च को गंजिया बराज गम्हरिया में प्रस्तावित शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम मे माननीय मुख्यमंत्री के आवागमन, पार्किंग, यातायात परिचालन, कार्यक्रम स्थल पर लाभुकों की बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था आदी का जायजा ले सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करनें के निर्देश दिए।

निरक्षण क्रम मे उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक नें कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतू प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीयों को ब्रिफ कर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उपायुक्त नें सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचनें तथा कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। वही पुलिस अधीक्षक नें सुरक्षा व्यवस्था, यातायात परिचलन आदी को लेकर बिंदुवार चर्चा कर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल को आम लोगो के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करते हुए शांतिपूर्ण वतावरण मे कार्यक्रम सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

मौक़े पर उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला एवं अन्य सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियन्ता एवं अन्य उपस्थित रहें।

विभिन्न क्षेत्र मे बेहतर कार्य हेतू 18-18 आंगनवाड़ी सेविका सहायिका को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया


सरायकेला : उत्कलमणी गोप बंधु दास आदर्श टाउनहाल सरायकेला मे जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त के अध्यक्षता मे मुख्यमंत्री वृद्धवस्था पेंशन योजना (50-60वर्ष) के लाभुकों का प्रथम किस्त का भुगतान एवं आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बातरियार, सरायकेला विधायक प्रतिनिधि श्री सानंद आचार्य, जिला परिषद उपाध्यक्ष के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम मे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके तत्पश्चातय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर नें कार्यक्रम के उदेश्य तथा योजनाओं के सम्बन्धित मे विस्तृत जानकारी दी गई। इसके तत्पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरायकेला विधायक प्रतिनिधि श्री सानंद आचार्य नें कहा कि राज्य सरकार महिलाओ के उत्थान,उन्हें शशक्त बनाने, उनके आय मे वृद्धि तथा किशोरियों के उच्य शिक्षा मे सहयोग प्रदान करने को लेकर विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। 

उन्होंने कहा कि आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे आज विधवा पुनर्विवाह योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है साथ हीं सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी वर्ग के महिलाओ (50-60 वर्ष) को पहली किस्त की राशि का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत राज्य के विधवा बहनो को 2 दो लाख रूपए का लाभ प्रदान किया जायेगा ताकि एक बार पुनः नए जीवन की शुरुआत कर समाज के मुख्य धारा मे आकर वह अपने परिवार एवं समाज के विकास मे अपना सहयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार किशोरियों के उच्य शिक्षा तथा विवाह मे सहयोग हेतू विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है ताकि वह सशक्त हो सके अपने परिवार पर बोझ ना बनकर समाज के विकास मे सहायक बन सकें। अपने सम्बोधन मे उन्होंने कहा कि आप सभी अपने योग्य योजनाओं का लाभ जरूर ले ओर अपने आस पास के अन्य योग्य लाभुकों को भी प्रेरित करें। 

वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष नें राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के उठान हेतू संचालित योजनाओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि सर्जन पेशंन योजना के तहत (50-60 वर्ष) महिलाओ को पेशंन योजना का लाभ मिलेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओ के स्थिति मे सुधार आएगी, उन्होंने कहा कि सरकार आज विधवा पुनरविवाह योजना का शुभारम्भ कर रही है इस योजना से समारे समाज की विधवा दीदियों को एक नए जीवन के शुभारम्भ का मौका मिलेगा, उन्होंने कहा की सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान, सावित्री बै फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत विभिन्न योजना के लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया गया

कार्यक्रम मे सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत (50 से 60 वर्ष) के 2000 लाभुकों को पहली किस्त की राशि का लाभ, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत एक लाभुक को विधवा पुनर्विवाह योजना का लाभ, 3 दिव्यांग लाभुकों के बीच ट्रासाइकिल, दो लाभुकों के बीच कन्यादान योजना, 2 लाभुकों के बीच फूल बाई किशोरी समृद्धि योजना, 2 शिशुओ का अन्नप्राशन, पांच गर्भवती महिलाओ का गोद भराई किया गया।

कार्यक्रम मे उपरोक्त के अलावा DRDA निदेशक,परियोजना निदेशक ITDA, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

चांडिल थाना के नारगाडीह में एक कार की पहिया अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रसित


सरायकेला : चांडिल थाना के नारगाडीह में दोपहर के आसपास एक कार की पहिया अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रसित हो गया। 

गाड़ी संख्या JH01FE3514 है ।जो राँची से घाटशिला जाने के क्रम में यह घटना घटी और कार में 3 यात्री सवार थे। गाड़ी पूरी तरह से छतिग्रसत होने के बाद भी बड़ी घटना होंने से टल गई और मामूली सी चोट आई है। 

मौके पर मौजूद एन एच ए आई के एंबुलेंस सेवा में कार्यरत जय प्रकाश कोड़ा तथा अखिलेश महतो ने अस्पताल ले जाने के दौरान परिवार के लोगो कहा स्वास्थ्य हूं।

वर्कर्स कॉलेज महाविद्यालय के जर्जर भवन की स्थिति को देखते हुए छात्रों ने जमकर बवाल काटा


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर के मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज महाविद्यालय के जर्जर भवन की स्थिति को देखते हुए बुधवार को छात्रों ने जमकर बवाल काटा ।

जमशेदपुर छात्रों ने अविलंब जर्जर कॉलेज भवन को तोड़कर नया भवन बनाने और अन्य सुविधा बहाल करने की मांग की, इस दौरान आजसू छात्र संगठन ने जमकर प्रदर्शन किया , छात्रों ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा , छात्र नेता हेमंत पाठक ने बताया कि कालेज प्रबंधन की ओर से उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही उनकी मांगों को विश्वविद्यालय तक पहुंचा दिया जाएगा ।

वहीं छात्र नेता हेमंत पाठक ने बताया कि यदि 24 घंटे के अंदर उनकी मांगों पर काम शुरू नहीं हुआ तो अब छात्र- छात्राएं हेलमेट पहनकर कॉलेज आएंगे , इस दौरान छात्रों ने घंटे कॉलेज गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया ।

*गुमला के पालकाेट राेड स्थित मुक्तिधाम में 20 दिनाें पहले दफन किया गया शव नामकुम से अपहृत ठेकेदार ज्ञान प्रकाश सिंह का निकला

*

राँची : गुमला के पालकाेट राेड स्थित मुक्तिधाम में 20 दिनाें पहले दफन किया गया शव नामकुम से अपहृत ठेकेदार ज्ञान प्रकाश सिंह का निकला। नामकुम पुलिस के समक्ष कब्र खाेदकर मंगलवार काे शव निकाला गया, जिसके बाद पीड़ित परिजनाें ने पहचान की। अपहृत ठेकेदार मूल रूप से पटना के बख्तियारपुर का रहने वाला था और नामकुम में रहकर ठेकेदारी करता था।

अचानक ज्ञान प्रकाश के गायब हाेने के बाद उसके भाई ओम प्रकाश ने 15 फरवरी को नामकुम थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें लापता ठेकेदार के दोस्त गुड्डू और बोलबम पर संदेह जताया था।

हालांकि प्राथमिकी दर्ज कराए जाने से पहले ही 12 फरवरी काे सिसई पुलिस ने सोंगरा जंगल से एक अज्ञात शव बरामद किया था। 72 घंटे तक शव की पहचान नहीं हुई ताे दफन कर दिया गया था। 

शव बरामद हाेने के बाद पुलिस ने जब दाेनाें संदिग्ध दाेस्तों काे हिरासत में लेकर पूछताछ की ताे उन लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। जेल जाने से पहले दाेनाें आराेपियाें ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 1.50 लाख रुपए बकाया नहीं देने से वह ज्ञान प्रकाश से नाराज था। इसी विवाद में उसकी हत्या कर दी।